विज्ञापन
This Article is From Mar 13, 2022

COVID-19: देशभर में कोरोना के 3116 नए मामले, एक्टिव केस 40 हजार से भी नीचे

COVID-19: देश में सक्रिय मामले घटकर 38,069 हो गए हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से बीते 24 घंटे में 47 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल मौतों की संख्‍या बढ़कर 5,15,850 तक पहुंच गई है. 

COVID-19: देशभर में कोरोना के 3116 नए मामले, एक्टिव केस 40 हजार से भी नीचे
देश में सक्रिय मामले घटकर 38,069 हो गए हैं. (फाइल फोटो)

Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,116 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्‍या बढ़कर 4,29,90,991 हो गई है. कोरोना के दैनिक मामलों में आ रही कमी के चलते सक्रिय मामले भी लगातार घट रहे हैं. देश में सक्रिय मामले घटकर 38,069 हो गए हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 47 लोगों की जान चली गई, जिसके बाद कोरोना से होने वाली मौतों की संख्‍या बढ़कर के 5,15,850 तक पहुंच गई है. 

मंत्रालय के मुताबिक, सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.09 फीसद हो गए हैं. साथ ही कोविड रिकवरी रेट में लगातार सुधार दर्ज किया जा रहा है. कोविड-19 रिकवरी  रेट बढ़कर 98.71 फीसद तक पहुंच चुकी है. 

चीन में फिर तेजी से फैलने लगा कोरोना, 2 साल बाद पहली बार एक दिन में 3300 से ज्यादा नए मामले

देश में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्‍या बढ़कर 4,24,37,072 हो गई है और कोरोना से मरने वालों की दर घटकर 1.2 प्रतिशत दर्ज की गई है. साथ ही डेली पॉजिटिविटी रेट 0.44 प्रतिशत दर्ज की गई, वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 0.50 प्रतिशत है. 

देश में कोविड-19 रोधी टीके की 180 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है : सरकार

साथ ही अब तक राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभियान के तहत 1,80,13,23,547 करोड़ खुराक दी जा चुकी है. इनमें से  20,31,275  खुराक पिछले 24 घंटे में दी गई है. 

कोरोना संक्रमण से मृत लोगों के परिवारों को राहत राशि मिलने में मुश्किलें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com