
Covid Latest Cases in India : देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.86 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
Coronavirus Cases Latest Updates: देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 24,354 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 37 लाख, 91 हजार 61 हो गई है. देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या 2 लाख, 73 हजार, 889 दर्ज की गई है जो पिछले 197 दिनों में सबसे कम है. एक्टिव केस का आंकड़ा कुल संक्रमण का एक फीसदी से भी कम है. फिलहाल यह 0.81 फीसदी है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है.
यह भी पढ़ें
Odisha Covid Cases: ओडिशा में कोरोना के मामलों में उछाल, एक दिन में 400 केस से भी ज्यादा, सरकार ने किया अलर्ट
China में नए BA.5.2 Corona ने बढ़ाईं धड़कनें, Lockdown में फंसे करोड़ों, एक ने कहा- "मेरी जवानी हुई बर्बाद"
कोरोनावायरस अपडेट : भारत में COVID-19 केसों में 23.5 फीसदी उछाल, पिछले 24 घंटे में 16,159 नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 234 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोविड से कुल 4 लाख 48 हजार 573 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में फिलहाल रिकवरी रेट 97.86 फीसदी दर्ज की गई है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है.
coronavirus india Live updates : तमिलनाडु में कोविड-19 के 1,597 नये मामले सामने आए, 25 मरीजों की मौत
पिछले 24 घंटों में देशभर में 25, 455 मरीज कोविड महामारी से स्वस्थ हुए हैं. अब तक देशभर में कुल 3 करोड़, 30 लाख, 68 हजार, 599 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 99 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बना हुआ है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 1.70 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह भी पिछले 33 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है.
Covishield को मंजूरी के बाद आस्ट्रेलिया भारतीय छात्रों का स्वागत करने को लेकर उत्सुक
अब तक (1 अक्टूबर तक) देश में कुल 57.207 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है. पिछले 24 घंटों के अंदर 14,29,258 सैंपल की जांच की गई है. मंत्रालय के मुताबिक अब तक देशभर में कुल 89.74 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.