विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. साथ ही एक्टिव केस भी लगातार घट रहे हैं, जो राहत की बात है.  एक्टिव केस कम होकर 109 दिन के निचले स्तर पर आ गए हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 31,443 नए मामले दर्ज किए गए है. वहीं बीते 24 घंटे में 2020 लोगों की मौत हुई है. MP में बैकलॉग के आंकड़े जुड़ने से एक दिन में 2,020 मौत दर्ज की गई है. 

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान 49,007 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक कुल 3,00,63,720 लोग वायरस को मात देने में सफल रहे हैं. नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने से भारत में एक्टिव केस में भी कमी आई है. फिलहाल, 4,31,315 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है. यह आंकड़ा 109 दिन में सबसे कम है. एक्टिव केस कुल मामलों का 1.40 प्रतिशत है. 

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,243 नए मामले सामने आए, 196 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,243 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,72,645 हो गई. इसके अलावा 196 और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,26,220 तक पहुंच गई है.
पंजाब में कोविड-19 के 115 नए मामले सामने आए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, पंजाब में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 115 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,97,821 हो गई. इसके अलावा पांच और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 16,199 तक पहुंच गई. मेडिकल बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी.
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले, 113 मरीज ठीक हुए
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 31 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 8,24,305 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मेघालय ने कोविड-19 के 365 नए मामले आए, पांच और मौतें हुईं
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मेघालय में मंगलवार को 365 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 55,218 हो गए, जबकि पांच और लोगों की मौत के साथ ही पूर्वोत्तर राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 918 हो गई. एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी.

तेलंगाना में कोविड-19 के 767 नए मामले, तीन की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 767 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 6.33 लाख से अधिक हो गई, जबकि तीन और मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 3,738 हो गई. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में कहा गया कि खम्मम जिले में सबसे अधिक 84 मामले आए, इसके बाद ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में 77 मामले आए हैं. राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10,064 है.
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,567 नए मामले सामने आए, 18 रोगियों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में मंगलवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,567 नए मामले सामने आए. ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि इस दौरान 3,034 लोग संक्रमण से उबरे हैं जबकि 18 और रोगियों की मौत हो गई है.
COVID-19 India : अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 566 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के मंगलवार को 566 नए मामले सामने आए, जो राज्य में किसी एक दिन की सर्वाधिक संख्या है. इससे पहले 29 मई को सर्वाधिक 497 मामले सामने आए थे. अरुणाचल प्रदेश में संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 191 हो गई.  राज्य में अब तक संक्रमण के 40,383 मामले सामने आए हैं. फिलहाल 3,918 मरीजों का उपचार चल रहा है. (भाषा)

कोविड-19 अपडेट: लद्दाख में कोरोना के नौ नए मामले
केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोविड-19 के नौ मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,204 हो गई है. अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अभी 104 मरीजों का उपचार चल रहा है. संक्रमण से अब तक 206 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 19,894 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा) 

Coronavirus Updates: पुणे में ट्रांसजेंडर समुदाय का टीकाकरण अभियान शुरू
वंचित तबके के लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान पर काम कर रहा नागरिकों का संगठन अब महाराष्ट्र के पुणे शहर में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों तक पहुंच रहा है. समुदाय के लिए टीकाकरण अभियान से जुड़े अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि ''वैक्सऑल इनिशिएटिव'' पहल के तहत सोमवार को यहां ट्रांसजेंडर समुदाय के 169 लोगों का टीकाकरण किया गया. 

स्वयंसेवी संगठन ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों के लिए यहां के संचेती हॉस्पिटल में 12 से 15 जुलाई तक विशेष टीकाकरण केंद्र स्थापित किया है. (भाषा)

Coronavirus Updates: भारत की पहली कोविड रोगी दोबारा कोरोना से संक्रमित
भारत की पहली कोविड-19 रोगी एक बार फिर वायरस से संक्रमित पाई गई हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यहां यह जानकारी दी. त्रिशूर की डीएमओ डॉक्टर के जे रीना ने बताया, ''वह कोविड-19 की चपेट में आ गई हैं. उनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि एंटीजन रिपोर्ट में संक्रमण नहीं पाया गया. उनमें लक्षण दिखाई नहीं दिये.''

