देश में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus Updates) के कुल 16,326 नए मामले सामने आए हैं. देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 41 लाख से अधिक हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 666 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. इसमें केरल में पिछली तारीखों में हुई 292 मौतों का आंकड़ा जोड़ा गया है. अबतक देश में कोविड से 4 लाख 53 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,73,728 दर्ज की गई है, जो पिछले 233 दिनों में सबसे कम है. फिलहाल रिकवरी रेट 98.16 फीसदी दर्ज की गई है. यह मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
पिछले 24 घंटों में देशभर में 17,677 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 35 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को महामारी को मात दे चुके हैं.
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.24 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 29 दिनों से दो फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.20 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 19 दिनों से दो फीसदी से नीचे बनी हुई है.
Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोधी टीकाकरण में 100 करोड़ का आंकड़ा हासिल करने में भारत को मदद पहुंचाने की टीका विनिर्माताओं की कोशिशों की भूरि-भूरि प्रशंसा की.