Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों में कमी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में 32,937 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं. एक दिन पहले दर्ज किए गए नए मरीजों की तुलना में यह 9 प्रतिशत कम है. देश में संक्रमितों की कुल तादाद बढ़कर 3,22,25,513 हो गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 417 मरीजों की मौत होने से कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की कुल संख्या 4,31,642 पहुंच गई है.
पिछले 24 घंटे में देश में 35,909 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में कामयाब रहे हैं जबकि अब तक कुल 3,14,11,924 लोग ठीक चुके हैं. देश में एक्टिव केस की संख्या भी घटी है. फिलहाल, देश में 3,81,947 लोगों का कोरोना का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है. पिछले घंटे में एक्टिव केस 3,389 घट गए हैं.
भारत समेत दुनिया भर के 190 से ज्यादा देश कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित हैं. दुनिया में अब तक 20 करोड़ 67 लाख से अधिक लोग COVID-19 की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 43 लाख 53 हजार से अधिक लोगों की जिंदगी छीन चुका है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,294 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 142 और लोगों की जान चली गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,81,965 हो गए तथा मृतकों की संख्या 18,743 पर पहुंच गई. राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले एक दिन में 18,542 लोग ठीक हो गए.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गोवा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नये मामले सामने आये, जबकि प्रदेश में पांच संक्रमितों की महामारी के कारण मौत हो गयी. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 96 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,92,043 तक पहुंच गयी. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है.
राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए जो कि इस साल किसी भी एक दिन में आए सबसे कम केस हैं. यहां कोरोना संक्रमण दर 0.07 फीसदी हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में यहां किसी भी मरीज की जान इस खतरनाक वायरस की वजह से नहीं गई. यह लगातार दूसरा दिन है जब राजधानी में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई. दिल्ली में फिलहाल मृतकों की संख्या 25,069 है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, तेलंगाना में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 405 नये मामले सामने आये, जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर साढे छह लाख से अधिक हो गयी है. सरकारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, आंध्र प्रदेश में सोमवार को पांच महीने के अंतराल के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से कम मामले सामने आये. सरकार की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है. बुलेटिन में कहा गया है कि सुबह नौ बजे तक प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 46,962 नमूनों की जांच की गयी और इसमें से केवल 909 लोग संक्रमित पाये गये. प्रदेश में संक्रमण दर 1.9 फीसदी है.
केरल में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिये एक दल के साथ सोमवार को यहां पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिये केंद्र सरकार ने राज्य को 267.35 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं.
NDTV के संवाददाता के अनुसार, मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 190 नए मामले सामने आए जबकि 3 और मरीजों की मौत हो गई. इस दौरान शहर में 26484 टेस्ट किए गए. यहां पॉजिटिविटी रेट 0.71% फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97% हो गई है.
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए जबकि 36 लोग कोरोना से ठीक हुए है. बीते 24 घंटे में एक शख्स की मौत हुई है. यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या 419 है. अब तक कुल 16,85,761 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. (ANI)
प्रदेश में कल 1,89,744 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक 6,92,84,717 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है: उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद https://t.co/gSd4Rt0AUw
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2021
उत्तराखंड सरकार ने कहा कि राज्य में 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 24 अगस्त सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा. कर्फ्यू के दौरान टीकाकरण जारी रहेगा. (ANI)
राज्य में 17 अगस्त सुबह 6 बजे से 24 अगस्त सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू के दौरान टीकाकरण जारी रहेगा: उत्तराखंड सरकार pic.twitter.com/HXdlUqmyHd
- ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2021