Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 7,350 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह रविवार की तुलना में 5.5 फीसदी कम है. देश में अब तक 3,46,97,860 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से 202 मरीजों की जान गई है. भारत में कुल 4,75,636 लोग वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओेर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 7,973 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,41,30,768 लोग कोविड-19 से जंग जीतकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट (संक्रमण मुक्त होने की दर) अभी 98.37% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है. एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में अभी 91,456 सक्रिय मरीज हैं. यह आंकड़ा पिछले 561 दिनों में सबसे कम है. प्रतिशत के आधार पर एक्टिव केस, कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत रह गए हैं. दैनिक संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत रह गई है, जो पिछले 70 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत पर है. यह पिछले 29 दिनों से एक प्रतिशत के नीचे है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, गुजरात में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 58 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 8,28,191 हो गई. इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या 10,099 तक पहुंच गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो उनकी सरकार क्रिसमस और नववर्ष से जुड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा सकती है. हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान के हालात को देखते हुए ऐसे किसी उपाय की आवश्यकता नहीं है.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, चीन में कोरोना वायरस के नये डेल्टा स्वरूप "Sub-lineage AY.4" के बढ़ते मामलों के बीच वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का भी पहला मामला सामने आया है. इसके बाद अधिकारियों ने पूर्वी प्रांत में लाखों लोगों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिया. सरकारी चैनल 'सीजीटीएन-टीवी' ने सोमवार को बताया कि उत्तरी चीन के तियानजिन शहर में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई जबकि संक्रमण के 27 नये मामले सामने आए. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राजस्थान में सोमवार को चूरू और राजसमंद में एक एक मरीज की कोविड-19 से मौत हो गई जबकि 27 नये मरीज मिले.
ब्रिटेन में यदि अतिरिक्त नियंत्रण के उपाय नहीं किए गए तो अगले साल अप्रैल तक कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन से 25,000 से 75,000 लोगों की मौत हो सकती है. यह जानकारी मॉडलिंग पर आधारित एक अध्ययन में दी गयी है.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के दो नए मामले दर्ज किए गए, राज्य में ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 20 हुई: स्वास्थ्य विभाग