विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में  32,937 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले दर्ज किए गए नए मरीजों की तुलना में यह 9 प्रतिशत कम है. देश में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 3,22,25,513 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 417 मरीजों की मौत होने से कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,31,642 पहुंच गई है. 

पिछले 24 घंटे में देश में 35,909 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 3,14,11,924 लोग ठीक चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या भी घटी है. फिलहाल, देश में 3,81,947 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है. पिछले घंटे में एक्टिव केस 3,389 घट गए हैं. 

भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 20 करोड़ 67 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 43 लाख 53 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.

केरल में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,294 नए मामले, 142 और मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,294 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 142 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,81,965 हो गए तथा मृतकों की संख्या 18,743 पर पहुंच गई. राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले एक दिन में 18,542 लोग ठीक हो गए.
गोवा में कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नये मामले सामने आये, पांच मरीजों की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नये मामले सामने आये, जबकि प्रदेश में पांच संक्रमितों की महामारी के कारण मौत हो गयी. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 96 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के सात नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,043 तक पहुंच गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 27 नए मामले, इस साल एक दिन में सबसे कम केस
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जो कि इस साल किसी भी एक दिन में आए सबसे कम केस हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां किसी भी मरीज की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से नहीं गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब राजधानी में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में फिलहाल मृतकों की संख्या 25,069 है.

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नये मामले सामने आये, तीन की मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर साढे छह लाख से अधिक हो गयी है. सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1000 से कम नये मामले सामने आये
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को पांच महीने के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से कम मामले सामने आये. सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह नौ बजे तक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 46,962 नमूनों की जांच की गयी और इसमें से केवल 909 लोग संक्रमित पाये गये. प्रदेश में संक्रमण दर 1.9 फीसदी है.
स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के लिये केंद्र ने केरल को 267 करोड रुपये दिये : मांडविया
केरल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिये एक दल के साथ सोमवार को यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिये केंद्र सरकार ने राज्य को 267.35 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.
मुंबई में कोरोना के 190 नए मामले, 3 और मरीजों की मौत
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 190 नए मामले सामने आए जबकि 3 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान शहर में 26484 टेस्ट किए गए. यहां पॉजिटिविटी रेट 0.71% फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97% हो गई है.
Coronavirus Live Updates: यूपी में कोरोना के 17 नए केस, 1 की मौत
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए जबकि 36 लोग कोरोना से ठीक हुए है. बीते 24 घंटे में एक शख्स की मौत हुई है. यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 419 है. अब तक कुल 16,85,761 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. (ANI)
COVID-19 India: वायनाड में 18+ के सभी लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक मिली
वायनाड केरल का पहला जिला बन गया है जहां 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने स्वास्थ्य कर्मियों के प्रयासों की सराहना की जो जिले में 18 साल के ऊपर की आबादी के टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल थे. 

जॉर्ज ने कहा, "केरल के वायनाड जिले ने 18 वर्ष से अधिक आयु की सभी पात्र आबादी को टीके की पहली खुराक दे दी है. वायनाड जिले की विशेषता यह है कि यहां आदिवासी आबादी अधिक है और मैं उन सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सराहना करती हूं जो टीकाकरण प्रक्रिया में शामिल थे और अब भी हरसंभव तरीके से इस प्रक्रिया में लगे हुए हैं." (भाषा)
Coronavirus Updates: 17 अगस्त सुबह 6 बजे से उत्तराखंड में कोरोना कर्फ्यू
उत्तराखंड सरकार ने कहा कि राज्य में 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 24 अगस्त सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. कर्फ्यू के दौरान टीकाकरण जारी रहेगा. (ANI)
Coronavirus Live Updates: कोविड प्रोटोकाल के साथ UP के कुछ स्कूल खुले
उत्तर प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा के कुछ स्कूल कक्षा नौ से 12 तक के स्कूल कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन के साथ छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार को खुल गए. पहले दिन अनुपस्थिति कम है, लेकिन बच्चे उत्साहित दिखे. अभिभावकों ने स्कूल खुलने पर मिली जुली प्रतिक्रिया दी. राजधानी के लखनऊ में कैथेड्रल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को पहले दिन लगभग 100 छात्र ही आये. (भाषा)
कोविड-19 अपडेट: पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए सिक्किम ने पाबंदियों में ढील दी
सिक्किम सरकार ने कोविड-19 से जुड़ी पाबंदियों में ढील देते हुए टीके की कम से कम एक खुराक ले चुके पर्यटकों को राज्य में प्रवेश की अनुमति दे दी.  अधिकारियों ने कहा कि सरकार ने दुकानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और अन्य व्यवसायों को शाम पांच बजे तक की जगह रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति दी है. 

