विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर सुस्त पड़ती दिख रही है. कोविड-19 के नए मामले 40 हजार के नीचे आ गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 39,396  नए कोरोना केस मिले हैं और 723 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 42,352 मरीज बीमारी से उबरने में कामयाब रहे हैं.

लगातार 53वें दिन रोजाना स्वस्थ मरीजों की संख्या नए मामलों से अधिक रही है. भारत में कोरोना का रिकवरी रेट भी बढ़कर 97.11 फीसदी हो गया है. देश में एक्टिव केस की तादाद लगातार पांच लाख से बनी हुई है. एक्टिव केस का आंकड़ा फिलहाल 4,82,071 पर है. एक्टिव केस, कुल मामलों का 1.58 फीसदी रह गया है. 

बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 18 करोड़ से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 39 लाख से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है. 

Here are the LIVE Updates of Coronavirus in Hindi:  

छत्तीसगढ़ में 319 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 319 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिससे राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ कर 9,96,037 हो गई है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 55 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 के 55 नये मामले सामने आये. वहीं राज्य में इस घातक संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गई.

मध्यप्रदेश में कोविड-19 के 32 नए मामले, छह और लोगों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश में सोमवार को कोविड-19 के 32 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 7,90,015 हो गयी.
झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मामले आए सामने
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद इस बीमारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,115 हो गयी है, जबकि संक्रमण के 52 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,45,937 हो गयी.

बांग्लादेश : कोविड के रिकॉर्ड मामलों ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन बढ़ाने को किया मजबूर
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में रिकॉर्ड 164 लोगों की मौत और 9,964 नये मामले आने के बाद सरकार को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को एक सप्ताह के लिए बढ़ा कर 14 जुलाई तक करने के लिए मजबूर होना पड़ा है.
दिल्ली: पिछले 24 घंटे में 54 नए केस, 2021 में सबसे कम आंकड़ा
दिल्ली में 50 के करीब आए नए मामले, इस साल एक दिन में सबसे कम आंकड़ा. संक्रमण दर अब तक के न्यूनतम स्तर पर, 0.09 फीसदी हुई दर. 24 घंटे में आए 54 नए मामले, लगातार पांचवें दिन 100 से कम कोरोना केस. 24 घंटे में 2 मरीजों की मौत.
सिक्किम में कोविड-19 के 95 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 95 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,226 हो गयी जबकि एक मरीज की मौत होने से मृतकों की तादाद 309 पर पहुंच गयी.
Coronavirus Updates: आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और छूट दी
कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में आयी कमी की पृष्ठभूमि में आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड कर्फ्यू में और छूट देने का सोमवार को फैसला किया. इसके तहत सिनेमा हॉल, रेस्तरां, जिम और मैरिज हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ आठ जुलाई से खोले जा सकेंगे. सिर्फ पूर्वी और पश्चिमी गोदावरी जिलों में कर्फ्यू में रोजाना सुबह छह बजे से शाम सात बजे की ढील दी जाएगी क्योंकि यहां संक्रमण कर दर लगातार पांच प्रतिशत से ज्यादा बनी हुई है.

बाकी 11 जिलों में सिर्फ रात को 10 बजे से सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यू होगा. इन 11 जिलों में सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक व्यवसाय चलेगा, सिर्फ गोदावरी जिलों में शाम छह बजे तक की छूट मिलेगी. मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कर्फ्यू का नया समय आठ जुलाई से प्रभावी होगा. (भाषा) 
Coronavirus Live Updates: बिहार में कोरोना प्रतिबंधों में छूट बढाई गई
बिहार में कोविड-19 हालात की समीक्षा के बाद सरकार ने सात जुलाई से प्रतिबंधों में ढील देने और लॉकडाउन में नरमी लाने का फैसला लिया है.  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छह जुलाई के बाद अनलॉक को लेकर सोमवार को ट्वीट किया, ''कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. टीका लगवा चुके आगंतुक कार्यालय में प्रवेश पा सकेंगे. ''

