विज्ञापन
4 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है. साथ ही एक्टिव केस की संख्या में तेजी से नीचे आ रही है. फिलहाल, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा पांच लाख के नीचे आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 44,111 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान यानी बीते 24 घंटे में 738 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है. 

एक्टिव केस की बात करें तो देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 97 दिन बाद घटकर पांच लाख के नीचे (4,95,533) आ गई है. कुल मामले में एक्टिव केस 1.62 प्रतिशत हैं. पिछले 24 घंटे में 57,477 मरीज कोविड-19 से ठीक हुए हैं.

Here are the Live Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :

गुजरात में सामने आये कोविड-19 के 76 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, गुजरात में शनिवार को कोविड-19 के 76 नये मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,23,763 हो गयी जबकि तीन और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 10,067 हो गयी है.
गोवा में दर्ज हुए कोरोना के 169 नए मामले
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 2,930 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 2,930 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,99,748 हो गयी, जबकि 36 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 12,815 पर पहुंच गयी.
सिक्किम में कोविड-19 के 178 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 178 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,955 हो गयी.

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी के दौरान सेवाओं के लिए सिख समुदाय की प्रशंसा की
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने स्थानीय सिख समुदाय की कोविड-19 महामारी के दौरान नस्ल, धर्म और पृष्ठभूमि से परे जाकर लोगों की सहायता के लिए विभिन्न कार्यक्रम चलाने के लिए प्रशंसा की.
कोविड-19 रोधी टीके की दोनों खुराक ले चुकी आशा कार्यकर्ता की संक्रमण से मौत
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले में कोविड-19 टीके की दोनों खुराक ले चुकी एक आशा कार्यकर्ता की संक्रमण की वजह से मौत हो गई.
भविष्य में कोविड-19 स्थानिक महामारी में बदल जाएगा, दिल्ली में शून्य का आंकड़ा मुश्किल : विशेषज्ञ
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, कोविड-19 के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन जैसे-जैसे वायरस का स्वरूप बदल रहा है, दिल्ली में शून्य के जादूई आंकड़े पर पहुंचने की संभावना नहीं है. विशेषज्ञों का अनुमान है कि भविष्य में कोरोना वायरस स्थानिक महामारी में बदल जाएगा.
कोरोना वायरस अपडेट्स: कोलकाता में टीकाकरण घोटाले में एक और गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस ने देबांजन देब के एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है. देब को कोलकाता में कथित रूप से फर्जी टीकाकरण शिविर लगाने का मास्टरमाइंड होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 

अधिकारियों ने बताया कि अब तक मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि नवीनतम गिरफ्तारी बी बी गांगुली स्ट्रीट स्थित केंद्रीय मेट्रो स्टेशन के नजदीक शुक्रवार की देर रात की गई. (भाषा)

COVID-19 India : कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले 1.60 लाख से अधिक लोगों पर लगा जुर्माना
दिल्ली पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान सख्ती दिखाते हुए कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 1.60 लाख से अधिक लोगों पर जुर्माना लगाया. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है. आंकड़ों के मुताबिक 19 अप्रैल से दो जुलाई के बीच 1.37 लाख लोगों पर मास्क नहीं पहनने को लेकर जुर्माना लगाया गया जबकि शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करने के मामले में 22 हजार चालान काटे गए. (भाषा)

COVID-19 India: ओडिशा में कोविड-19 के 2,917 नये मामले आए
ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 2,917 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,19,026 हो गयी जबकि 45 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 4,154 पर पहुंच गयी. इस बीच, राज्य सरकार ने पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र के जिलों में स्थिति में सुधार होने के मद्देनजर पाबंदियों में कई प्रकार की ढील दी है. (भाषा)

