विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के कुल 16,326 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 41 लाख से अधिक हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 666 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. इसमें केरल में पिछली तारीखों में हुई 292 मौतों का आंकड़ा जोड़ा गया है. अबतक देश में कोविड से 4 लाख 53 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,73,728 दर्ज की गई है, जो पिछले 233 दिनों में सबसे कम है. फिलहाल रिकवरी रेट 98.16 फीसदी दर्ज की गई है. यह  मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

पिछले 24 घंटों में देशभर में 17,677 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 35 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को महामारी को मात दे चुके हैं.

देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.24 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 29 दिनों से दो फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.20 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 19 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है.

Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

बंगाल में कोविड की स्थिति और बिगड़ी; 974 नए मामले, 12 और लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति और खराब हुई है, जहां शनिवार को 974 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए जो एक दिन पहले की तुलना में 128 अधिक मामले हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य बुलेटिन में सामने आई. पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोविड-19 के 846 मामले सामने आए थे. दुर्गापूजा के बाद राज्य में लगातार चौथे दिन नए मामलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15,85,466 हो गई है और संक्रमण के सबसे अधिक 268 नए मामले कोलकाता में सामने आए हैं. कोरोना वायरस के कारण 12 और लोगों के मरने से मृतकों की कुल संख्या 19,045 हो गई है. कोलकाता और उत्तर 24 परगना जिले में चार-चार लोगों की मौत हुई है, जबकि नादिया में दो व्यक्ति की और दक्षिण 24 परगना और हुगली में एक-एक व्यक्ति की कोरोना वायरस से मौत हुई है.
कोविड-रोधी टीके के निर्माण पर भारत के साथ अमेरिका का काम लोगों की जान बचा रहा है -डीएफसी प्रमुख
अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) के प्रमुख डेविड मारचिक ने भारत की अपनी यात्रा से पहले कहा कि भारत ''टीके का पावरहाउस'' है और टीके के निर्माण में देश के साथ अमेरिका के काम करने से लोगों की जिंदगियां बच रही हैं. डीएफसी अमेरिका का विकास बैंक है जो दुनियाभर में विकासशील देशों में निवेश करता है. डीएफसी के मुख्य संचालन अधिकारी (सीओओ मारचिक के नेतृत्व में एक उच्चाधिकार प्राप्त प्रतिनिधिमंडल 24 से 26 अक्टूबर तक भारत की यात्रा करेगा.

उन्होंने कहा कि भारत डीएफसी की 2.3 अरब डॉलर से अधिक धन राशि के निवेश के लिए सबसे महत्वपूर्ण और सबसे बड़ा साझेदार है. उन्होंने हाल में 'पीटीआई-भाषा' को दिए साक्षात्कार में कहा, ''हमारे पास महत्वाकांक्षी योजना है. हम आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने और अमेरिका तथा भारत के बीच संबंध मजबूत करने के लिए भारत के साथ काम करने को लेकर बहुत, बहुत उत्साहित हैं.'' डीएफसी के सीओओ अभी दक्षिण अफ्रीका की यात्रा कर रहे हैं जहां से उनके भारत आने का कार्यक्रम है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ''आमतौर पर डीएफसी लोगों की जिंदगियों को बेहतर बनाने के लिए काम करता है. टीके के निर्माण पर भारत के साथ हमारा काम लोगों की जिंदगियां बचा रहा है.''

उन्होंने कहा, ''भारत टीके का पावरहाउस है. उसके पास इस क्षेत्र में बहुत नवोन्मेषी और रचनात्मक कंपनियां हैं. वे बड़ी संख्या में टीकों का उत्पादन कर रहे हैं. महामारी से निपटने के लिए निश्चित तौर पर भारत एक अहम हिस्सा है.'' मारचिक ने कहा कि भारत का एक अरब टीकाकरण का लक्ष्य तय करना असाधारण है. उन्होंने कहा कि डीएफसी का ध्यान खासतौर पर चार क्षेत्रों- जलवायु, स्वास्थ्य, इक्विटी और लैंगिक अवसरों तथा प्रौद्योगिकी पर है. जाहिर तौर पर ये भारत की अर्थव्यवस्था के विकास के लिए चार अहम क्षेत्र हैं.
तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 207 नये मामले सामने आये
तेलंगाना में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 207 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,70,139 हो गई जबकि महामारी से दो और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,946 पर पहुंच गई. राज्य सरकार के एक बुलेटिन में आज शाम साढ़े पांच बजे समाप्त हुए पिछले 24 घंटों के दौरान ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे अधिक 38 मामले सामने आये हैं. इसके बाद करीमनगर में 22 मामले दर्ज किये गये हैं.

