विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus Updates: भारत में कोविड-19 के 26,115 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,04,534 हो गई, वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,09,575 रह गई है, जो 184 दिन बाद सबसे कम है. संक्रमण से 252 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,45,385 हो गई. देश में अभी 3,09,575 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.92 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 8,606 कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.75 प्रतिशत है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 3,131 नये मामले, 70 मरीजों की मौत
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,131 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 65,27,629 हो गयी जबकि 70 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,38,616 तक पहुंच गई है.
तेलंगाना में कोविड-19 के 244 नये मामले, एक और मरीज की मौत
तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 244 नये मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 6,63,906 हो गई.  राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,907 हो गई
ब्रिटेन ने बहुस्वरूप कोविड टीका बूस्टर का परीक्षण शुरू किया
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ब्रिटेन ने 60 साल से अधिक आयु के लोगों के बीच बहुस्वरूपीय कोविड-19 टीका बूस्टर के पहले चरण का परीक्षण शुरू किया है. अमेरिकी दवा कंपनी ग्रिटस्टोन ने मैनचेस्टर विश्वविद्यालय और मैनचेस्टर विश्वविद्यालय एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट के सहयोग से जीआरटी-आर910 से जुड़े इस परीक्षण को शुरू किया है. यह पहली पीढ़ी कोविड-19 टीकों की प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया को बढ़ावा देने के लिए दवा की क्षमता का पता लगाएगा.
ओडिशा में संक्रमण के 462 नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 462 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 10,21,216 हो गयी है. राज्य में खुर्दा जिला संक्रमण के मामले में शीर्ष पर है और आज सामने आए नए मामलों में से 43 फीसदी यहीं के हैं.

दिल्ली में लगातार चौथे दिन एक भी मौत नहीं
दिल्ली में कोरोना से लगातार चौथे दिन नहीं हुई एक भी मौत. पिछले 24 घंटे में 39 नए केस दर्ज.
पुडुचेरी में 101 नए कोविड मामले हुए दर्ज
पुडुचेरी ने मंगलवार सुबह 10 बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान 101 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए, जिससे कुल सकारात्मकता 1,25,618 हो गई. 5461 नमूनों की जांच के अंत में पहचाने गए ताजा मामले पुडुचेरी 58, कराईकल 34, यनम एक और माहे 8 में फैले हुए थे.  सक्रिय मामले 922 थे, जिनमें से 142 का अस्पतालों में इलाज चल रहा था और शेष 780 होम आइसोलेशन में थे.
देश में कुल टीकाकरण 81.85 करोड़ डोज रहा
देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में कोविड रोधी वैक्सीन की 96,46,778 खुराकें लोगों को दी गई हैं जबकि कुल टीकाकरण  81.85 करोड़ डोज रहा.


कोरोना से ठीक हुए मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 34,469 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं जबकि अब तक देश में कुल 3,27,49,574 लोग घातक बीमारी को मात दे चुके हैं.

देश में मौजूदा समय में कोरोना के एक्टिव केस
नए मामलों के मुकाबले रोजाना ठीक होने वाले मरीजों की संख्य़ा अधिक रही, जिससे एक्टिव केस में कमी आई है. देश में मौजूदा समय में 3,09,575 एक्टिव केस हैं. यह आंकड़ा 184 दिनों में सबसे कम है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.75 प्रतिशत पर है. यह मार्च 2020 के बाद सर्वाधिक है.

देश में कोरोना से मौत

बीते 24 घंटे में कोरोना से 252 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब तक कुल 4,45,385 लोग वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.
कोविड-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,115 केस आए सामने
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों से कमी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 26,115 केस आए सामने आए हैं, जो सोमवार की तुलना में कम है. सोमवार को 30 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट हुए थे.

इसी के साथ एक्टिव केस का आंकड़ा भी तेजी से घटा है. मौजूदा समय में एक्टिव केस, कुल मामलों के एक प्रतिशत से कम है. यह 0.92 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है.
हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले
हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 234 नए कोविड ​​​​-19 मामले और तीन  कोविड ​​​​से संबंधित मौतें दर्ज की गई हैं, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को सूचित किया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोविड ​​​​-19 मामलों की संचयी संख्या 2,17,140 हो गई है, जबकि संक्रमण के 1,616 सक्रिय मामले हैं.

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 81.73 करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई

देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके (covid-19 vaccine) की कुल 81.73 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है और सोमवार को 94 लाख से ज्यादा खुराक दी गई. कोविन पोर्टल से प्राप्त आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई. अब तक दी गई 81,73,95,763 खुराक में से 64.8 प्रतिशत लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गई और 22.2 प्रतिशत लोगों को दूसरी खुराक दी गई. भारत में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्मदिन के अवसर पर टीके की ढाई करोड़ से ज्यादा खुराक दी गई थी.

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 2583, तमिलनाडु में 1661 और कर्नाटक में 677 नये मामले सामने आये
महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,583, तमिलनाडु में 1661, कर्नाटक में 677 जबकि हरियाणा में 13 नये मामले सामने आये . संबंधित राज्यों के स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी . महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नौ फरवरी के बाद से सबसे कम मामले सामने आये. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में सोमवार को 2583 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो गयी .अधिकारी ने बताया कि नये मामलों के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों और मृतकों की संख्या क्रमश: 65,24,498 और 1,38,546 पर पहुंच गयी है . प्रदेश में अब तक 63,40,723 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 41,672 है .इसी प्रकार, तमिलनाडु सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1661 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से 23 लोगों की मौत हो गयी .  अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों और मरने वालों की संख्या बढ़ कर क्रमश: 26,47,041 और 35,360 हो गई है .
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 38 नए मामले
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 38 और लोगों के संक्रमित होने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,05,094 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए हैं. इनमें रायपुर से तीन, दुर्ग से आठ, बेमेतरा से पांच, महासमुंद से एक, बिलासपुर से चार, रायगढ़ से चार, कोरबा से चार, जाजंगीर-चांपा से दो, मुंगेली से एक, कोरिया से एक, दंतेवाड़ा से तीन, कांकेर से एक और बीजापुर से एक मामला है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,094 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,234 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 297 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में 13,563 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,914 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com