विज्ञापन
5 years ago

Coronavirus India Updates: कोरोना वायरस का कहर सारी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लगातार बढ़ रहा है. भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 75 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमितों की संख्या 3072 पहुंच गई है. देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान 525 नए मामले सामने आए हैं. इन्हीं खबरों के बीच एक अच्छी खबर यह है कि इसके संक्रमण से कुल 213 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से यह आंकड़े जारी किए गए हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है, जो 14 अप्रैल तक चलेगा. सभी राज्यों की सरकारें लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवा रही हैं.

Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​:

Coronavirus पर PM मोदी की अपील के बाद लोगों ने घर-घर जलाए दीये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद देशभर के लोगों ने रविवार रात 9 बजे कोरोनावायरस के खिलाफ एकजुटता दिखाई. लोगों ने इस दौरान घरों के लाइट बंद कर दिए और कैंडल और दीये जलाए. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेलंगाना के सीएम केसीआर, बाबा रामदेव, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दीये जलाकर कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाते नजर आए. इस दौरान देश के कई शहरों में दिवाली जैसा नजारा दिखा. बता दें कि लोगों ने दीये के साथ-साथ पटाखे भी जलाए. कई जगहों से पटाखों की आवाजें भी सुनाई पड़ीं. 
हरियाणा में पहले से बीमार चल रहे 58 वर्षीय कोरोना वायरस संक्रमित मरीज की मौत : अधिकारी
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 503 हुए जिनमें से 320 मामले मरकज़ के हैं
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 503 हुए जिनमें से 320 मामले मरकज़ के हैं. पिछले 24 घंटों में 58 नए मामले सामने आए जिनमें से 19 केवल मरकज के हैं. दिल्ली में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 7 हुई, पिछले 24 घंटे में एक मौत हुई है.

सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान
कोरोना का असर : सुप्रीम कोर्ट ने लॉकडाउन के दौरान अदालतों के वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए काम करने पर लिया स्वत: संज्ञान, सोमवार को सुनवाई कर दिशा-निर्देश जारी करेगा. मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबड़े, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव की पीठ सोमवार दोपहर 12.30 बजे COVID -19 महामारी के दौरान अदालतें किस तरह काम करें इस पर विचार करेगी.
तबलीगी जमात के 78 सदस्य पृथक केंद्र में भेजे गए
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को तबलीगी जमात के 78 सदस्यों को पृथक केंद्र भेज दिया गया.  हालांकि, स्क्रीनिंग करने के बाद इन संदिग्ध लक्षण वालों के नमूनों को जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारियों ने जिले की 32 मस्जिदों में संगठन के 410 सदस्यों की स्क्रीनिंग की और इन्हें वहीं पृथक वास में रखा गया. स्क्रीनिंग के दौरान, इनमें से 78 लोगों में कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण पाए जाने पर निजी मेडिकल कॉलेज में बनाए गए पृथक केंद्र भेज दिया गया.
दिल्ली के मोती बाग में एनडीएमसी के चरक पालिका अस्पताल में एक सफाई कर्मी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि : अधिकारी
हिमाचल प्रदेश के उना में कोरोनावायरस संदिग्ध ने की आत्महत्या
हिमाचल प्रदेश के उना में कोरोनावायरस संदिग्ध ने की आत्महत्या, जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बावजूद कुछ गांव वाले कर रहे थे सामाजिक बहिष्कार जिससे परेशान था शख्स.
दिल्ली : निजामुद्दीन स्थ‍ित मरकज़ का क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने दौरा किया
दिल्ली : निजामुद्दीन स्थ‍ित मरकज़ का क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट ने दौरा किया. पूरे इमारत की अंदर की वीडियोग्राफी कराई गई. मरकज़ से क्राइम ब्रांच ने कुछ दस्तावेज बरामद किये. मरकज़ के नीचे 2 बड़े बड़े बेसमेंट मिले जहां हज़ारों लोगों के रुकने का इंतज़ाम है. पूरी इमारत 7 मंजिला है.
गाजियाबाद में भी लॉकडाउन पीरियड में फीस के लिए अभिभावकों को बाध्य न करने का आदेश
नोएडा के बाद गाजियाबाद प्रशासन ने भी लॉकडाउन पीरियड में फीस के लिए अभिभावकों को बाध्य न करने का आदेश दिया. फीस के लिए अगर बाध्य किया तो कार्रवाई की जाएगी, 1 साल की सजा का प्रावधान.
यूपी में 1499 ऐसे लोगों की पहचान कर ली गई है जो जमात में गए थे. राज्य में 138 जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अगले आदेश तक जारी रहेगी धारा 144, केवल दूध और दवा की दुकानें खुली रहेंगी
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 700 के करीब
देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इस बीच महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 700 के करीब पहुंच गई है. महाराष्ट्र के ताजा आंकड़ों के मुताबिक वहां 690 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इनमें 55 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक 56 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.
आंध्र प्रदेश में 34 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंची
आंध्र प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 200 के आंकड़े को पार कर गई. राज्य सरकार ने बताया कि कुरनूल जिले में कोविड-19 के मामलों में बड़ी बढ़ोतरी हुई ये चार से 27 हो गए. ये सभी संक्रमित तबगीली जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोग और उनके संपर्क में आए लोग हैं.
Coronavirus India: महाराष्ट्र में फिर बढ़े कोरोना के मामले

महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 690 कोरोना मरीज हैं. मुंबई में 29, पुणे में 17, पिंपरी चिंचवाड़ मे चार, अहमदनगर में तीन और औरंगाबाद में दो नए मामले सामने आए हैं. 55 नए लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्य में अभी तक 56 मरीज ठीक हुए हैं.
Coronavirus India: हरियाणा में 76 कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा में अब तक 76 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अंबाला में एक मरीज की मौत हुई है.
Coronavirus India: इंदौर में अब तक 8 संक्रमितों की मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में अब तक 8 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. आज 9 नए मामले सामने आए हैं. शहर में अब तक कुल 122 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
Coronavirus India: पंजाब के विशेष मुख्य सचिव का बयान

पंजाब के विशेष मुख्य सचिव केबीएस सिद्धू ने कहा, 'मोहाली जिले के डेरा बस्सी तहसील में एक 42 साल का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उसे कल अस्पताल में शिफ्ट किया गया. उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. उसकी बेकरी है. उसके दो कर्मचारी मार्च में निजामुद्दीन मरकज से लौटे लोगों से मिले थे.'
Coronavirus India: कोरोना पर चर्चा के लिए पीएम मोदी ने दो पूर्व राष्ट्रपतियों और प्रधानमंत्रियों को बुलाया 

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दो पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रतिभा पाटिल को बुलाया और कोरोना वायरस संबंधी मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने इसी तरह दो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को भी कोरोना पर चर्चा करने के लिए बुलाया.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: पुणे में कोरोना से आज तीसरी मौत

महाराष्ट्र के पुणे में आज कोरोना वायरस से तीन मौतें हो चुकी हैं. पुणे में अब तक कुल पांच लोगों की जान जा चुकी है.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: झज्जर स्थित COVID-19 सेंटर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन आज झज्जर स्थित AIIMS के COVID-19 डेडिकेटेड सेंटर पहुंचे. उन्होंने कहा कि यहां भर्ती सभी 162 मरीजों की हालात स्थिर बनी हुई है.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: निजामुद्दीन मरकज पहुंची दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आज जांच के लिए निजामुद्दीन स्थित मरकज गई. टीम द्वारा इमारत के अंदर की वीडियोग्राफी भी कराई गई. एक अप्रैल को मरकज से करीब 2300 लोगों को बाहर निकाला गया था. तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद कंधालवी के खिलाफ एपिडेमिक डिज़ीज़ एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: महाराष्ट्र में फैलता कोरोना वायरस

महाराष्ट्र में आज 26 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में संक्रमितों की संख्या 661 हो गई है. आज पुणे में दो संक्रमितों की मौत भी हुई है.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: बाजारों में दिए खरीदने निकले लोग

पीएम मोदी ने देशवासियों से आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर के मुख्य दरवाजे या बालकनी पर दिए, मोमबत्ती, टॉर्च या फिर मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है. जिसके बाद बाजारों में दिए और मोमबत्ती की मांग बढ़ गई है. नीचे देखिए उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की तस्वीरें.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: हरियाणा में बढ़े कोरोना केस

हरियाणा में कोरोना वायरस के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं. मेवात के सीएमओ ने जानकारी दी है कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मेवात में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 7 हो गई है.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: दिल्ली पुलिस की जनता से अपील

दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि 8 और 9 अप्रैल को शब-ए-बारात के दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें. पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने और लॉकडाउन का पालन करने को लेकर धर्म गुरुओं से भी सहयोग की अपील की है.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: हरिद्वार में कोरोना संकट

