विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे में 32, 906 नए COVID-19 केस, MP में बैकलॉग जुड़ने से 2,020 की मौत

Coronavirus Cases Updates: देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 30,063,720 हो गई है. मरीजों के ठीक होने की दर 97.28% हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में 32, 906 नए COVID-19 केस, MP में बैकलॉग जुड़ने से 2,020 की मौत
Covid-19 Cases in India: देश में लगातार घट रहे हैं कोरोना के मामले
नई दिल्ली:

भारत में नए COVID-19 के मामले घटते जा रहे हैं. भारत में पिछले 24 घंटे में 32,906 नए मामले दर्ज हुए हैं. ये 118 दिनों में सबसे कम हैं. वहीं मध्य प्रदेश बैकलॉग जुड़ने से एक दिन में 2,020 मौतें दर्ज हुई हैं. देशभर में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 30,063,720 हो गई है. मरीजों के ठीक होने की दर 97.28% हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे की बात करें तो 49,007 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना से अब तक देश में कुल मौतों की बात करें तो 410,784 हुई हैं. वहीं भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 4,31,315 है, जोकि पिछले 109 दिनों में सबसे कम है. साप्ताहिक रिकवरी रेट भी 5 प्रतिशत से नीचे है. वर्तमान में यह 2.28 प्रतिशत है. डेली पोजिटिविटी रेट लगातार 22 दिनों से तीन प्रतिशत से नीचे 1.81 प्रतिशत है.

मध्य प्रदेश में बैकलॉग जुड़ने से एक दिन में 1478 केस आए सामने

मध्य प्रदेश में कोरोना से एक दिन में 1478 मौत का आंकड़ा जुड़ गया है, सरकार कह रही है ये आंकड़ा कई जिलों के निजी अस्पताल और घर में जिन मरीजों की मौत हुई उन्हें जोड़कर मिला है. जिलों से आई जानकारी में 1478 ऐसे मृतकों की जानकारी भेजी गई, जिनकी कोरोना से मौतें हुई हैं, जिसके बाद निजी अस्पतालों में 762, जिलों में 508 और होम आइसोलेशन में 208 लोगों के मौत के आंकड़ों को जोड़ा गया.11 जुलाई तक मध्य प्रदेश में सरकार कोरोना से 9027 लोगों के मौत के आंकड़ों की बात कह रही थी, 12 जुलाई को 1478 का बैकलॉग जुड़ने के बाद कोरोना से हुई मौत का आंकड़ा 10,506 पर पहुंच गया. 

दिल्ली में फिर खत्म हुई Covishield की डोज, आज बंद करने पड़ेंगे कई वैक्सीन सेंटर

कोवैक्सीन जल्द से जल्द WHO की मंजूरी हासिल करेगी : भारत बायोटेक

कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए टीकाकरण जरूरी हैं कोवैक्सीन को लेकर भी आज एक बड़ी खबर सामने आई है.  कोवैक्सीन की निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने कहा है कि हम जल्द से जल्द विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी हासिल कर लेंगे. कंपनी का कहना है कि कोवैक्सीन के टीके की समीक्षा प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसके आपातकालीन इस्तेमाल के लिए इसे मंजूरी दी जा सकती है. दरअसल, भारत में तो कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन के टीके को आपातकालीन मंजूरी के तहत इस्तेमाल किया जा रहा है, लेकिन दुनिया के दूसरे देशों में इसके उपयोग में अड़चन आ रही है,क्योंकि इसे विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंजूरी नहीं दी है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com