उन्होंने कहा, ''विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, ग्यारहवीं एवं बारहवीं तक के विद्यालय 50 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे. शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी.''(भाषा)
COVID-19 India : संगीत समारोह में कोविड-19 नियमों के उल्लंघन के आरोप में FIR
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में सप्ताहांत में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम के सिलसिले में पुलिस ने कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है, जहां एआईएमआईएम के स्थानीय सांसद इम्तियाज जलील भी मौजूद थे. लोकसभा सदस्य जलील से संपर्क करने पर उन्होंने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. (भाषा) 
Coronavirus Updates: ओडिशा में कोविड-19 से 52 मरीजों की मौत, 2803 नए मामले
ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के 52 मरीजों की मौत दर्ज की गई जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. वहीं 2,803 नए मरीजों की पुष्टि हुई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोविड-19 के कारण कुल 4248 लोगों की जान जा चुकी है जबकि संक्रमण के कुल मामले 9,24,699 हो गए हैं. 3358 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद कुल 8,90,778 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा)

Coronavirus Live Updates: पुडुचेरी में कोविड-19 के 128 नए मामले
पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 128 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,18,087 हो गयी. वहीं, संक्रमण से एक मरीज की मौत हुई है. केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 2,000 से कम है और 262 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 1,762 हो गयी है. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: अरुणाचल में कोविड-19 के 168 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 168 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37,105 हो गई. वहीं, संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या 177 हो गई है. राज्य में अभी 2,961 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 263 मरीज ठीक हो गए और अब तक कुल 33,967 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 442 नए मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 442 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,34,453 हो गई है. संक्रमण के कारण 11 और मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,744 हो गई है. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है. (भाषा)
कोविड-19 के दौरान जेल भेजना मौत की सजा के बराबर: पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान उन्हें जेल भेजना मौत की सजा के बराबर है. इससे पहले देश की शीर्ष अदालत ने उन्हें खुद को पुलिस के हवाले करने को कहा है, ताकि उनकी 15 साल कैद की सजा पूरी हो सके.

उन्होंने कहा, ''वैश्विक महामारी का कहर चरम पर होने के दौरान मेरी उम्र के शख्स को जेल भेजना मौत की सजा के बराबर है। दक्षिण अफ्रीका में 1995 में मौत की सजा को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया था.'' (भाषा)
Coronavirus Live Updates: कोरोना के नए मामले 40 हजार के नीचे
भारत में पिछले 24 घंटे में 39,796 नए केस, 723 मौतें 

कुल एक्टिव केस : 4,82,071, जो कुल मामलों का 1.58 प्रतिशत है 

अब तक ठीक हुए लोग : 2,97,00,430 

बीते 24 घंटे में स्वस्थ हुए मरीज : 42,352 

लगातार 53वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही

रिकवरी रेट : 97.11 प्रतिशत

साप्ताहिक संक्रमण दर : 2.40 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत 

(एनडीटीवी संवाददाता)
COVID-19 India: 24 घंटे में लगाई गई वैक्सीन की करीब 15 लाख खुराकें
पिछले 24 घंटे में वैक्सीनेशन : 14,81,583
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 35,28,92,046
(एनडीटीवी संवाददाता)
Coronavirus Updates: रविवार को 15 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक, भारत में कल कोविड-19 के लिए 15,22,504 सैंपल टेस्ट किए गए. कल तक कुल 41,97,77,457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
गोवा सरकार ने कोविड-19 के प्रसार पर रोक लगाने के लिए रविवार को वर्तमान में जारी राज्यस्तरीय कर्फ्यू 12 जुलाई तक बढ़ा दिया, लेकिन सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक समारोहों, विवाहों और अन्य सभाओं में 100 लोगों के शामिल होने या स्थल क्षमता के 50 प्रतिशत तक की अनुमति दी. हालांकि, राज्य में कसीनो 12 जुलाई तक बंद रहेंगे.
छत्तीसगढ़ में रविवार को कोविड-19 के 229 नए मामले सामने आए और तीन लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,95,718 और मृतकों की संख्या बढ़कर 13,456 हो गई. विभिन्न अस्पतालों से 30 और लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 9,76,917 हो गई. वहीं, 181 लोगों ने पृथक-वास की अवधि पूरी कर ली.
यूपी के गौतमबुद्ध नगर जनपद में रविवार को कोविड-19 के सात नए मामले सामने आए. अब तक जिले में कोविड-19 से 63,075 लोग संक्रमित पाए गए हैं. यहां के विभिन्न अस्पतालों एवं पृथक-वास में 33 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 62,578 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 466 मरीजों की मौत हुई.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com