Delhi Coronavirus: दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के चलते दिल्ली के कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेड और वेंटीलेटर की बड़ी किल्लत सामने आ रही है. दिल्ली कोरोना ऐप के मुताबिक रविवार को शाम 5 बजे तक दिल्ली सरकार के 3 बड़े और केंद्र सरकार के 4 सरकारी अस्पतालों में वेंटीलेटर बेडों की संख्या शून्य हो गई है. इन अस्पतालों में राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, AIIMS ट्रामा, बुराड़ी अस्पताल, बेस हॉस्पिटल दिल्ली केंट, दीप चंद बंधु अस्पताल, Northern रेलवे अस्पताल और AIIMS झज्जर शामिल हैं.
दिल्ली के 44 प्राइवेट अस्पतालों में वेंटीलेटर की संख्या शून्य है. दिल्ली के इन बड़े अस्पतालों में एक भी वेंटीलेटर उपलब्ध नहीं है-
1. VIMHANS हॉस्पिटल
2. अग्रसेन हॉस्पिटल, रोहिणी
3. मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका
4. होली फैमिली हॉस्पिटल, ओखला
5. बत्रा अस्पताल, तुगलकाबाद
6. मैक्स अस्पताल, पटपड़गंज और शालीमार बाग
7. बीएल कपूर हॉस्पिटल राजेंद्र नगर
8. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल रोहिणी
9. फोर्टिस. ओखला, बसंतकुंज और शालीमार बाग
10. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका
11. आकाश हॉस्पिटल द्वारका
12. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल पंजाबी बाग
13. श्री बालाजी हॉस्पिटल पश्चिम विहार
14. सरोज सुपर स्पेशलिटी
15. इंडियन स्पाइनल सेंटर वसंत कुंज
16. आयुष्मान हॉस्पिटल, द्वारका
17. कालरा हॉस्पिटल, कीर्ति नगर
18. मेट्रो हॉस्पिटल प्रीत विहार
19. नेशनल हार्ट इंस्टीटूट, ईस्ट ऑफ कैलाश
20. प्राइमस हॉस्पिटल चाणक्यपुरी
21. महाराजा अग्रसेन, नरेला
22. मूलचंद हॉस्पिटल लाजपत नगर
दिल्ली के दो सरकारी और 50 प्राइवेट अस्पतालों में एक भी ICU बेड उपलब्ध नहीं है. दिल्ली के इन बड़े प्राइवेट अस्पतालों में ICU बेडों की संख्या शून्य है-
1. बुराड़ी अस्पताल, दिल्ली सरकार
2. अंबेडकर अस्पताल, दिल्ली सरकार
3. श्री बालाजी पश्चिम विहार
4. महाराजा अग्रसेन पंजाबी बाग
5. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल रोहिणी
6. फॉर्टिस शालीमार बाग
7. कालरा हॉस्पिटल कीर्ति नगर
8. मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग
9. वेंकटेश्वर हॉस्पिटल द्वारका
10. नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट ईस्ट ऑफ कैलाश
11. श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल रोहिणी
12. होली फैमिली हॉस्पिटल ओखला
13. गोयल हॉस्पिटल कृष्णा नगर
14. मणिपाल हॉस्पिटल द्वारका
15. आकाश हॉस्पिटल द्वारका
16. MGS हॉस्पिटल, पंजाबी बाग
17. मेट्रो हॉस्पिटल प्रीत विहार
18. सर गंगा राम हॉस्पिटल
19. आयुष्मान हॉस्पिटल द्वारका
20. बत्रा हॉस्पिटल, तुगलकाबाद
21. मालिक रेडिक्स हॉस्पिटल, निर्माण विहार
22. धर्मशिला हॉस्पिटल वसुंधरा एनक्लेव
23. प्राइमस हॉस्पिटल, चाणक्यपुरी
24. पार्क हॉस्पिटल, मीरा बाग
25. तीरथ राम हॉस्पिटल, सिविल लाइन्स
26. महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल नरेला
27. पुष्पावती अस्पताल, साकेत
दिल्ली में 11 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक कोरोना ऐप के मुताबिक सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों का हाल यह है कि कोरोना मरीज़ों के लिए सामान्य बेडों की कुल संख्या 11727 है और 5363 बेड खाली हैं. यानी कुल उपलब्ध बेडों में से 54.36% बेड पर मरीज़ भर्ती हैं. कोरोना मरीज़ों के लिए कुल 1153 वेंटीलेटर बेड उपलब्ध हैं और इनमें से 307 बेड ही खाली हैं. यानी कुल उपलब्ध बेड में से 73.37% वेंटीलेटर पर मरीज़ भर्ती हैं.
कोरोना मरीज़ों के लिए कुल 1852 ICU बेड उपलब्ध हैं और इनमें से 511 ICU बेड ही खाली हैं. यानी कुल उपलब्ध बेड में से 72.4% ICU बेडों पर मरीज़ भर्ती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं