भारत में दिल्ली समेत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में चिकित्सकीय सुविधाओं के गंभीर अभाव के बीच सोमवार को 24 घंटों में 3,52991 केस सामने आए हैं.जबकि इस अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण से 2,812 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. इस बीच, केंद्र सरकार ने तरल ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी और उत्पादन इकाइयों को उत्पादन बढ़ाने और चिकित्सा इस्तेमाल के लिए इसे सरकार को उपलब्ध कराने को कहा. सरकार ने कहा कि 551 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आपदा प्रबंधन कानून में निहित अधिकार का प्रयोग करते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल गैर चिकित्सा उद्देश्य के लिए नहीं किया जाए और सभी उत्पादन इकाइयां तरल ऑक्सीजन उत्पादन की अधिकतम क्षमता का प्रयोग करे एवं उसे सरकारों को चिकित्सा उपयोग के लिए उपलब्ध कराएं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया और अगले आदेश तक जारी रहेगा.
भल्ला ने निर्देश दिया कि तरल ऑक्सीजन के भंडार को तत्काल चिकित्सा उपयोग के लिए सरकार को मुहैया कराया जाए और किसी भी उद्योग को इस संबंध में छूट नहीं होगी. अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 से 136 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं जिनमें कई अधिकारी, निरीक्षक, उप- निरीक्षक तथा कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल शामिल हैं. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि ये कर्मी सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा, कई थानाध्यक्ष, कई पुलिस निरीक्षक, उप- निरीक्षक, कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल हैं.
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार से कोरोना टेस्ट सेंटर बढ़ाने के लिए कहा है. HC ने इसके साथ ही हाईकोर्ट ने RT PCR टेस्टिंग के इन्फ्राट्रक्चर को अपग्रेड करने के निर्देश भी दिए हैं.
दिल्ली में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. एएनआई के अनुसार, बाहर निकले लोगों का पुलिसकर्मी आईडी चेक कर रहे हैं.
Delhi: Police personnel check IDs of people as they commute amid the statewide lockdown due to #COVID19 pandemic. The lockdown has been extended for a week, till May 3rd at 5 am. Visuals from Connaught Place. pic.twitter.com/Wku4FGARDY
- ANI (@ANI) April 26, 2021
Uttarakhand: Curfew imposed in Kotdwar and Swargashram areas of Pauri Garhwal district from 26th April to 3rd May, in the wake of rise in #COVID19 cases.
- ANI (@ANI) April 26, 2021