विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2020

Coronavirus: देश के इन राज्यों से जुड़ी कोरोना वायरस की रिपोर्ट परेशान करने वाली है

Coronavirus India Updates : कोरोना वायरस के संक्रमण की आज की आई रिपोर्ट चौंकाने वाली है. बीते 24 घंटे मेंCOVID-19  34,884 नए  मामले आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,38,716 पर पहुंच गया है. जबकि बीते 14 घंटे में ही  671 लोगों की मौत भी हुई है.

"Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है.

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की आज की आई रिपोर्ट चौंकाने वाली है. बीते 24 घंटे मेंCOVID-19  34,884 नए  मामले आए हैं. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,38,716 पर पहुंच गया है. जबकि बीते 14 घंटे में ही  671 लोगों की मौत भी हुई है. लेकिन अगर इन आंकड़ों को राज्यों के हिसाब से देखें तो आप भी परेशान हो सकते हैं. सबसे पहले बात करें नए केसों की तो महाराष्ट्र में 8308, तमिलनाडु में 4538, कर्नाटक में 3693, आंध्र प्रदेश में 2602 और पश्चिम बंगाल में 1894 और बिहार में 1825 केस सामने आए हैं. ये आंकड़े उन राज्यों के जहां बीते 24 घंटे में 1800 से ज्यादा केस सामने आए हैं.  वहीं बात करें इस बीमारी से होने वाली मौतों की तो बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में 258, कर्नाटक में 115, तमिलनाडु में 79, आंध्र प्रदेश में 42, यूपी में 38, दिल्ली में 26 और पश्चिम बंगाल में 26 लोगों की मौत हो चुकी है. 

बिहार राज्य देश में एक नया कोरोना (corona) हॉट स्पॉट बनता दिखाई दे रहा है. वहां कोरोना संक्रमण के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं और वहां पर रिकवरी रेट भी डाउन होता चला जा रहा है. बिहार में आंकड़ो को लेकर भी काफी विवाद है और अस्पतालो में अव्यवस्था की बातें किसी से छिपी नही हैं. हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने हालात को संभालने के लिए कई कदम उठाए हैं लेकन जैसा कि पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि प्रवासियों के आने की वजह से संक्रमण और फैलेगा, ये आशंका सही साबित हो रही है. दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार खुद भी आइसोलेशन में चले गए हैं क्योंकि उनके आवास में रहने वाला एक शख्स को कोरोना संक्रमण हो गया है. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com