विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2020

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों की COVID-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऐसे हालात में जब हम COVID-19 से जूझ रहे हैं, तो विपरीत परिस्थितियों का फायदा दुश्मनों को नहीं मिलना चाहिए

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों की COVID-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की
Coronavirus: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सेना के सभी कमांडरों के साथ समीक्षा बैठक की.
नई दिल्ली:

Coronavirus: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सेना के सभी कमांडरों के साथ COVID-19 से लड़ने के उपायों के साथ-साथ उससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे, नौसेना प्रमुख  एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया, रक्षा सचिव अजय कुमार और सचिव रक्षा (वित्त) गार्गी कौल ने भाग लिया.

रक्षा मंत्री ने स्थानीय नागरिक प्रशासन को दी जाने वाली सहायता और COVID-19 से लड़ने के लिए की गई तैयारी के लिए सशस्त्र बलों की भूमिका की सराहना की. राजनाथ सिंह ने कहा कि बलों से अपेक्षा है कि वे अपनी ऑपरेशनल तैयारियों को सुनिश्चित करें. ऐसे हालात में जब वे COVID-19 से जूझ रहे हैं तो विपरीत परिस्थितियों का फायदा दुश्मनों को नहीं मिलना चाहिए. 

उन्होंने COVID-19 से आए आर्थिक बोझ को देखते हुए फालतू खर्च से बचने के लिए वित्तीय संसाधनों को नियंत्रित करने की बात कही. रक्षा मंत्री ने कमांडरों को उन कार्यों की पहचान करने की बात कही जहां सशस्त्र बल साथ मिलकर काम कर पाएं. ऐसे क्षेत्रों को प्राथमिकता देने के लिए कहा जो लॉकडाउन हटने के बाद अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार में मदद कर सकते हैं. 

सम्मेलन के दौरान कमांडरों ने रक्षा मंत्री को ऐसे कदमों की जानकारी दी जिससे कि बलों में वायरस के संक्रमण को रोका जा रहा और साथ ही स्थानीय प्रशासन को मदद भी दी जा रही है. कमांडरों ने हाल ही में रक्षा मंत्रालय द्वारा आपातकालीन वित्तीय शक्तियों के हस्तांतरण की सराहना की है, जिसने अस्पतालों की स्वास्थ्य संरचना को मजबूत करने के लिए आवश्यक चिकित्सा आपूर्ति की समय पर खरीद सुनिश्चित की जा सकी  है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों की COVID-19 से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com