विज्ञापन
4 years ago

भारत में दिल्ली समेत कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में चिकित्सकीय सुविधाओं के गंभीर अभाव के बीच सोमवार को 24 घंटों में 3,52991 केस सामने आए हैं.जबकि इस अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण से 2,812 लोगों को जान गंवानी पड़ी है. इस बीच, केंद्र सरकार ने तरल ऑक्सीजन के गैर चिकित्सकीय उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी और उत्पादन इकाइयों को उत्पादन बढ़ाने और चिकित्सा इस्तेमाल के लिए इसे सरकार को उपलब्ध कराने को कहा. सरकार ने कहा कि 551 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आपदा प्रबंधन कानून में निहित अधिकार का प्रयोग करते हुए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश दिया है कि वे सुनिश्चित करें कि तरल ऑक्सीजन का इस्तेमाल गैर चिकित्सा उद्देश्य के लिए नहीं किया जाए और सभी उत्पादन इकाइयां तरल ऑक्सीजन उत्पादन की अधिकतम क्षमता का प्रयोग करे एवं उसे सरकारों को चिकित्सा उपयोग के लिए उपलब्ध कराएं. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया और अगले आदेश तक जारी रहेगा.

भल्ला ने निर्देश दिया कि तरल ऑक्सीजन के भंडार को तत्काल चिकित्सा उपयोग के लिए सरकार को मुहैया कराया जाए और किसी भी उद्योग को इस संबंध में छूट नहीं होगी. अस्पतालों में ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात राहत कोष (पीएम केयर्स) से देश के विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य केंद्रों में 551 पीएसए (प्रेशर स्विंग ऐड्सॉर्प्शन) चिकित्सीय ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों की स्थापना की जाएगी.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र में सोमवार को थोड़ी राहत के बीच कोरोना वायरस संक्रमण के 48,700 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में अब तक इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 43,43,727 तक पहुंच गई.
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 249 मरीजों की मौत, 33574 नए मामले आये सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 249 मरीजों की मौत हो गई तथा 33574 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 249 लोगों की मौत हो गई.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 12,686 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,686 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 5,11,990 पहुंच गयी. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 88 और मरीजों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वालों की संख्या 5,221 हो गयी है.

पंजाब सरकार ने राज्य में सप्ताहांत लॉकडाउन का आदेश दिया, रात का कर्फ्यू दो घंटे बढ़ाया
पंजाब सरकार ने सोमवार को सप्ताहांत लॉगडाउन लगाने का आदेश दिया और कोरोना वायरस मामलों में वृद्धि से निपटने के लिए रात के कर्फ्यू की अवधि दो घंटे बढ़ा दी. राज्य सरकार ने साथ ही दुकानें शाम पांच बजे तक बंद करने का भी आदेश दिया.

