
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित इलाकों (हॉटस्पॉट) की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 68 हो गई . गुरुवार को शहर में ऐसे 60 इलाके थे. 8 और ऐसे इलाकों की घोषणा के साथ ही संबंधित जिला अधिकारियों ने उन इलाकों को सील करना शुरू कर दिया है ताकि वायरस के प्रसार को रोका जा सके. सरकार की तरफ से आज जिन 8 नए इलाकों को हॉटस्पॉट बनाया गया है वो हैं संगम विहार गली नम्बर 26 और 27,तुगलकाबाद एक्सटेंशन 3, C-105, हरि नगर, B-333 , हरि नगर,C-785, कैम्प नंबर 2, नांगलोई, RZ-168, k-2 block, निहाल विहार, 153/B, सावित्री नगर, मालवीय नगर, K- Block, जहांगीरपुरी के कुछ इलाके शामिल है. दिल्ली में जिन जगहों को अब तक हॉटस्पॉट बनाया गया है उसकी लिस्ट आप देख सकते हैं.





गौरतलब है कि तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है. अगर पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं और 32 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा अब तक 1767 मरीज इस खतरनाक संक्रमण से ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं