विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2020

कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में 996 की मौत, 65002 नए मरीज आए सामने

Coronavirus in India: कोरोना का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 65002 नए मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस : बीते 24 घंटों में 996 की मौत, 65002 नए मरीज आए सामने
Coronavirus in India: भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले
नई दिल्ली:

Coronavirus in India: कोरोना का प्रकोप दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 65002 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 25,26,192 हो गई है. इस दौरान 996 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 49036 हो गई है. इस खतरनाक वायरस को मात देने वालों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला है जोकि बढ़कर 18,08936 हो गई है. वहीं बात करें पॉजिटिवटी रेट की, तो यह बढ़कर 7.48 फीसदी हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव केस 26.45 फीसदी हैं तो मृत्यु दर 1.94 फीसदी हो गई है. 

कोरोना वैक्सीन के उत्पादन की तैयारी, तीन-तीन वैक्सीन इस समय टेस्टिंग के चरण में : PM मोदी

कोरोना के मामलों में देश चिंताजनक स्थिति में है, WHO के आंकड़ों के अनुसार 4 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक के बीच भारत लगातार कोरोना के मामलों में शीर्ष पर बना हुआ है. यानी कि पिछले 11 दिनों से लगातार भारत में विश्व में सर्वाधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल को हुआ कोरोना, बताया- होम आइसोलेशन में हूं

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों को आप इस तरह से समझ सकते हैं कि भारत 1 से 5 लाख के आंकड़े पर 39 दिनों में पहुंचा. अगले 20 दिनों में यह संख्या 5 से 10 लाख के आंकड़े को पार कर गई. 10 से 15 लाख की संख्या को पार करने में महज 12 दिन लगे. इसके बाद मामले दोगुनी तेजी से बढ़े 15 से 20 लाख 9 दिन में हुए और 20 से 25 लाख की संख्या सिर्फ 8 दिनों में बढ़ गई. यानी कि करीब एक हफ्ते में हम करीब 5 लाख के आंकड़े को पार कर रहे हैं. 

अगर राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में स्थिति लगातार चिंताजनक बनी हुई है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 12,608 नए मामले सामने आए हैं. आंध्र प्रदेश में 8943, कर्नाटक में 7908, तमिलनाडु में 5890 और उत्तर प्रदेश में 4512 नए मामले सामने आए हैं, वहीं मृतकों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 364 लोगों की मौत हुई है, तमिलमाडु में 117, कर्नाटक में 104, आंध्र प्रदेश में 97 और पश्चिम बंगाल में 60 लोगों की मौत हुई है. 

Video: कोरोना की 3 वैक्सीन टेस्टिंग के चरण में, वैज्ञानिकों की हरी झंडी मिलते ही उत्पादन शुरू होगा: पीएम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com