उत्तराखंड के हरिद्वार में रुड़की ब्लॉक में पड़ने वाले पनियाला गांव के लोगों को उनके घरों में क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहां तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटे एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद यह फैसला लिया गया. गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 34 नए मामले

आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 34 नए मामले सामने आए हैं. राज्य में अब तक 226 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: दो और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट के दो और नर्सिंग स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले इंस्टीट्यूट के एक डॉक्टर समेत चार लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए थे.
Coronavirus (COVID-19) India Updates in Hindi​: जनता को राहत के लिए अनोखी पहल

केरल में लॉकडाउन के दौरान जनता को राहत देने के लिए अनोखी पहल हुई है. तिरुवनंतपुरम में 12 मोबाइल सुपर मार्केट को लॉन्च किया गया है. दुकानदारों ने भी ग्राहकों को उनका सामान घर पर भेजना शुरू कर दिया है.
Coronavirus India: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि राज्य के सवा लाख आयुष डॉक्टरों को कोरोना से लड़ने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. आयुष में आयुर्वेदिक, यूनानी और होम्योपैथी डॉक्टर आते हैं. राजेश टोपे ने बताया कि जरूरत पड़ने पर इनकी मदद ली जाएगी. टोपे ने यह भी दावा किया है कि राज्य में डेढ़ हजार वेंटिलेटर और ढाई लाख N-95 मास्क उपलब्ध हैं.
Coronavirus Updates: राजस्थान में बढ़े कोरोना के मामले

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के 6 नए मामले सामने आए हैं. तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाला एक व्यक्ति भी इसमें शामिल है. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव कुल मामलों की संख्या 210 है.
Coronavirus Updates: 3374 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

देश में कोरोना वायरस के मामले फिर बढ़ गए हैं. अब संक्रमितों की कुल संख्या 3374 हो गई है. 77 लोगों की मौत हो चुकी है. 267 मरीज ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 472 नए मामले सामने आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus Updates: गौतम बुद्ध नगर में 58 कोरोना पॉजिटिव

गौतम बुद्ध नगर के सर्विलांस अफसर ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के अब तक 8 नए मामलों समेत 58 केस सामने आ चुके हैं.
Coronavirus Updates: मध्य प्रदेश में फैलता कोरोना वायरस

मध्य प्रदेश के बरवानी स्थित सेंधवा में तीन मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, 'ये लोग 90 वर्षीय उस शख्स के रिश्तेदार हैं, जिनकी सऊदी अरब से लौटने के बाद मौत हो गई थी. हालांकि उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है. हम उन सभी लोगों के सैंपल ले रहे हैं, जो मृतक के संपर्क में आए थे.'
Coronavirus Updates: राजस्थान में मुस्लिम परिवार से ज्यादती!

राजस्थान के भरतपुर में कथित तौर पर एक गर्भवती महिला को जनाना अस्पताल में घुसने नहीं दिया गया. महिला के पति ने बताया, 'अस्पताल के स्टाफ ने हमें जयपुर अस्पताल ले जाने के लिए कहा क्योंकि हम मुसलमान हैं. हम भरतपुर पार भी नहीं कर पाए थे कि रास्ते में मेरी पत्नी ने बच्चे को जन्म दे दिया और बच्चा मर गया.'
Assam Coronavirus Lockdown: गुवाहाटी में ड्रोन से निगरानी

असम के गुवाहाटी में पुलिस लॉकडाउन के चलते इलाके में निगरानी बनाए रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर एमपी गुप्ता ने कहा, 'लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हमने 75 लोगों को गिरफ्तार किया है और करीब 2000 गाड़ियों को जब्त किया है.'
आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के 26 नए मामले सामने आए, संक्रमित लोगों की संख्या 190 हुई
आंध्र प्रदेश में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या शनिवार शाम तक बढ़कर 190 हो गई जो शुक्रवार रात तक की संख्या से 26 अधिक है. स्वास्थ्य विभाग के  बुलेटिन के अनुसार राज्य में अब भी 184 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जबकि पांच लोग इससे उबर चुके हैं और एक की मौत हो चुकी है.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नये मामले, कुल संख्या 204 हुई
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमण के 25 नये मामले सामने आने के बाद इनकी संख्या शनिवार रात तक बढ़कर 204 हो गयी. इस बीच वायरस से संक्रमित एक महिला की शनिवार को मौत हो गयी.
सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने खुद को क्वारंटाइन किया
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रमुख एपी महेश्वरी ने अप्रत्यक्ष रूप से कोरोनावायरस संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आने के कारण खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com