
देश में कोरोनावायरस (Coronavirus India Report) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 14 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना (COVID-19) के करीब 50 हजार मामले सामने आए हैं. भारत के वह 10 राज्य, जहां बीते 24 घंटों में 81.13 फीसदी नए मामले और 90 प्रतिशत मौत के मामले सामने आए, वह हैं- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, ओडिशा और असम.
इन राज्यों से पिछले 24 घंटों में कोरोना के 81.13 फीसदी नए मामले सामने आए हैं. वहीं, इस दौरान जिन 10 राज्यों में कोरोना से 90 फीसदी मौतें हुई हैं, वह हैं- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, पंजाब और मध्य प्रदेश.
गौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.62 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 6.5 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 14,35,453 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (रविवार सुबह 8 बजे से लेकर सोमवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 49,931 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.
कोविड-19 और बाढ़ के चलते चुनाव आयोग ने लोकसभा की एक, विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव टाला
इतना ही नहीं, इस दौरान देश में 708 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 9,17,568 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 32,771 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 63.92 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 9.68 प्रतिशत है. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.
VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय , शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं