Coronavirus India Updates: देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 7,974 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा एक दिन पहले सामने आए मामलों के मुकाबले में 14.2 फीसदी ज्यादा है. वहीं, देश में मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. बुधवार को जहां एक दिन में 247 मौतें हुई थीं, वहीं, गुरुवार की सुबह 343 मौतें दर्ज हुई हैं. साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार घट रही है. सक्रिय मामले अब 87,245 बचे हैं. संक्रमण के कुल मामलों के मुकाबले में सक्रिय मामले इनका एक फीसद से भी कम है. फिलहाल यह 0.25 फीसद है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. देश में बीते 24 घंटे के दौरान देश में 7,948 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,41,54,879 हो गई है.
गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 68 नए मामले आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 8,28,367 हो गई. संक्रमण से मौत का कोई नया मामला नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
दिल्ली में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में तेजी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 85 नए मामले सामने आए जिसके बाद यहां सक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 14,41,935 हो गई. वहीं कोरोना संक्रमण दर भी बढ़कर 0.15 फीसदी हो गई है. पिछले पांच महीनों में नए मामले और संक्रमण की दर सबसे ज्यादा दर्ज की गई है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने गुरुवार को कहा कि राज्य में कोरोना वायरस के नये ओमिक्रॉन वैरिएंट के और पांच नये मामले आने के साथ ही इससे संक्रमित लोगों की संख्या आठ हो गई है. सुधाकर ने ट्वीट किया, ''कर्नाटक में गुरुवार को ओमिक्रॉन के पांच और मामले आए - ब्रिटेन से लौटा 19 वर्षीय युवक, दिल्ली से लौटा 36 वर्षीय व्यक्ति, दिल्ली से लौटीं 70 वर्षीय महिला, नाइजीरिया से लौटा 52 वर्षीय व्यक्ति, दक्षिण अफ्रीका से लौटा 33 वर्षीय व्यक्ति इनमें शामिल हैं.''
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के चार नए मामले दर्ज किए जाने के साथ ही राज्य में गुरुवार तक ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर सात तक पहुंच गई. तेलंगाना के जनस्वास्थ्य निदेशक जी श्रीनिवास राव ने कहा कि चार नए मामलों में से तीन लोग केन्या के हैं जबकि एक व्यक्ति भारतीय मूल का है. उन्होंने कहा कि मरीजों के बारे में अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं इसलिए शुक्रवार को विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तमिलनाडु में गुरुवार को कोविड-19 के 627 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,37,962 हो गई. वहीं, 12 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 36,656 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल और आंध्र प्रदेश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के क्रमश: 3,404 और 148 नए मामले सामने आए हैं. राज्यों की और से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. केरल में संक्रमण के 3,404 नए मामले सामने आए हैं और 320 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल संक्रमितों और मृतकों की संख्या बढ़कर क्रमश: 51,95,997 और 43,946 हो गई. आंध्र प्रदेश में संक्रमण के 148 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,75,419 हो गई. वहीं महामारी से तीन और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 14,474 हो गई.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में मेहसाणा जिले की विजयपुर तहसील के एक गांव की 41 वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी गुरुवार को कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित पाई गईं. अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद गुजरात में 'ओमिक्रॉन' के कुल मामलों की संख्या पांच हो गई है. मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुभाई पटेल ने कहा, "महिला मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) के तौर पर सेवारत हैं. उसका विदेश यात्रा का कोई इतिहास नहीं है, लेकिन वह हाल में जिम्बाब्वे से लौटे अपने एक रिश्तेदार के संपर्क में आई थी."
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में कोविड महामारी की चौथी लहर के बीच संक्रमण के 26,976 नये मामले सामने आने के बावजूद लॉकडाउन पाबंदी पांच-स्तरीय रणनीति में सबसे निचले स्तर पर बनी रहेगी. यह घोषणा कोविड-19 रोधी प्राधिकार ने गुरुवार को की. नेशनल कोरोना वायरस कमांड काउंसिल (एनसीसीसी) ने इस बात की पुष्टि की कि देश अब चौथी लहर की चपेट में है. इसने दक्षिण अफ्रीका के लोगों से अपील की कि वे सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ ही मास्क पहनें तथा वायरस के प्रसार से बचने के लिए बड़े कार्यक्रमों के आयोजन से बचें.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 24 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,29,285 हो गई. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को दी.