सरकार ने पर्यटक वाहनों और दोपहिया गाड़ियों को भी सम-विषम नियम से छूट दी है. अधिकारियों ने बताया कि निजी वाहनों और स्थानीय लोगों के लिए टैक्सी सेवा को सम-विषम नियमों का पालन करना होगा. 

उन्होंने कहा कि टीके की सिर्फ एक खुराक लेकर राज्य में प्रवेश के इच्छुक लोगों को 72 घंटे के भीतर का आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट देना होगा. जिन लोगों ने दोनों खुराकें ली हैं, उन्हें जांच रिपोर्ट देने की जरुरत नहीं है. (भाषा) 

कोरोना वायरस अपडेट्स: केरल में कोविड-19 के 18,582 नये मामले
केरल में रविवार को कोविड-19 के 18,582 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 36.69 लाख हो गयी जबकि 102 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 18,601 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. 

केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,829 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,92,367 हो गयी. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,78,630 हो गयी है. (भाषा)
Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटे में करीब 36000 लोग ठीक हुए
कुल टीकाकरण- 54.58 करोड़ डोज

एक्टिव केस - 3,81,947

रिकवरी रेट - 97.48 प्रतिशत

अब तक ठीक हुए लोग - 3,14,11,924 

पिछले 24 घंटे के दौरान ठीक हुए मरीज - 35,909 

भारत में एक दिन में कोरोना के नए मामले - 32,937 

साप्ताहिक संक्रमण दर - 2.01 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर - 2.79 प्रतिशत 

पिछले 24 घंटे में मौतें - 417

24 घंटे में टीकाकरण - 17,43,114

(एनडीटीवी संवाददाता)
COVID-19 India: पंजाब में कोरोना के 50 नए मामले, कुल संक्रमित 6 लाख के करीब
पंजाब में कोरोना संक्रमण के 50 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,99,942 हो गई. दो और रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 16,342 तक पहुंच गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 577 है. अब तक कुल 5,83,023 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. (भाषा)

Coronavirus Updates: छत्तीसगढ़ में कोरोना के 49 नए केस, 1 की मौत
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के 49 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 10,03,746 हो गई. एक रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 13,547 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,295 है. (भाषा)

Coronavirus Live Updates: गुजरात में कोविड-19 के 16 नए मामले
गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 16 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,25,182 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 18 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 8,14,921 हो गई है. रविवार को संक्रमण से कोई मौत नहीं हुई. मृतकों की कुल संख्या 10,078 है. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 183 है. (भाषा)
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक असम में कोरोना वायरस संक्रमण के 411 नए केस सामने आए हैं. कोविड के 857 मरीज ठीक हो गए हैं. रविवार को कोरोना के 10 मरीजों की मौत हो गई. असम में अब कोरोना के एक्टिव मामले 7,973 हैं. अब तक राज्य में महामारी से 5,492 लोगों की मौत हुई है. 
दक्षिण गोवा जिले में कोविड संक्रमण के मद्देनजर कोरोना कर्फ्यू 23 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. पाबंदियों को लेकर विस्तृत दिशानिर्देश जारील किए गए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.
अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 48 नए केस सामने आए हैं. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरुणाचल में 255 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 51,348 हो गई है. राज्य में एक्टिव केस 1,920 हैं. अब तक कुल 252 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और रोगियों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर रविवार को 18,303 हो गई. इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 673 नए मामले सामने आने के साथ अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 15,38,563 तक पहुंच गई है. समाचार एजेंसी भाषा ने खबर दी है कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 10,030 है. 15,10,230 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com