भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. साथ ही एक्टिव केस भी लगातार घट रहे हैं, जो राहत की बात है. एक्टिव केस कम होकर 109 दिन के निचले स्तर पर आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 31,443 नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं बीते 24 घंटे में 2020 लोगों की मौत हुई है. MP में बैकलॉग के आंकड़े जुड़ने से एक दिन में 2,020 मौत दर्ज की गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 49,007 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,00,63,720 लोग वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से भारत में एक्टिव केस में भी कमी आई है. फिलहाल, 4,31,315 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा 109 दिन में सबसे कम है. एक्टिव केस कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,243 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,72,645 हो गई. इसके अलावा 196 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,26,220 तक पहुंच गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,97,821 हो गई. इसके अलावा पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,199 तक पहुंच गई. मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,24,305 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में मंगलवार को 365 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 55,218 हो गए, जबकि पांच और लोगों की मौत के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 918 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 767 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 6.33 लाख से अधिक हो गई, जबकि तीन और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 3,738 हो गई. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया कि खम्मम जिले में सबसे अधिक 84 मामले आए, इसके बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 77 मामले आए हैं. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,064 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,567 नए मामले सामने आए. ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान 3,034 लोग संक्रमण से उबरे हैं जबकि 18 और रोगियों की मौत हो गई है.