बुलेटिन के अनुसार 184 और लोगों के ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 6,62,209 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3984 हैं. इसके अनुसार आज 42,000 नमूनों की जांच की गई और अब तक 2.72 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की चुकी है.
तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 पाबंदियों में और छूट दी
तमिलनाडु सरकार ने कोविड-19 पाबंदियों में शनिवार को नयी छूटों का ऐलान करते हुए एक नवंबर से सिनेमाघरों को 100 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने तथा स्कूलों को कक्षा एक से आठ तक के लिए ''रोटेशन'' के आधार पर कक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी. इसके अलावा बार के संचालन की भी इजाजत दी गई है. दुकानों के काम के घंटों पर लगी समयसीमा हटाने समेत कई छूट दी गई हैं. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधों में और ढील देने का निर्णय लिया गया.

इस फैसले के तहत आने वाले त्योहारी मौसम को देखते हुए दुकानों, रेस्तरां और बेकरियों को रात 11 बजे तक काम करने छूट दी गई है. इसके अलावा, इनडोर और आउटडोर खेल, खेल प्रशिक्षण और ''चिकित्सीय उद्देश्यों'' के लिए स्विमिंग पूल के उपयोग की तत्काल प्रभाव से अनुमति दी गई है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्कूलों को कक्षा एक से आठ तक के लिए रोटेशन के आधार पर कक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दी गई है और फिल्म थिएटरों को कोविड -19 मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करके 100 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की अनुमति मिल गयी है.

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले सामने आये
जम्मू कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 72 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,566 हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में केन्द्र शासित प्रदेश में महामारी से मौत का नया मामला दर्ज नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि 72 मामलों में से नौ जम्मू संभाग से और 63 मामले कश्मीर संभाग से दर्ज किए गए.

अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 34 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद बारामूला जिले में 13 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 862 हैं, जबकि स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 3,26,275 हैं. उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में इस महामारी से मृतकों की संख्या 4,429 हैं.
पीएम मोदी ने टीका विनिर्माताओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोधी टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा हासिल करने में भारत को मदद पहुंचाने की टीका विनिर्माताओं की कोशिशों की भूरि-भूरि प्रशंसा की.
दिल्ली में कोविड-19 के 40 नए मामले, संक्रमण से नहीं गयी किसी मरीज की जान
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 40 नए मामले सामने आए और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 14,39,566 हो गई. वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत हो गयी है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं. इससे पहले 2 , 10 और 19 अक्टूबर को एक-एक रोगी की मौत हुई थी. वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी.

दिल्ली में अब तक 25,091 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण की दर 0.07 प्रतिशत रही थी. वहीं, बृहस्पतिवार को राजधानी में 22 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर 0.05 प्रतिशत थी. राजधानी में अब तक 14.14 लाख से अधिक लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 61,152 नमूनों की जांच की गयी, जिसमें से 44,836 नमूनों की आरटी-पीसीआर जबकि 16,316 नमूनों की रैपिड एंटीजन जांच की गयी.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 396 नये मामले सामने आये, छह की मौत
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 396 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20,63,177 हो गयी है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. बुलेटिन में कहा गया है कि प्रदेश में छह और लोगों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़ कर 14,339 हो गयी है.

इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 566 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं जिसके बाद राज्य में संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या बढ़ कर 20,43,616 हो गयी है. इसके अनुसार प्रदेश मों फिलहाल 5,222 मामले उपचाराधीन हैं.
दिल्ली में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत, वायरस संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए
दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई जबकि संक्रमण के 38 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत रही. स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किये गए आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दिल्ली में इस महीने कोविड-19 से अब तक चार मौतें हो चुकी हैं. इससे पहले 2 , 10 और 19 अक्टूबर को एक-एक रोगी की मौत हुई थी. वहीं सितंबर में कोरोना वायरस संक्रमण से पांच लोगों की मौत हुई थी.

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या अब 25,091 हो गई है. शुक्रवार को नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,39,526 हो गई. इनमें से 14.14 लाख से अधिक लोग संक्रमण के उबर चुके हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,632 नए मामले सामने आए, 40 रोगियों की मौत
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के थोड़े अधिक 1,632 नए मामले सामने आए और 40 रोगियों की मौत हुई. इसके अलावा राज्य में 1,744 और लोग संक्रमण से उबरे. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि कुल 36 में से आठ जिलों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 65,99,850 जबकि मृतकों की तादाद 1,39,965 तक पहुंच गई है. बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,573 जबकि मौत के 39 मामले सामने आए थे.

विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 1,744 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,32,138 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की तादाद 24,138 है. संक्रमण से उबरने की दर 97.46 फीसदी है.
कोविड-19 : रूस में एक दिन में रिकॉर्ड 1,075 मरीजों की मौत
रूस में कोविड-19 के कारण शनिवार को रिकॉर्ड 1,075 मरीजों की मौत हुई जबकि कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रूस के कोरोना वायरस कार्य बल के अनुसार शनिवार को देश में संक्रमण के 37,678 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण के कारण रिकॉर्ड 1,075 लोगों की मौत हुई. देश में महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सामने आए यह सबसे अधिक मामले हैं. रूस में अक्टूबर में प्रतिदिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वाले लोगों की संख्या सितंबर के मुकाबले 33 प्रतिशत अधिक है जबकि पिछले महीने की अपेक्षा नए मामलों की संख्या में 70 प्रतिशत की वृद्धि है.
गौरतलब है कि रूस की कुल 14.6 करोड़ की आबादी के केवल एक तिहाई लोगों ने ही कोविड टीकाकरण कराया है. देश के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव काफी बढ़ गया है.

रूस में कोविड टीकाकरण को लेकर लोगों में उत्साह की काफी कमी है और लोग टीका लगवाने से हिचक रहे हैं. राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लोगों को 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक घर में ही रहने के निर्देश दिए हैं. महामारी की भयावह लहर का सामना कर रहे रूस के कई प्रांतों में जिम, सिनेमाघरों और रेस्तरां आदि को बंद करने जैसे अतिरिक्त प्रतिबंध भी लगाए जा रहे हैं. रूस के कोरोना वायरस कार्य बल के अनुसार देश में अब तक कोविड-19 के 82 लाख मामलों की पुष्टि हो चुकी है जबकि महामारी के कारण 2,29,528 लोगों की मौत हो चुकी है. 

रूस दुनिया का पहला देश था जिसने अगस्त 2020 में कोविड-19 रोधी टीके के रूप में स्पूतनिक वी को लॉन्च करते हुए इसे मान्यता दी थी. पुतिन ने लोगों से कोविड-19 टीका लगवाने की अपील करते हुए कहा, " प्रत्येक व्यक्ति के पास केवल दो विकल्प हैं, कोविड-19 से संक्रमित होकर बीमार पड़ना अथवा इससे बचने के लिए टीकाकरण कराना."
बीजिंग समेत चीन के कई हिस्सों में बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले
चीन की राजधानी में शनिवार को कोविड-19 के कुल नौ मामले हो गए, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने जांच बढ़ाने और होटल में बुकिंग पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के स्थानीय स्तर पर संक्रमण फैलने के 38 मामले सामने आए हैं. बीजिंग में संक्रमित पाए गए पांच लोगों ने इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र, निंग्शिया हुई स्वायत्त क्षेत्र और शांक्सी प्रांत की 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच यात्रा की थी और ये लोग 16 अक्टूबर को बीजिंग लौटे थे. नगरीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक संक्रमित पाया गया एक अन्य व्यक्ति एक संक्रमित के करीबी संपर्क में आया था.

इसके अलावा शुक्रवार को देश में संक्रमण के 32 मामले सामने आए. संक्रमण के मामलों में वृद्धि के पीछे बताया जा रहा है कि शंघाई के रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति हैं, जो शियान समेत कई शहरों में गए और कोविड-19 से पीड़ित पाए गए. इसके बाद अधिकारी इस दंपति के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के काम में जुट गए. तीन दिन के भीतर उनके करीबी संपर्क में आए सैकड़ों लोगों का पता लगाया गया और उनके साथ यात्रा करने वाले पांच लोग भी बाद में संक्रमित पाए गए. हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के मुताबिक इस दौरान अनेक शहरों में बड़े पैमाने पर जांच की गई और जहां-जहां संक्रमित लोग गए थे, उन्हें बंद कर दिया गया.
ब्लैक फंगस से पत्नी की मौत होने से दुखी पति व महिला के पांच बच्चों ने की आत्महत्या
ब्लैक फंगस से पत्नी की मौत से गमजदा एक सेवानिवृत्त सैनिक और उसके पांच बच्चों ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के हुक्केरी तालुक के एक गांव की है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि गोपाल हदिमानी (46) और उसके चार बच्चे- सौम्या (19), श्वेता (16), साक्षी (11) और सृजन हदिमानी (आठ) ने शुक्रवार रात को जहर खा लिया. पड़ोसियों को सुबह घर के किसी सदस्य को बाहर न पाकर शंका हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने बाद में रिश्तेदारों को बताया.

