Coronavirus India Updates: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,990 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,45,87,822 हो गई. पिछले 551 दिन में सामने आए ये सबसे कम दैनिक मामले हैं. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,00,543 हो गई, जो 546 दिन में सबसे कम है. संक्रमण से 190 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,68,980 हो गई. देश में लगातार 53 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 20 हजार से कम हैं और 155 दिन से 50 हजार से कम दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,00,543 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,723 नए मामले सामने आए और महामारी से 177 मरीजों की मौत दर्ज की गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 51,29,985 हो गए तथा मृतकों की संख्या 40,132 पर पहुंच गई.
कोविन पोर्टल के अनुसार, 28 नवंबर तक कुल 8,390 दिव्यांग लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक और 4,018 ऐसे लोगों को दोनों खुराक दी जा चुकी थी. स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 27 नवंबर, 2021 को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों की संख्या (विकलांग लोगों सहित) 4,67,933 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मंगलवार को 171 नए मरीज मिले जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,36,852 हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, 24 घंटे में किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 4476 पर स्थिर है. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से, 32 जम्मू क्षेत्र में मिले हैं जबकि 139 मरीजों की पुष्टि कश्मीर क्षेत्र में हुई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, स्कॉटलैंड में तीन नए मामले सामने आने के बाद ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से जुड़े मामलों की संख्या अब 14 हो गई है और इससे उत्पन्न चिंता के चलते मंगलवार से देश में सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि आज से प्रभावी होने जा रहे उपाय सही हैं और इनके माध्यम से नए स्वरूप से निपटने की तैयारियों के लिए समय मिलेगा.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार कोरोना वायरस के नए प्रकार 'ओमीक्रोन' से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और ऐसे मामले सामने आने पर इसके लिए लोक नायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में एक समर्पित केंद्र स्थापित किया गया है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, ओडिशा में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 228 नये मामले आए, जो सोमवार के मुकाबले 31 ज्यादा हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में अभी तक 10.49 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
Karnataka: After two South Africa returnees tested positive for COVID, Bengaluru airport intensified testing & sanitization
- ANI (@ANI) November 29, 2021
"Despite producing negative RT-PCR test reports, officials made us take another test & charged Rs 3000/person," a man, travelling to Abu Dhabi, said y'day pic.twitter.com/HdA3Azf4pU