Coronavirus Updates: मुरादाबाद की सब्ज़ी मंडी में कोरोना नियमों की उड़ीं धज्जियां
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले की एक सब्ज़ी मंडी में लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे. सब्ज़ी खरीदने आए एक व्यक्ति ने बताया, "यहां कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, 20% लोगों ने मास्क नहीं लगाया है इससे तो और खतरा बढ़ सकता है." (एएनआई)
Coronavirus Live Updates: नागपुर में वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर भीड़
महाराष्ट्र के नागपुर में वैक्सीनेशन सेंटर चार दिन के बाद शनिवार को फिर से खुला. सेंटर के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ दिखी. (ANI)
कोविड-19 अपडेट: पुडुचेरी में कोरोना के 147 नए केस
पुडुचेरी में शनिवार को सुबह दस बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 147 नए मामले आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,17,787 हो गयी. केंद्र शासित प्रदेश में केवल एक मरीज के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1760 हो गयी. कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,107 हो गयी. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: अरुणाचल में कोविड-19 के 404 नए केस
अरुणाचल प्रदेश में 404 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 36,572 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में इस संक्रामक रोग से किसी भी मरीज की मौत न होने से मृतकों की संख्या 176 पर बनी हुई है. शुक्रवार को कम से कम 223 मरीजों के इस बीमारी से उबरने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 33,432 हो गयी है. (भाषा)
COVID-19 India: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 489 नये मामले
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 489 नये मामले सामने आने के बाद यहां इस बीमारी के मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 5,33,536 हो गई है.  ये सभी मामले शुक्रवार को सामने आए थे. संक्रमण के कारण 11 मरीजों की मौत होने के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 10,720 हो गई है. पड़ोस के पालघर जिले में, संक्रमण के मामले बढ़कर 1,17,090 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 2,590 है. (भाषा) 
Coronavirus Updates: अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के छह नए मामले
अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आए जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,475 पर पहुंच गयी है. पिछले 24 घंटे में महामारी से किसी के जान न गंवाने के कारण मृतकों की संख्या 128 पर बनी हुई है. इस अवधि के दौरान कम से कम 17 और लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 7,325 पर पहुंच गयी है. केंद्र शासित प्रदेश में 22 मरीजों का कोविड-19 का उपचार चल रहा है. (भाषा)

Coronavirus Live Updates: एक दिन में 44 हजार केस, 700 से ज्यादा मौतें
देश में अब तक वैक्सीन की 34.46 करोड़ डोज दी गई. पिछले 24 घंटे में 43,99,298 खुराक लगाई गई

पिछले 24 घंटे में 44,111 नए केस, 738 लोगों की मौत 

97 दिन बाद देश में एक्टिव केस घटकर पांच लाख से नीचे, एक्टिव केस- 4,95,533

अब तक ठीक हुए मरीज- 2,96,05,779 

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 57,477 

लगातार 51वें दिन नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले लोगों की संख्या ज्यादा

रिकवरी रेट : 97.06 प्रतिशत

साप्ताहिक संक्रमण दर : 2.50 प्रतिशत

दैनिक संक्रमण दर : 2.35 फीसदी, लगातार 26वें दिन 5 प्रतिशत से नीचे 
(एनडीटीवी संवाददाता)
मिजोरम में कोविड-19 के 278 नए मामले
मिजोरम में कोविड-19 के 278 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,770 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि कोलासिब जिले में 73 वर्षीय एक व्यक्ति की बृहस्पतिवार रात संक्रमण से मौत के बाद राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 94 हो गई. नए 278 मामलों में से आइजोल जिले में 167, कोलासिब में 34 और ह्नाह्थिअल में 26 मामले सामने आए. इनमें से 65 'आरटीपीसीआर', 13 'ट्रूनैट' और 200 'रैपिड एंटीजन' जांच में सामने आए.

उन्होंने बताया कि 278 लोगों में से सात ने हाल ही में यात्रा की थी और 271 संक्रमितों के सम्पर्क में लोगों की पहचान के दौरान संक्रमित पाए गए. इनमें से 131 मरीजों में कोविड-19 के लक्षण दिखे थे. नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 6.93 प्रतिशत है. मिजोरम में अभी 4,131 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 16,545 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. अभी तक राज्य में कुल 4.88 लाख से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है. इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ. एल लालजावमी ने बताया कि राज्य में बृहस्पतिवार तक 5.1 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी है.

