विज्ञापन
5 years ago

Coronavirus India Lockdown Updates: देश में कोरोनावायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोनावायरस (COVID-19) से अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 2,069 पहुंच गई है. वहीं एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से 156 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से गुरुवार शाम ये आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा.

Coronavirus (COVID-19) India Live Updates in Hindi​:

गौतमबुद्ध नगर के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी एपी चतुर्वेदी ने गुरुवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया.
भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ों की संख्या 2,069 हो गई है, जिनमें से 1,860 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 155 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामलेठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार1000
आंध्र प्रदेश8611
असम500
बिहार2401
चंडीगढ़1600
छत्तीसगढ़920
दिल्ली21984
गोवा500
गुजरात8787
हरियाणा43210
हिमाचल प्रदेश311
जम्मू एवं कश्मीर6222
झारखंड100
कर्नाटक11093
केरल265252
लद्दाख1330
मध्य प्रदेश9906
महाराष्ट्र3354213
मणिपुर100
मिज़ोरम100
ओडिशा400
पुदुच्चेरी310
पंजाब4614
राजस्थान10830
तमिलनाडु23461
तेलंगाना10713
उत्तराखंड720
उत्तर प्रदेश113142
पश्चिम बंगाल5363
भारत में कुल मामले2,06915653
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 2 अप्रैल, 2020 को 1800 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
तमिलनाडु में कोरोनावायरस से 75 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, कुल मामले बढ़ कर 309 हुए : राज्य सरकार
केरल उच्च न्यायालय ने नशे के आदी लोगों को शराब खरीदने के लिये विशेष पास जारी करने के राज्य सरकार के आदेश पर तीन हफ्ते के लिये रोक लगा दी है.

देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार की सुबह 9 बजे एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित करेंगे. कोरोना मामले पर पीएम मोदी का देश के नाम यह तीसरा संबोधन होगा.
एन-95 मास्क के स्वदेशी निर्माण कार्य को तेज कर दिया गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी।
भारत में लॉकडाउन समाप्त होने के बाद मामला-दर-मामला आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने का फैसला किया जाएगा : नागर विमानन मंत्री
कोरोना को हराने के लिए धर्मगुरुओं से मदद लेने की PM की अपील

अब तक 9000 से अधिक लोगों को क्वारंटाइन किया गया है: स्वास्थ्य मंत्रालय
केंद्र ने महाराष्ट्र को कोविड-19 की जांच तेजी से करने की अनुमति दी है ताकि संक्रमित लोगों का जल्द पता लगाया जा सके : स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे
कोरोनावायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन (बंद) के बाद से गंगा नदी की स्वच्छता में बड़ा सुधार देखा गया है क्योंकि इसमें औद्योगिक इकाइयों का कचरा गिरने में कमी आई है. विशेषज्ञों ने यह बात कही है.
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कहा कि सरकार कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए समग्र रणनीति बनाए तथा 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान प्रभावित लोगों की मदद के लिए साझा न्यूनतम राहत कार्यक्रम तैयार करे
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एनसीसी ने देश भर के अपने कैडेट की सेवाओं की पेशकश की है। यह जानकारी बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्रालय ने दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ सप्ताह तक सारा ध्यान जांच करने, संक्रमित लोगों का पता लगाने, उन्हें घरों, पृथक केन्द्रों या अस्पतालों में पृथक रखने पर होना चाहिए : बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि अगले कुछ सप्ताह तक सारा ध्यान जांच करने, संक्रमित लोगों का पता लगाने, उन्हें घरों, पृथक केन्द्रों या अस्पतालों में पृथक रखने पर होना चाहिए : बयान
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए अलग, विशेष अस्पतालों की जरुरत है : बयान.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर पहली बार गोवा में गुड फ्राइडे और ईस्टर पर गिरजाघरों पर प्रार्थना सभा लोगों की अनुपस्थिति में की जाएगी.
दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के धार्मिक सम्मेलन में हिस्सा लेने वाला मणिपुर का एक 65 वर्षीय व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. इस मामले के सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या दो तक पहुंच गई है.
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में गौतम गंभीर देंगे दो साल का वेतन

समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने सांसद के रूप में मिलने वाला दो साल तक का वेतन PM CARES फंड में दान करने का निर्णय करिया है, ताकि कोरोनावायरस और उससे फैल रही महामारी COVID-19 से प्रकोप से लड़ा जा सके.
कांग्रेस कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के लिए देश के साथ एकजुट खड़ी है : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सीडब्ल्यूसी में कहा
कोविड-19 से लड़ने के लिए स्थिर और विश्वसनीय जांच का कोई विकल्प नहीं है, हमारे डॉक्टरों, नर्सों, स्वास्थ्य कर्मियों को हरसंभव सहयोग की जरूरत है : सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी में कहा
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सातवीं मौत, इंदौर की 65 वर्षीय महिला ने तोड़ा दम : अधिकारी
कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 50 तक पहुंची, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,965 : स्वास्थ्य मंत्रालय अधिकारी
हरियाणा में कोविड-19 से पहली मौत, संक्रमित 67 वर्षीय व्यक्ति अंबाला का रहने वाला था: अधिकारी
भारत में कोरोनावायरस के कुल मरीज़ों की संख्या 1,965 हो गई है, जिनमें से 1,764 का इस वक्त इलाज चल रहा है. अब तक 150 मरीज़ों को उपचार के बाद छुट्टी दी गई है, जबकि एक मरीज़ इलाज के दौरान माइग्रेट कर गया है. कोरोनावायरस के कारण भारत में अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 328 नए पुष्ट मामले सामने आए, और 12 मरीज़ों ने जान गंवाई है.

राज्य / केंद्रशासित प्रदेशपुष्ट मामलेठीक हुए / माइग्रेट हुएमृत्यु
अंडमान एवं निकोबार1010
आंध्र प्रदेश8611
असम100
बिहार2301
चंडीगढ़1600
छत्तीसगढ़920
दिल्ली15262
गोवा500
गुजरात8256
हरियाणा43210
हिमाचल प्रदेश311
जम्मू एवं कश्मीर6222
झारखंड100
कर्नाटक11093
केरल265252
लद्दाख1330
मध्य प्रदेश9906
महाराष्ट्र3354213
मणिपुर100
मिज़ोरम100
ओडिशा400
पुदुच्चेरी310
पंजाब4614
राजस्थान10830
तमिलनाडु23461
तेलंगाना9613
उत्तराखंड720
उत्तर प्रदेश113142
पश्चिम बंगाल3763
भारत में कुल मामले1,96515150
* यह सूची केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर 2 अप्रैल, 2020 को 0900 बजे (IST) अपडेट की गई है... सूची में LIVE अपडेट पढ़ने के लिए https://www.mohfw.gov.in/ पर क्लिक करें...
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को तीन और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़कर 338 हो गए हैं.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के तीन और मामले सामने आए, कुल संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 338 हुई : स्वास्थ्य अधिकारी.
हरियाणा में कोरोनावायरस से पहली मौत, अम्बाला में 67-वर्षीय शख्स ने जान गंवाई
राजस्थान में नौ लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से सात तो जयपुर शहर के रामगंज क्षेत्र से हैं. इससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 129 हो गयी है.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 2112 पहुंच गई. इससे पता चलता है कि संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.
पद्म श्री से सम्मानित स्वर्ण मंदिर के पूर्व 'हजूरी रागी' की बृहस्पतिवार सुबह यहां कोरोना वायरस से मौत हो गई
इंदौर में कोरोना वायरस के 12 नए मामलों की पुष्टि, मध्य प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 98 हुई : अधिकारी.
आगरा में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 12 हुए
आगरा में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12 हो गयी है और विदेश से लौटे छह संक्रमितों से छह और लोग इसकी चपेट में आ गए.
डीएम के बाद उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के CMO का तबादला
डीएम के बाद उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के CMO का तबादला कर दिया गया है. जिले के नए CMO के तौर पर डॉ ए.पी. चतुर्वेदी कार्यभार संभालेंगे. कोरोना के बढ़ रहे मरीज़ों को लेकर CMO डॉ अनुराग भार्गव को हटाया गया है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com