रिश्तेदारों ने कहा कि हदिमानी की पत्नी जुलाई में कोविड-19 के बाद ब्लैक फंगस से पीड़ित हुई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि इससे गोपाल बेहद दुखी था. एक संबंधी ने पत्रकारों को कहा कि वह और उसके बच्चे अकसर यह बात कहते थे कि वे उनके (महिला के) बिना नहीं जी सकते. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
कोविड-19: श्रीलंका में अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों, बुजुर्गों को बूस्टर खुराक दी जायेगी
श्रीलंका सरकार ने बुजुर्गों के बाद अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को कोविड-19 रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने संबंधी योजना की शनिवार को घोषणा की. दवा उत्पादन, आपूर्ति और नियमन मंत्री चन्ना जयसुमना ने कहा कि एक नवंबर से स्वास्थ्य, सुरक्षा, हवाई अड्डे और पर्यटन क्षेत्रों के कर्मचारियों को टीके की तीसरी खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी. अब तक, 2.2 करोड़ आबादी में से 59 प्रतिशत को टीका लगाया गया है, और स्वास्थ्य मंत्रालय को उम्मीद है कि तीन सप्ताह के भीतर यह दर बढ़कर 70 प्रतिशत हो जाएगी.

सरकार ने यह भी घोषणा की है कि लगभग दो महीने से बाधित ट्रेन सेवा अगले सप्ताह फिर से शुरू होगी. श्रीलंका ने एक अक्टूबर को छह सप्ताह का लॉकडाउन हटा लिया था और तब से सिनेमाघरों और रेस्तरां को खोल दिया गया है जबकि शादी समारोह भी अब आयोजित हो रहे है. कोविड प्रतिबंधों को हटाये जाने के बाद अब जनजीवन सामान्य होने लगा है. देश में कोविड-19 दैनिक मामले 1,000 से कम हो गए हैं और इस महामारी से मौत के मामले भी अब 50 से कम सामने आ रहे है. हालांकि, सार्वजनिक परिवहन व सार्वजनिक तौर पर एकत्र होने को लेकर कुछ प्रतिबंध अभी जारी है.
ओडिशा में कोविड-19 के 441 नये मामले, चार मरीजों की मौत
ओडिशा में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 441 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,37,964 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नये संक्रमितों में 75 बच्चे एवं किशोर भी शामिल हैं. इससे पहले शुक्रवार को 467 नये मामले सामने आए थे. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमण से चार और मरीजों की मौत हो गयी, जिसके बाद कोविड-19 महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 8,305 हो गयी है. संक्रमण के नये मामलों में से 253 पृथकवास केन्द्रों से सामने आए जबकि शेष 188 मामलों का पता स्थानीय संपर्क के जरिए चला.

राज्य में अब तक रिकॉर्ड 2.14 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 69,414 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को हुई. संक्रमण की दर 4.88 प्रतिशत हो गयी है. खुर्दा जिले में सर्वाधिक 205 नये रोगी मिले, राजधानी भुवनेश्वर भी इसी जिले का हिस्सा है. इसके बाद कटक में संक्रमण के 37 नये मामले सामने आए. गंजम, झारसुगुड़ा, कालाहांडी और सुबरनापुर में बीते 24 घंटे की अवधि में कोरोना वायरस संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया. इस दौरान खुर्दा जिले में कोविड-19 के दो मरीजों की मौत हुई जबकि अंगुल और पुरी में संक्रमण के कारण एक-एक व्यक्ति की जान गयी.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में अभी 4,581 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 10,25,025 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 603 मरीज ठीक हुये हैं. ओडिशा में अब तक 1.04 करोड़ से अधिक लोग कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं.

भारत में कोविड-19 से एक दिन में 666 मरीजों की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 से 666 मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,53,708 पर पहुंच गयी है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 हो गयी, जो 233 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंतालय के शनिवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण के एक दिन में 16,326 नए मामले आने से महामारी के कुल मामलों की संख्या 3,41,59,56 हो गयी है. मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले लगातार 29वें दिन 30,000 से कम है और अब लगातार 118वें दिन 50,000 से कम हैं. 

उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 1,73,728 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.51 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.16 प्रतिशत दर्ज की गयी, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,017 मामलों की कमी आयी है. शुक्रवार को संक्रमण के लिए 13,64,681 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ ही अब तक जांच किए गए नमूनों की संख्या 59,84,31,162 दर्ज की गयी है.

संक्रमण की दैनिक दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.24 प्रतिशत रही. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,32,126 हो गयी है जबकि मत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गयी. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 101.30 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं. देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
भारत में कोविड-19 के कारण जीवन प्रत्याशा में दो साल की कमी : अध्ययन
लोगों की जिंदगियों पर विभिन्न स्तरों पर असर डालने वाली कोरोना वायरस महामारी ने भारत में जीवन प्रत्याशा यानी किसी व्यक्ति के जीने की औसत अवधि तकरीबन दो साल कम कर दी है. मुंबई के अंतरराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान (आईआईपीएस) के वैज्ञानिकों के सांख्यिकीय विश्लेषण में यह पता चली है. इस विश्लेषणात्मक रिपोर्ट में महामारी के कारण पुरुषों और महिलाओं दोनों में जन्म के समय जीवन प्रत्याशा में कमी का उल्लेख किया गया है. यह रिपोर्ट हाल में पत्रिका 'बीएमसी पब्लिक हेल्थ' में प्रकाशित हुई. आईआईपीएस के प्रोफेसर सूर्यकांत यादव ने यह रिपोर्ट तैयार की है.

रिपोर्ट में कहा गया है, ''2019 में पुरुषों के लिए जीवन प्रत्याशा 69.5 वर्ष और महिलाओं के लिए 72 वर्ष थी जो 2020 में कम होकर क्रमश: 67.5 वर्ष और 69.8 वर्ष हो गयी है.'' अगर शिशु के जन्म के समय मृत्यु की प्रवृत्ति भविष्य में स्थिर रहती है तो किसी नवजात के जीवित रहने की संभावना के औसत वर्ष के आधार पर जन्म के समय जीवन प्रत्याशा की गणना की जाती है. प्रोफेसर यादव के अध्ययन में 'जीवनकाल की असमानता' पर भी गौर किया गया और पाया गया कि कोविड-19 से सबसे अधिक 39-69 आयु वर्ग के पुरुषों की मौत हुई. यादव ने कहा, ''2020 में सामान्य वर्षों के मुकाबले कोविड-19 से 35-79 आयु वर्ग में बहुत ज्यादा मौत हुईं और यह समूह जीवन प्रत्याशा में कमी के लिए अधिक जिम्मेदार है.''

आईआईपीएस के निदेशक डॉ. के एस जेम्स ने कहा, ''हर बार जब हम किसी महामारी की चपेट में आते हैं तो जन्म के समय जीवन प्रत्याशा कम हो जाती है. उदाहरण के लिए अफ्रीकी देशों में एचआईवी-एड्स महामारी के बाद जीवन प्रत्याशा कम हो गयी थी. जब यह नियंत्रण में आती है तो जीवन प्रत्याशा में सुधार आता है.''
Coronavirus Live Updates: मोदी सरकार कोविड टीकाकरण आंकड़ों पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है : अधीर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर चौधरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार कोविड-19 टीकाकरण के आंकड़ों पर अपने अभियान से देश के लोगों को ''गुमराह'' करने की कोशिश कर रही है.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने दावा किया कि टीके की 100 करोड़ खुराक देने पर मोदी के अभियान को इस तरीके से दिखाया गया जैसा कि 100 करोड़ लोगों को टीका लगा दिया गया हो.

उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट की गयी एक वीडियो में कहा, ''टीके की 100 करोड़ खुराकें लगाने पर 100 स्थानों को रोशनी से जगमग किया गया. प्रधानमंत्री यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि 100 करोड़ लोगों को टीके की दोनों खुराक दे दी गयी है. यह सच नहीं है.''

कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के प्रमुख चौधरी ने कहा कि सरकार ने बताया कि 29 करोड़ लोगों ने दोनों खुराक ले ली है जो पूरी आबादी का महज 21 प्रतिशत है. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: टीका बनाने वाली सात कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कोविड-19 रोधी टीके बनाने वाली सात भारतीय कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है, जब भारत ने अपने नागरिकों को टीकों की 100 करोड़ खुराक देने की उपलब्धि हासिल की है. 

आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री से इस मुलाकात में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, भारत बायोटेक, डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज, जाइडस कैडिला, बॉयोलॉजिकल ई, जेन्नोवा बायोफार्मा और पेनेसिया बायोटेक के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: कर्नाटक में 378 और संक्रमित
कर्नाटक में शुक्रवार को 378 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई. राज्य में संक्रमण के अब तक 29,85,227 मामले आ चुके हैं जबकि गत 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत से यहां महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 35,995 हो गई है. 

कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान कुल 464 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. अब तक राज्य में 29,38,312 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं.

बेंगलुरु शहर में सबसे अधिक 195 नए मामले आए हैं जबकि इस अवधि में यहां सात मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 239 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. (भाषा)
COVID-19 India: तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,152 नए मामले आए
तमिलाडु में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,152 नए मामले आए जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,92,949 हो गई है. वहीं गत 24 घंटे दौरान 19 और मरीजों की मौत होने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 35,987 तक पहुंच गई है. तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकरी दी. 

तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने दैनिक बुलेटिन में बताया कि संक्रमितों के मुकाबले ठीक होने वालों की संख्या अधिक रही और राज्य में गत 24 घंटे के दौरान 1,392 मरीज संक्रमण मुक्त हुए. तमिलनाडु में अब तक 26,43,431 मरीज महामारी को मात दे चुके हैं. राज्य में इस समय 13,531 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)

Coronavirus Updates: बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद बढ़ा कोरोना
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नए मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में 846 नए केस मिले हैं और 12 मरीजों की मौत हुई है. कोलकाता में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है. अधिकारी दुर्गा पूजा के दौरान सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन करने में लापरवाही को कोरोना मामले बढ़ने की वजह मान रहे हैं.

Coronavirus Live Updates: 24 घंटे में 16,326 नए केस
कुल टीकाकरण- 101.30 करोड़ डोज 

24 घंटे में नए केस - 16,326 

रिकवरी रेट - 98.16%

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए लोग - 17,677 

कुल एक्टिव केस - 1,73,728

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.24% 

दैनिक संक्रमण दर - 1.20% 

कोरोना से मौतें-  666 (केरल ने पूर्व के 292 मौतों के आंकड़े को जोड़ा)

24 घंटे में टीकाकरण : 68,48,417

(एनडीटीवी संवाददाता)
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,632 नए मामले सामने आए, 40 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के थोड़े अधिक 1,632 नए मामले सामने आए और 40 रोगियों की मौत हुई. इसके अलावा राज्य में 1,744 और लोग संक्रमण से उबरे. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि कुल 36 में से आठ जिलों में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया. राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या अब 65,99,850 जबकि मृतकों की तादाद 1,39,965 तक पहुंच गई है. बृहस्पतिवार को संक्रमण के 1,573 जबकि मौत के 39 मामले सामने आए थे. विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में 1,744 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,32,138 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की तादाद 24,138 है. संक्रमण से उबरने की दर 97.46 फीसदी है.

(भाषा)
कोविड की नयी बड़ी लहर की आशंका नहीं :विशेषज्ञ

कई विशेषज्ञों ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस का कोई नया स्वरूप नहीं आता है तो अभी भारत के कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर जैसी विनाशकारी लहर की चपेट में आने की आशंका नहीं है. विशेषज्ञों ने कहा कि हालांकि, कोविड-19 के कम संख्या में मामले सामने आने का यह मतलब नहीं है कि महामारी अब 'स्थानिक' है. उल्लेखनीय है कि किसी रोग को 'स्थानिक' तब कहा जाता है, जब यह किसी भोगौलिक क्षेत्र में लगातार मौजूद रहता है लेकिन इसके प्रभाव को कम किया जा सकता हो. कुछ ही दिनों में दिवाली समेत त्योहारी मौसम के नजदीक आने पर आगाह करते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि संक्रमण के मामलों का कम होना तस्वीर का महज एक हिस्सा भर है और उन्होंने मृत्यु दर जैसे कारकों, व्यापक स्तर पर टीकाकरण और ब्रिटेन जैसे देशों का जिक्र किया, जहां कोविड-19 के मामले फिर से बढ़ रहे हैं. भारत के कोविड-19 टीके की 100 करोड़ खुराक लगाने की उपलब्धि हासिल करने के एक दिन बाद विषाणु वैज्ञानिक शाहिद जमील ने कहा कि टीकाकरण की दर में काफी वृद्धि हुई है लेकिन इसकी गति और बढ़ाने की जरूरत है.

(भाषा)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com