3 years ago
नई दिल्ली:
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,593 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,25,12,366 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,22,327 हो गई है. संक्रमण से 648 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,758 हो गई. देश में अभी 3,22,327 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.99 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,776 की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.67 प्रतिशत है.
Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
मध्यपद्रेश में एक दिन में रिकॉर्ड 22.26 लाख लोगों को टीके की खुराक दी गई
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, मध्यप्रदेश ने दो दिवसीय कोविड-19 रोधी विशाल टीकाकरण अभियान के पहले दिन बुधवार को 22 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकर नया कीर्तिमान बनाया है.
केरल में 31,445 नये मामले
केरल में बुधवार को तीन महीने के अंतराल के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 30,000 से ज्यादा मामले सामने आये, वहीं जांच के मामलों में संक्रमण दर बढ़कर 19 प्रतिशत हो गयी.
ठाणे में कोविड-19 के 189 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 189 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 5,49,905 हो गयी.
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 101 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 101 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 52,409 हो गई है.
अंडमान में कोविड-19 का एक नया मामला
अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में बुधवार को कोरोना वायरस से एक और व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 7,560 हो गए.
मुंबई में 128 नमूनों में डेल्टा स्वरूप की पुष्टि, महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस के 27 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा प्लस स्वरूप के 27 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 103 तक पहुंच गई. वहीं, मुंबई में 128 नमूनों में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग और बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी.
बीएमसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जीनोम श्रृंखला के लिए भेजे गए 188 नमूनों में से 128 में वायरस के डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई. इसके अलावा अन्य नमूनों में से दो में अल्फा स्वरूप पाया गया जबकि 24 नमूनों में कप्पा स्वरूप की पुष्टि हुई. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में सोमवार को सामने आए डेल्टा प्लस स्वरूप के 27 नए मामलों में गढ़चिरौली और अमरावती में छह-छह, नागपुर में पांच, अहमदनगर में चार, यवतमाल में तीन, नासिक में दो और भंडारा जिले में एक मामला पाया गया.
देश में कोविड-19 के 25,467 नए मामले सामने आए
देश में एक दिन में कोविड-19 के 25,467 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,24,74,773 हो गई है, वहीं, उपचाराधीन मामलों की संख्या कम होकर 3,19,551 पर आ गयी है जो कुल मामलों का 0.98 प्रतिशत है. देश में करीब 156 दिन बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या इतनी कम है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सबुह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 354 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,35,110 हो गई. देश में अभी 3,19,551 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है.
आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 14373 कमी आयी है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत है. देश में अभी तक कुल 50,93,91,792 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 16,47,526 नमूनों की जांच सोमवार को की गई. आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.94 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.90 प्रतिशत है, जो पिछले 60 दिन से तीन प्रतिशत से कम है. देश में अभी तक कुल 3,17,20,112 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है. देश में मंगलवार सुबह तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 58.89 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
अंडमान में कोविड-19 के दो नये मामले सामने आए
अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में मंगलवार को कोविड-19 के दो नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,559 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी.
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दोनों मरीज कहीं बाहर से आए हैं. केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 10 हो गयी है जबकि अब तक 7,420 मरीज इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं.
वहीं, कुल 129 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. बुलेटिन के मुताबिक अब तक 4.72 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है जबकि संक्रमण की दर 1.60 प्रतिशत हो गयी है. केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक 3.34 लाख लोग कोविड-19 रोधी टीका लगवा चुके हैं, जिसमें से एक लाख से अधिक लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.
मध्य प्रदेश में 25 अगस्त से शुरु होगा टीकाकरण का दूसरा बड़ा अभियान
मध्य प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ लोगों के टीकाकरण का दूसरा बड़ा अभियान बुधवार, 25 अगस्त से शुरू होगा. प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण के लिए दो दिवसीय (25-26 अगस्त) मेगा अभियान की शुरुआत करेंगे. उन्होंने कहा कि इसमें विशेष तौर पर उन लोगों के टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिनके टीके की दूसरी खुराक बाकी है.
अधिकारी ने बताया कि अभियान के पहले दिन पहली और दूसरी दोनों खुराकें दी जाएंगी जबकि दूसरे दिन केवल उन्हीं लोगों को टीका लगाया जाएगा जिनको दूसरी खुराक लगनी है. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज जवाहर चौक क्षेत्र में जैन मंदिर परिसर का निरीक्षण किया. यहां कल मुख्यमंत्री आधिकारिक तौर पर टीकाकरण के दूसरे मेगा अभियान की शुरूआत करेंगे. अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात तक प्रदेश में कुल चार करोड़ एक लाख से अधिक टीके की खुराकें लगायी जा चुकी हैं.
अफगानिस्तान से लाए गए 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाल कर भारत लाए गए कम से कम 10 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. भारत सरकार के साथ लोगों को वहां से निकालने के प्रयासों में समन्वय कर रहे लोगों के मुताबिक मंगलवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचने के बाद अफगानिस्तान से निकाले गए कम से कम 10 लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है. भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को अफगानिस्तान से पहुंचे 81 लोगों को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के छावला में आईटीबीपी के पृथकवास केन्द्र में भेजा गया है.
टकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक कार्यालय ज्ञापन के मुताबिक अफगानिस्तान से लाए जा रहे लोगों के लिए यहां भारत आईटीबीपी के छावला स्थित शिविर में न्यूनतम 14 दिनों के संस्थागत पृथकवास को अनिवार्य किया गया है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मंत्रालय ने यह कदम उठाया है. ज्ञापन के मुताबिक अफगानिस्तान से आए किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि होने और उसमें बीमारी के लक्षण दिखने के बाद उसे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के किसी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा. अफगानिस्तान से लोगों को निकालने में सहयोग करने वाले उद्यमी कण्व भल्ला ने कहा, "दुशांबे के रास्ते काबुल से पहुंचे सभी 78 लोगों का आईजीआई हवाई अड्डे पर कोविड-परीक्षण किया और उनमें से लगभग 10 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. "
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नये मामले, एक और रोगी की मृत्यु
तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 389 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,55,732 पहुंच गयी, वहीं एक और संक्रमित की मृत्यु के साथ मृतक संख्या 3,862 हो गयी. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सर्वाधिक 70 मामले आए. एक दिन में राज्य में संक्रमण से 420 लोग उबर गये. अब तक 6,45,549 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. राज्य में इस समय 6,276 लोग उपचार करा रहे हैं.
तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 389 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,55,732 पहुंच गयी, वहीं एक और संक्रमित की मृत्यु के साथ मृतक संख्या 3,862 हो गयी. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सर्वाधिक 70 मामले आए. एक दिन में राज्य में संक्रमण से 420 लोग उबर गये. अब तक 6,45,549 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. राज्य में इस समय 6,276 लोग उपचार करा रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 47 नए मामले आए, एक और मरीज की मौत
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 47 नए मामले आए. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से अबतक संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 10,04,230 हो गई है. राज्य में मंगलवार को 60 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जबकि 42 लोगों ने गृह पृथकवास की अवधि पूर्ण की. राज्य में मंगलवार को एक संक्रमित की मौत दर्ज की गई.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 47 मामले आए हैं. इनमें रायपुर जिले से सात, दुर्ग से एक, बेमेतरा से एक, गरियाबंद से एक, बिलासपुर से तीन, रायगढ़ से तीन, कोरबा से दो, जांजगीर चांपा से छह, मुंगेली से एक, कोरिया से दो, बलरामपुर से एक, जशपुर से सात, बस्तर से दो, दंतेवाड़ा से दो, सुकमा से दो, नारायणपुर से एक और बीजापुर से दो मामले हैं.
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,04,230 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है जिनमें से 9,90,022 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 653 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित 13,555 लोगों की मौत हुई है. राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,849 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 39 नए मामले सामने आए और इस घातक वायरस से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. राज्य में संक्रमण की दर 0.06 फीसदी रही. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार लगातार पांचवां ऐसा दिन रहा जब संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि महामारी की दूसरी लहर के बाद से यह 15वां अवसर रहा जब शहर में कोविड-19 से किसी मरीज की जान नहीं गई.
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण मुक्त होने के बाद 114 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. शहर में अब तक संक्रमण के कुल 14,37,485 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें ठीक होने वाले और शहर से बाहर जाने वाले 14,11,995 लोग शामिल हैं. बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में अब तक इस घातक वायरस के कारण 25,079 मरीजों की मौत हो चुकी है और मृत्यु दर 1.74 फीसदी है. इसके मुताबिक, दिल्ली में उपलब्ध 12,057 बिस्तरों में से केवल 264 पर मरीज भर्ती हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कुल 64,810 नमूनों की जांच की गई.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 389 नये मामले, एक और रोगी की मृत्यु
तेलंगाना में मंगलवार को कोविड-19 के 389 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 6,55,732 पहुंच गयी, वहीं एक और संक्रमित की मृत्यु के साथ मृतक संख्या 3,862 हो गयी.
ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) क्षेत्र में सर्वाधिक 70 मामले आए. एक दिन में राज्य में संक्रमण से 420 लोग उबर गये. अब तक 6,45,549 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. राज्य में इस समय 6,276 लोग उपचार करा रहे हैं.