रीना ने कहा कि महिला पढ़ाई के लिये नयी दिल्ली जाने की तैयारी कर रही थी. इस दौरान उसके नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच की गई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई. डॉक्टर ने कहा कि महिला फिलहाल घर में है और ''उसकी तबीयत ठीक है.'' (भाषा)

Coronavirus Live Updates: हिल स्टेशनों, बाजारों में मास्क लगाए बिना घूमती भीड़ चिंता का विषय: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को बैठक की. प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में, मार्केट में बिना मास्क पहने, प्रोटोकॉल पर अमल किए बिना भारी भीड़ का उमड़ना चिंता का विषय है. यह ठीक नहीं है. हमारे मन में यह सवाल होना चाहिए की कोरोना की तीसरी लहर को आने से कैसे रोका जाए. इस पर ध्यान देना जरूरी है. 
'COVID के हर वैरिएंट पर रखना होगा नजर' : नॉर्थ-ईस्ट में कोरोना पर PM की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मंगलवार को बैठक की. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ जिलों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ी है. हमें सतर्क रहना होगा, लोगों को सतर्क करते रहना होगा. संक्रमण रोकने के लिए हमें माइक्रो लेवल पर और सख्त कदम उठाने होंगे. हमें कोरोना के हर वैरिएंट पर नजर रखना होगा. यह बहुरूपिया है, बार-बार अपने रूप बदल लेता है और हमारे लिए भी चुनौतियां खड़ी करता है. हमें हर वैरिएंट पर बहुत बारीकी से नजर रखनी होगी. (एनडीटीवी संवाददाता)

Coronavirus Live Updates: नासिक में 76 नए मामले सामने आए
नासिक में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 3,96,429 हो गए. वहीं, छह और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 8,437 हो गई. जिले में अभी तक कुल 3,86,348 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा) 
कोविड-19 अपडेट: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 354 केस
महाराष्ट्र के ठाणे में एक दिन में कोविड-19 के 354 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,38,135 हो गई. ये नए मामले सोमवार को सामने आए. 11 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,854 हो गई. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. (भाषा) 

कोरोना वायरस अपडेट्स: कोविड-19 से एक दिन में 2,020 मरीजों की मौत
कोविड-19 संक्रमण से एक दिन में 2020 मरीजों की मौत से देश में मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 4,10,784 हो गई. मध्य प्रदेश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के आंकड़ों का नए सिरे से मिलान करने के बाद दैनिक मृतक संख्या में यह उछाल दर्ज किया गया है. (भाषा)
COVID-19 India : कोविड सेंटर के 12 कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान ना किए जाने की शिकायत की
बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित कोविड-19 देखभाल केन्द्र के 12 संविदा कर्मचारियों ने अपनी 'प्लेसमेंट एजेंसी' के खिलाफ कथित तौर पर पिछले तीन महीनों से वेतन का भुगतान ना करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बीकेसी पुलिस थाने में कर्मचारियों द्वारा दर्ज कराई शिकायत के हवाले से बताया कि कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि 'प्लेसमेंट एजेंसी' चलाने वाले गौरव जोशी ने उन्हें नौकरी पर रखा था, लेकिन इस साल अप्रैल से उन्हें वेतन नहीं दिया गया है.  उन्होंने जोशी पर धमकी देने का भी आरोप लगाया. 

अधिकारी ने बताया कि कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि जोशी ने पहले उन्हें बकाया भुगतान करने का आश्वासन दिया था, लेकिन पैसे दिए नहीं. (भाषा) 
Coronavirus Updates: पिछले 24 घंटे में आए 31,443 नए केस
कुल टीकाकरण : 38.14 करोड़ डोज

पिछले 24 घंटे में आए नए केस : 31,443 

अब तक ठीक हुए मरीज - 3,00,63,720 

रिकवरी रेट - 97.28 प्रतिशत

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 49,007

कुल एक्टिव केस -  4,31,315, जो 109 दिनों में सबसे कम

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.28 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 1.81 प्रतिशत, लगातार 22वें दिन तीन प्रतिशत से नीचे 

कुल कोरोना टेस्ट - 43.40 करोड़ 

पिछले 24 घंटे में मौतें- 2020 

(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में वैक्सीन की 40 लाख खुराक दी गईं
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 40,65,862
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 38,14,67,646

(एनडीटीवी संवाददाता)
उप्र: कोरोना वायरस संक्रमित दो और लोगों की मौत, 96 नये मरीज

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई तथा 96 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई.स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई है. प्रयागराज तथा आजमगढ़ में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 22700 हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 96 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 28 नए मरीज सीतापुर में मिले हैं. इसके अलावा लखनऊ में 14 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com