केरल में सामने आये कोविड-19 के 12,095 नए मामले सामने आए
केरल में शुक्रवार को 12,095 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 29,49,128 हो गई. इसके अलावा 146 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 13,505 तक पहुंच गई है. राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार आज ही लगभग 10,243 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 28,31,394 हो गई है. फिलहाल 1,03,764 रोगी उपचाराधीन हैं.

दोपहर दो बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 1,19,659 नमूनों की जांच की गई. संक्रमण की दर 10.11 प्रतिशत है. अब तक कुल 2,33,18,214 नमूनों की जांच की जा चुकी है. मलप्पुरम से सबसे अधिक 1,553 नये मामले सामने आए हैं जबकि कोल्लाम से 1271 और कोझिकोड़ से 1180 नये मामले सामने आए.

कोविड-19 : कर्नाटक में 2,984 नये मामले, संक्रमण से और 88 लोगों की मौत
राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,984 नये मामले सामने आए जबकि संक्रमण से 88 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 28,49,997 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 35,222 लोगों की मौत संक्रमण से होने की पुष्टि हुई है. आज दिन में 14,337 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 27,60,881 हो गयी है.

बेंगलुरु शहरी जिले में 593 नये मामले आए हैं, 10,674 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जबकि कोविड-19 से 11 लोगों की मौत हुई है. राज्य में फिलहाल 53,871 मरीजों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. राज्य में संक्रमण की दर आज 1.92 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.94 प्रतिशत रही.

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 43 नए मामले, आठ लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,89,887 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से आठ और व्यक्तियों की मौत हुई है और मरने वालों की कुल संख्या 8,989 हो गयी है. यह जानकारी मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 35 जिलों में पिछले 24 घंटों में एक भी नया कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया. 

प्रदेश के 13 जिलों में वर्तमान में कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 12 नए मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में छह नये मामले आये. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,89,887 संक्रमितों में से अब तक 7,80,384 मरीज स्वस्थ हो गये हैं, वहीं 514 मरीजों का इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को कोविड-19 के 54 रोगी उबरे हैं.

झारखंड में सामने आये कोरोना वायरस के 96 नये मामले
झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और राज्य में मृतकों की संख्या 5113 पर ही स्थिर रही जबकि इस संक्रमण के 96 नये मामले सामने आने पर संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 345706 हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की बृहस्पतिवार की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले चैबीस घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं होने से मृतक संख्या आज भी 5113 पर स्थिर रही.इसी दौरान 96 ही नये मामले सामने आये और संक्रमितों की कुल संख्या 345706 हो गयी है.

राज्य 339739 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 854 मरीजों का उपचार चल रहा है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कुल 51924 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 96 संक्रमित पाये गये. इस दौरान राजधानी रांची में 10 और पूर्वी सिंहभूम में भी 10 लोग इस वायरस से संक्रमित पाये गये. रांची में कोरोना संक्रमण से पिछले चैबीस घंटों में किसी की भी मौत नहीं हुई. पिछले 24 घंटों में लगातार दूसरी बार पूरे झारखंड में कोरोना से किसी की भी मौत की खबर नहीं है.

नोएडा में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए
जनपद गौतमबुद्ध नगर में शुक्रवार को कोविड-19 के पांच नए मामले सामने आए, वहीं 11 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली. जनपद में कोविड-19 की वजह से अब तक 466 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि शुक्रवार को यहां कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीज पाये गये हैं. उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों व घर में पृथक-वास में 22 मरीजों का उपचार चल रहा है. 

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 62,572 मरीजों को उपचार के दौरान ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई. वहीं यहां संक्रमण के कुल 63,060 मामले पाए गए हैं. डॉ. दोहरे ने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 466 है. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण में कमी आई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे: