विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में पिछले कुछ दिन से 25 हजार के नीचे बने हुए हैं. देशभर में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के कुल 24,354 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल कोविड संक्रमितों की तादाद बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 234 लोगों की कोविड से मौत हुई है. अब तक देश में कोविड से कुल 4 लाख 48 हजार 573 मौतें हो चुकी हैं. भारत में कुल एक्टिव केस की संख्या 2,73,889  रह गई है, जो पिछले 197 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव केस का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.81 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. फिलहाल रिकवरी रेट 97.86 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.

Here are the Updates on India Coronavirus Cases in Hindi :
 

जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 124 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोविड-19 के 124 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 3,29,687 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से एक रोगी की मौत होने से कुल मृतक संख्या बढ़ कर 4,424 पर पहुंच गयी.
केरल में कोविड-19 के 13,217 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केरल में शनिवार को कोविड-19 के 13,217 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47,07,936 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 121 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की तादाद बढ़कर 25,303 हो गई है.
ओड़िशा में सामने आये कोविड-19 के 478 नये मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, ओड़िशा में शनिवार को कोविड-19 के 478 नये मरीज सामने आने के बाद इस महामारी के मामले बढ़कर 10,27,431 हो गये जबकि सात मरीजों की जान चले जाने पर मृतकों की संख्या 8,209 हो गयी.
सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, सिक्किम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आए तथा महामारी से एक और मरीज की मौत हो गई.

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में एक मरीज की मौत, 33 नए केस दर्ज
दिल्ली में 24 घंटे में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है, वहीं, 24 घंटे में 33 केस दर्ज किए गए हैं. कोरोना संक्रमण दर 0.05 फीसदी हो गई है. 

Covid-19 Updates: अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले
अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आए तथा एक और व्यक्ति की मौत हो गई.  एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि तिरप जिले में 60 वर्षीय एक व्यक्ति की कोविड-19 से मौत हो गई.

राज्य में अब तक संक्रमण के 54,680 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 277 मरीजों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड से जान गंवाने वाले 19 लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली थी जबकि 45 मृतकों ने एक खुराक ली थी.

अधिकारी ने कहा कि पिछले एक दिन में 43 और लोग थी हो गए जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या 53,974 हो गई. अरुणाचल प्रदेश में अभी 429 मरीज उपचाराधीन हैं. (भाषा)
राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 88.14 करोड़ खुराकें दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि केंद्र के नि:शुल्क माध्यम और राज्यों की सीधी खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 88.14 करोड़ से अधिक खुराकें प्रदान की जा चुकी हैं. टीके की 5.28 करोड़ से अधिक अप्रयुक्त खुराकें अभी भी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं.

मंत्रालय ने कहा कि सरकार के (नि:शुल्क माध्यम) और राज्यों की सीधी खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों को वैक्सीन की कुल 88,14,50,515 खुराकें प्रदान की गई हैं.

केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की गति तेज करने और इसके दायरे का विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्रालय ने कहा कि अधिक टीकों की उपलब्धता, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए टीका उपलब्धता की अग्रिम दृश्यता और टीका आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित करने के लिए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है. (भाषा)
कोरोना वायरस अपडेट्स: मुंबई में कोविड सेंटर में तब्दील हुए स्कूलों में फिर पढ़ाई
कोविड केयर सेंटर बनाए गए स्कूलों में फिर बच्चों के लिए बेंच सजने लगे हैं क्योंकि मुंबई में डेढ़ साल बाद स्कूल खोलने की इजाजत मिल गई है. 4 अक्टूबर से सरकारी और निजी स्कूल 8वीं से 12वीं तक की कक्षा के लिए खुल रहे हैं.
COVID-19 India : सिंगापुर में कोविड-19 के 2,909 नए मामले, आठ मरीजों की मौत
सिंगापुर में कोविड-19 के 2,909 नए मामले सामने आए और आठ मरीजों की मौत हो गयी. संक्रमण के नए मामलों में 818 मामले विदेशी कामगारों के लिए बनी डॉरमेट्री (रहने का स्थान) में से और 12 मामले विदेश से आए लोगों में सामने आए.  स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि प्रवासी कामगारों के लिए बनी आठ डॉरमेट्री उन 10 केंद्रों में शामिल हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण फैल रहा है और इन पर 'करीबी नजर' रखी जा रही है.

'जुरोंग वेस्ट' जिले में भारतीय समेत अन्य प्रवासी कामगारों के लिए बनी ब्लू स्टार डॉरमेट्री में अभी तक सबसे अधिक 442 मामले सामने आए। डॉरमेट्री में शुक्रवार को 21 मामले सामने आए. 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या 103 है. शुक्रवार तक सिंगापुर में संक्रमण के मामले बढ़कर 99,430 पर पहुंच गए. (भाषा)
Coronavirus Updates: ठाणे में कोविड के 293 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
महाराष्ट्र के ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,59,644 हो गई, जबकि तीन मरीजों की मौत से मृतक संख्या 11, 413 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संक्रमण और बीमारी से मौत के मामले शुक्रवार को सामने आए थे. ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. (भाषा)

Coronavirus Live Updates: पिछले 24 घंटों में 234 मौतें
कुल टीकाकरण - 89.74 करोड़ डोज 

पिछले 24 घंटे में आए नए केस - 24,354 

भारत में एक्टिव केस - 2,73,889; पिछले 197 दिनों में से सबसे कम 

रिकवरी रेट - 97.86 प्रतिशत 

पिछले 24 घंटों में ठीक हुए मरीज - 25,455 

अब तक ठीक हुए मरीज - 3,30,68,599

साप्ताहिक संक्रमण दर - 1.68%

दैनिक संक्रमण दर - 1.70% 

पिछले 24 घंटों में मौतें-  234

24 घंटे में टीकाकरण - 69,33,838

(एनडीटीवी संवाददाता)
केंद्र को 19 सितंबर तक कोविशील्ड की 65.25 करोड़ खुराक, कोवैक्सीन की 9.1 करोड़ खुराक मिली
केंद्र सरकार को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से कोरोना रोधी कोविशील्ड टीके की 65.25 करोड़ से अधिक खुराक और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 9.1 करोड़ खुराक 19 सितंबर तक प्राप्त हुई है. आधिकारिक दस्तावेजों में यह जानकारी दी गई है. एसआईआई ने सितंबर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को कोविशील्ड की 20.29 लाख खुराक की आपूर्ति की है. अगस्त में पुणे स्थित फर्म में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह द्वारा इन टीकों की आपूर्ति करने की प्रतिबद्धता जताई गई थी.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एसआईआई ने सरकार को सूचित किया है कि वह अक्टूबर में कोविशील्ड की लगभग 22 करोड़ खुराक की आपूर्ति करने में सक्षम होगा. केंद्र ने 'वैक्सीन मैत्री' कार्यक्रम के तहत चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में अतिरिक्त टीकों के निर्यात को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. पुणे स्थित दवा कंपनी ने अपनी कोविशील्ड निर्माण क्षमता को प्रति माह 20 करोड़ से अधिक खुराक तक बढ़ाया है. सिंह ने सरकार को यह आश्वासन भी दिया है कि 31 दिसंबर तक पुणे स्थित फर्म हाल के ऑर्डर के तहत कोविशील्ड की 66 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर देगी और वर्ष 2021 में टीके की खुराकों की आपूर्ति का उसका आंकड़ा 130 करोड़ से अधिक हो जाएगा. गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड रोधी टीके की 89 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं.
केरल में कोविड-19 के 13,834 नए मामले, 95 मरीजों की मौत
केरल में शुक्रवार को कोविड-19 के 13,834 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 46,94,719 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 95 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 25,182 हो गई है. राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. वीणा जॉर्ज ने कहा कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,42,499 है, जिसमें से केवल 11.5 प्रतिशत मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं.

विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 1,05,368 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई. विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से त्रिशूर में सर्वाधिक 1,823 नए मामले सामने आए. इसके बाद एर्णाकुलम में 1,812 और तिरुवनंतपुरम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,464 नए मामले सामने आए. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 13,767 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 45,26,429 हो गई है. राज्य में कुल 4,40,194 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 17,976 लोग विभिन्न अस्पतालों में पृथक-वास में हैं.
कर्नाटक में कोविड-19 के 589 नये मामले, 13 मरीजों की मौत
कर्नाटक में शुक्रवार को कोविड-19 के 589 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,76,589 हो गयी जबकि 13 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 37,807पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 877 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,26,284 हो गयी है. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 12,469 है.

बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस की संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत तथा मृत्युदर 2.20 प्रतिशत है. बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 221 नये मामले सामने आए और पांच रोगियों की मौत हुई. दक्षिण कन्नड़ जिले में 86 नये मरीज मिले और संक्रमण से दो व्यक्ति की मौत हो गयी. राज्य में अब तक 4,77,45,951 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है, जिसमें से 1,26,932 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 3,105 नए मामले सामने आए
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3,105 नए मामले सामने आए तथा 50 संक्रमितों की मौत हुई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. अब यहां संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 65,53,961 हो गए तथा संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 1,39,117 पर पहुंच गई. विभाग की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि राज्य में 3,164 लोग संक्रमण से उबरे तथा स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 63,74,892 हो गई. महाराष्ट्र में अब 36,371 रोगियों का उपचार चल रहा है.

महाराष्ट्र में कोविड-19 से उबरने की दर 97.27 प्रतिशत और मृत्यु दर 2.12 प्रतिशत है.
राज्य में संक्रमण के सर्वाधिक 586 नए मामले अहमदनगर जिले के ग्रामीण इलाकों से सामने आए. मुंबई क्षेत्र से संक्रमण के 904, पुणे क्षेत्र से 1,100 नए मामले सामने आए.
आगरा में कोविड-19 का एक भी उपचाराधीन मरीज नहीं
आगरा शुक्रवार को कोविड-19 के एक मात्र उपचाराधीन मरीज के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही इस महामारी से फिलहाल पूरी तरह मुक्त हो गया है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अरुण श्रीवास्तव ने आज बताया, "कोरोना का एक मरीज भर्ती था, जिसे डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या शून्य हो गई है, लेकिन लापरवाही नहीं करनी है. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है."

जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि पिछले 14 दिन से जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला नहीं मिला है, इसलिये आगरा पूरी तरह कोरोना मुक्त हो गया है. उन्होंने कहा कि मार्च 2020 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है. मार्च 2020 में जनपद में संक्रमण का पहला मामला सामने आया था. उन्होंने कहा कि अब कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने का लक्ष्य है.
जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 133 नए मामले सामने आए
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 133 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,29,563 हो गयी जबकि इस दौरान संक्रमण से एक रोगी की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,423 पर पहुंच गयी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में जम्मू क्षेत्र से 36 जबकि कश्मीर क्षेत्र से संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए. श्रीनगर जिले में सर्वाधिक 57 नए रोगी मिले जबकि बडगाम जिले में 14 नए मामले सामने आए.

केन्द्र शासित प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,339 हो गयी है जबकि अब तक 3,23,801 लोग इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात दे चुके हैं. जम्मू-कश्मीर में अब तक ब्लैक फंगस (म्यूकोरमाइकोसिस) के 46 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.
छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 22 नए मामले सामने आए
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 22 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में शुक्रवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,05,379 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज 17 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 28 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की. राज्य में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि आज संक्रमण के 22 नए मामले आए हैं. इनमें रायपुर से दो, राजनांदगांव से एक, बलौदाबाजार से पांच, महासमुंद से एक, बिलासपुर से दो, कोरबा से दो, जांजगीर-चांपा से छह, कोरिया से एक, सुकमा से एक और अन्य राज्य से एक मामला है. उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 10,05,379 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 9,91,536 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं. राज्य में 277 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 13,566 लोगों की मौत हुई है. रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,57,941 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,139 लोगों की मौत हुई है.
टीका योग्यता सूची में शामिल देशों की ''निरंतर समीक्षा'' की जा रही है: ब्रिटेन सरकार के सूत्र
ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय यात्रा से संबंधित कोविड-19 टीका पात्रता सूची में शामिल देशों की ''निरंतर समीक्षा'' की जा रही है. ब्रिटिश सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस सूची में 18 देश शामिल हैं, लेकिन भारत को जगह नहीं दी गई है. सूची में शामिल देशों के यात्रियों के टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी गई है जबकि अन्य देशों के यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने पर पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा.

ब्रिटेन के इस कदम के जवाब में भारत ने जवाबी कदम उठाते हुए टीका लगवा चुके ब्रिटिश यात्रियों के लिये भारत आने पर पृथकवास में रहना सोमवार से अनिवार्य कर दिया है. ब्रिटेन सरकार ने भारत की इस योजना पर आधिकारिक रूप से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, ''देशों की सूची की निरंतर समीक्षा की जा रही है. हमें उम्मीद है कि उसमें और देशों को शामिल किया जाएगा. लेकिन इसके लिये कोई समयसीमा निर्धारित नहीं है.''
सिक्किम में कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आए
सिक्किम में शुक्रवार को कोविड-19 के 31 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,482 हो गई जबकि इस दौरान किसी रोगी की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 387 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी. संक्रमण के नए मामलों में पूर्वी सिक्किम से 27, पश्चिम सिक्किम से तीन और दक्षिण सिक्किम से एक नए रोगी की सूचना मिली.

सिक्किम में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 618 हो गई है. राज्य में अब तक 30,161 लोग इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं. संक्रमण की दर 6.2 प्रतिशत बनी हुई है जबकि ठीक होने की दर 96.8 प्रतिशत हो गयी है. सिक्किम में कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र आबादी के 74.57 प्रतिशत लोग टीके की दोनों खुराक ले चुके हैं जबकि राज्य के सभी पात्र लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं. बुलेटिन के मुताबिक सिक्किम में अब तक 2,49,879 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है, जिसमें से 494 नमूनों की जांच बीते 24 घंटे में हुई.
तेलंगाना में कोविड-19 के 220 नए मामले, एक मरीज की मौत
तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के 220 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,66,183 हो गई. राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़ कर 3,919 हो गई. राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 67 नये मामले सामने आए. इसके बाद वारांगल जिले में 18 जबकि रंगा रेड्डी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए.

तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 244 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,57,665 हो गई. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,599 है. तेलंगाना में शुक्रवार को 46,193 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी. अब तक 2,64,25,728 नमूनों की जांच की गई है. तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.72 प्रतिशत है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com