हिमाचल प्रदेश दिल्ली को ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश सरकार दिल्ली के लिए ऑक्सीजन का प्रबंध करेगी क्योंकि राष्ट्रीय राजधानी कोविड-19 मरीजों के लिए जीवन रक्षक गैस की किल्लत का सामना कर रही है.
एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के आग्रह पर कोविड-19 संकट के बीच राष्ट्रीय राजधानी को ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति का प्रबंध करने पर सहमत हो गए हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस के 16438 नये रोगी, 84 और मौतें
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में सोमवार को कोरोना वायरस के रिकार्ड 16,438 नये मामले सामने आये जबकि 84 और मरीजों की मौत हो गई. राज्‍य में अभी 1,46, 640 मरीज उपाचाराधीन हैं. राज्‍य में इस घातक वायरस से अब तक संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,30,875 हो गई है जबकि इस अब तक कुल 3685 मरीजों की जान जा चुकी है
अंडमान में कोविड-19 के 51 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 5665 हुई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कोरोना वायरस संक्रमण के 51 नए मामले आए हैं. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नए मामलों के साथ केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 5,665 हो गयी है.
गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 से 136 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर में कोविड-19 से 136 पुलिसकर्मी संक्रमित हो गए हैं जिनमें कई अधिकारी, निरीक्षक, उप- निरीक्षक तथा कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल शामिल हैं. पुलिस उपायुक्त मुख्यालय/ लाइन मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि ये कर्मी सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा, कई थानाध्यक्ष, कई पुलिस निरीक्षक, उप- निरीक्षक, कांस्टेबल एवं हेड कांस्टेबल हैं.
कर्नाटक में मंगलवार रात से 14 दिनों के लिए लॉकडाउन
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के बढ़ते मामलों को नियंत्रित करने के प्रयास के तहत कर्नाटक सरकार ने मंगलवार की रात से राज्य भर में 14 दिनों के लिए 'लॉकडाउन' लगाने की घोषणा सोमवार को की. राज्य मंत्रिमंडल ने 18 से 45 साल आयु वर्ग के लोगों को सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 का टीका नि:शुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है.
दुबई से मंगाए गए ऑक्सीजन वाहक टैंकर : गृह मंत्रालय
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, देश में चिकित्सीय ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के बीच ऑक्सीजन के परिवहन के लिए दुबई से दो टैंकर मंगाए गए हैं. इससे पहले, शनिवार को सिंगापुर से ऑक्सीजन लाने और ले जाने के लिए चार क्रायोजेनिक (कम तापमान बनाए रखने में सक्षम) टैंकर मंगाए गए थे. गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने ट्वीट किया, 'भारतीय वायु सेना का सी-17 विमान आज दुबई पहुंचा जो कोविड-19 की मौजूदा लहर में ऑक्सीजन उपलब्धतता बढ़ाने के प्रयासों के तहत ऑक्सीजन के परविहन के लिए जरूरी और खाली टैंकरों को लेकर आएगा. गृह मंत्रालय प्रयासों में समन्वय कर रहा है.'
कर्नाटक में मंगलवार से 14 दिन का कर्फ्यू लागू होगा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कर्नाटक सरकार ने राज्य में 14 दिनों का कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. यह कर्फ्यू कल यानी मंगलवार से प्रभावी होगा. कर्नाटक में एक दिन में 34,000 से ज्यादा नए मामले मामले दर्ज किए गए हैं. इससे प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं. 
दिल्‍ली में 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को मुफ्त मिलेगी वैक्‍सीन : केजरीवाल
दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगो को मुफ्त वैक्सीन दी जाएगी.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी है.
HC का दिल्‍ली सरकार को निर्देश, 'कोरोना टेस्‍ट सेंटर की संख्‍या बढ़ाएं'
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्‍ली सरकार से कोरोना टेस्ट सेंटर बढ़ाने के लिए कहा है. HC ने इसके साथ ही हाईकोर्ट ने RT PCR  टेस्टिंग के इन्फ्राट्रक्चर को अपग्रेड करने के निर्देश भी दिए हैं. 
सिक्किम में सभी शैक्षणिक संस्‍थानों को बंद किया गया
सिक्किम सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्णय लिया है. एजेंसी की खबर के अनुसार, शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सभी शैक्षणिक संस्थान 31 मई, 2021 तक बंद रहेंगे. कोरोना से बचाव के लिए यह निर्देश दिया गया है. 
दिल्‍ली में भी लॉकडाउन को लेकर सख्‍ती
दिल्‍ली में लॉकडाउन का सख्‍ती से पालन कराया जा रहा है. एएनआई के अनुसार, बाहर निकले लोगों का पुलिसकर्मी आईडी चेक कर रहे हैं.

केंद्र का राज्‍यों का निर्देश-नाइट कर्फ्यू, पाबंदियों पर सख्‍ती से अमल करें
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के रिकॉर्ड मामलों में बीच केंद्र ने राज्यों को कोविड नियमों का सख्त से पालन करने का निर्देश दिया है. NDTV के रिपोर्टर परिमल कुमार के अनुसार, केंद्र ने चेताया है कि नियमों का सख्ती से पालन नहीं करने पर मौजूदा संसाधन नाकाफी साबित होंगे. केंद्र ने राज्यों से कहा कि कोविड मैनेजमेंट और control measures को सख्ती से अमल में लाएं, नहीं तो मौजूद संसाधन बढ़ते मामलों के बीच नाकाफी साबित होंगे. 
भारत में 24 घंटों में साढ़े तीन लाख से ज्‍यादा नए केस
कोरोना के नए मामलों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के आंकड़े को पार कर गया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार,  पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 3,52991 केस सामने आए हैं.जबकि इस अवधि में कोरोनावायरस संक्रमण से 2,812 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.लगातार पांचवां दिन देश में तीन लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. 
अमेरिका ने कहा, 'हम मदद के लिए प्रतिबद्ध'
न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना की दूसरी लहर से जूझते भारत के साथ अपनापन दिखाते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारत की सहायता करने को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने आधिकारिक ट्विटर संदेश में कहा, "महामारी के शुरुआती दौर में जब हमारे अस्पताल दबाव में थे, भारत ने उस वक्त जिस तरह सहायता भेजी थी, उसी तरह ज़रूरत के समय भारत की मदद करने के लिए हम कटिबद्ध हैं..."
पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार और स्‍वर्गाश्रम में कर्फ्यू लगाया गया
न्‍यूज एजेंसी ANI के अनुसार, उत्‍तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार और स्‍वर्गाश्रम में 26 अप्रैल से कर्फ्यू लगाने का फैसला किया गया है. कोरोना मामलों में बढ़ोत्‍तरी के चलते ऐसा किया गया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: