देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 30, 615 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 27 लाख, 23 हजार 558 हो गई है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 173.86 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 3,70,240 हैं. पॉजिटिविटी रेट 0.87% है. रिकवरी रेट अभी 97.94 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 514 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 872 लोगों की मौत हो चुकी है.
झारखंड में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 135 नये मामले सामने आए जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया. झारखंड के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रात्रि जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 135 नये मामले दर्ज किये गये जिनमें से 23 राजधानी रांची में और 52 मामले जमशेदपुर में सामने आये. फिलहाल राज्य में 1314 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटों में 299 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं.
अरुणाचल प्रदेश में 44 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद बुधवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 64,110 हो गए. (भाषा)
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 109 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,07,425 हो गयी है तथा तीन और मरीजों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 11,852 हो गई है. एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि संक्रमण और मौत के ये नए मामले मंगलवार को सामने आए। उन्होंने कहा कि ठाणे में मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है. (भाषा)
कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 173.86 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. (भाषा)