विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

महाराष्ट्र: कैदियों में कोरोनावायरस को फैसले से रोकने के लिए 5 जेलें भी होंगी लॉकडाउन, नहीं लाया जाएगा नया कैदी

आधिकारिक आदेश में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि यह कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है. 

महाराष्ट्र: कैदियों में कोरोनावायरस को फैसले से रोकने के लिए 5 जेलें भी होंगी लॉकडाउन, नहीं लाया जाएगा नया कैदी
जेल के कर्मी भी बाहर नहीं जा सकेंगे
मुंबई:

कैदियों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए मुंबई, पुणे और ठाणे जिलों के पांच केंद्रीय कारागारों को लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया गया है. आदेश के मुताबिक किसी नए कैदी को यहां नहीं लाया जाएगा और किसी को बाहर भी नहीं जाने दिया जाएगा. यहां तक कि जेल के कर्मी भी यहां से बाहर नहीं जाएंगे. यह आदेश मुंबई की आर्थर रोड जेल तथा भायखला जेल, ठाणे और कल्याण की जेल और पुणे की यरवडा जेल के लिए है. आधिकारिक आदेश में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि यह कदम एहतियाती तौर पर उठाया गया है. 

बता दें कि महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 210 नये मामले आने के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,574 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 210 नये मामलों में 132 संक्रमित अकेले मुंबई के हैं. हालांकि, राज्य सरकार और बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के आधिकारिक आंकड़ों में अंतर है। बीएमसी ने दिन में बताया था कि 212 नये मामले अकेले मुंबई में सामने आए हैं. 

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई के अलावा पुणे में 38, मीरा भयंदर में 17, नागपुर में छह, कल्याण-डोम्बिवली,ठाणे और बुलढाणा में दो-दो, पिम्परी चिंचवड़ और अकोला में तीन-तीन, नासिक, नवी मुंबई, रत्नागिरी और वसई-विरार में एक-एक नया मामला सामने आया है. 

Video: सामान से भरी मंडी , खरीदार नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ओडिशा: वेदांता ग्रुप की रिफाइनरी का बांध टूटने से भारी नुकसान, फसलें हुईं तबाह, कंपनी ने दी सफाई
महाराष्ट्र: कैदियों में कोरोनावायरस को फैसले से रोकने के लिए 5 जेलें भी होंगी लॉकडाउन, नहीं लाया जाएगा नया कैदी
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Next Article
CPM नेता सीताराम येचुरी का निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद AIIMS में हुए थे एडमिट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com