देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में बुधवार को फिर थोड़ी बढ़त देखी गई. मंगलवार को 2 लाख के नीचे आए मामले आज फिर दो लाख के ऊपर पहुंच गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,08,921 मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान, 4,157 मरीजों की मौत हुई है. देश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या अब भी चिंताजनक बनी हुई है. नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले 2,71,57,795 पर पहुंच गए हैं. वहीं, 3,11,388 लोगों की अब तक वायरस की वजह से मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 2,95,955 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब रहे हैं. 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या अधिक होने से एक्टिव केस में काफी कमी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस में 91,191 की कमी आई है. देश में अब 24,95,591 एक्टिव मरीज रह गए हैं.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, उत्तराखंड में बुधवार को 2991 नए कोविड मरीज मिले जबकि 53 अन्य मरीजों की महामारी से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 321337 हो चुकी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, छत्तीसगढ़ में बुधवार को कोविड-19 के 2829 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 9,59,544 हो गई. राज्य में बुधवार को 997 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 4100 लोगों ने गृह पृथक-वास का समय पूर्ण किया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 56 और मरीजों की मौत हुई है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2603 नए मामले आए सामने जिसके बाद राज्य में एक्टवि मरीजों की संख्या 30992 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
#BiharFightsCorona
- Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 26, 2021
Update of the day.
2603 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 25thMay.
Taking total count of Active cases in Bihar to 30992.
The break up is follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/DZ6tAS6yZh
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1362 नए मामले सामने आए जबकि 34 मरीजों की मौत हासे गई. शहर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 4.60% है जबकि रिकवरी रेट 94% हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 29589 टेस्ट किए गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण से 24,105 लोग ठीक हुए और बुधवार को इस महामारी के 18,285 नये मामले सामने आये. एक बुलेटिन के अनुसार बुधवार की सुबह नौ बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 99 और लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,762 नये मामले सामने आए जिसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 5.63 लाख से अधिक हो गई है. वहीं, इस महामारी से 20 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,189 पर पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,798 नये मामले दर्ज किये गये जबकि 35,525 और लोग स्वस्थ हुए. सरकार ने बताया कि राज्य में अभी 2,48,526 लोगों का इलाज चल रहा है. उसने कहा कि राज्य में मामलों की कुल संख्या 23,94,363 पर पहुंच गई जबकि इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 21,67,596 हो गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, भारत में कोविड-19 के रोज आने वाले मामले कम हो गए हैं और अब संक्रमण दर 9.42 प्रतिशत है जबकि एक दिन में इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या लगातार 13वें दिन संक्रमित पाए जाने वाले नए मरीजों से अधिक है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश पुदुच्चेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,321 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गयी जबकि इस दौरान 27 मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी.
दिल्ली में ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू हो गया है. ड्राइव-थ्रू का मतलब यह है कि आप कार या बाइक में बैठे-बैठे वैक्सीन लगवा सकते हैं. आकाश हेल्थकेयर ने अपना ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन सेंटर शुरू किया है. यहां पर आने से पहले आपको कोविन प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. (एनडीटीवी संवाददाता)