विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2021

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,628 नए Covid केस, 50 करोड़ के पार वैक्सीनेशन

New Coronavirus Cases: देश में अब तक 3,10,55,861 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. मौजूदा समय में रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है. बीते 24 घंटों में 40,017 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 38,628 नए Covid केस, 50 करोड़ के पार वैक्सीनेशन
Covid-19 Cases in India: भारत में कोरोना रिकवरी रेट 97 फीसद से ऊपर (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर में COVID के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का रुख जारी है. भारत में आज कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए मामले आए हैं जबकि शुक्रवार को यह आंकड़ा 44 हजार के करीब था. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 38,628 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि इस दौरान, 617 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, देश में वैक्सीनेशन कार्यक्रम में भी तेजी आई है. अब तक लोगों को वैक्सीन की 50 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 3,10,55,861 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं. मौजूदा समय में रिकवरी रेट 97.37 फीसदी है. बीते 24 घंटों में 40,017 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में नए मामलों के मुकाबले ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक रही, जिससे कोरोना के एक्टिव केस देश में घट गए हैं. फिलहाल, भारत में 4,12,153 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का  1.29 प्रतिशत है. 

संक्रमण दर यानी पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में साप्ताहिक संक्रमण दर 2.39 प्रतिशत है जबकि दैनिक आधार पर पॉजिटिविटी रेट 2.21 फीसदी है, जो पिछले 12 दिनों से तीन प्रतिशत के नीचे है. 

READ ALSO: भारत को COVID वैक्सीन देने में देरी के सवाल पर अमेरिका का जवाब, कहा- कुछ कानूनी पेचीदगी के कारण...

कोरोना के खिलाफ देश ंमें टीकाकरण अभियान चल रहा है. देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 50 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है. इसमें पिछले 24 घंटे में दी गई 49,55,138 खुराकें भी शामिल हैं. देश में अब तक 47.83 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं. 

वीडियो: वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोगों से कोरोना संक्रमण संभव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com