विज्ञापन
This Article is From Jul 30, 2020

24 घंटों में इन 5 राज्यों में कोरोना ने मचाया कहर, यहीं सामने आए 66% मामले और 75% मौत

पिछले 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में कोरोना के कुल 66.41 फीसदी मामले सामने आए हैं, वह हैं- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश.

24 घंटों में इन 5 राज्यों में कोरोना ने मचाया कहर, यहीं सामने आए 66% मामले और 75% मौत
देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज (गुरुवार) कोरोना मामलों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. पहली बार कोरोना (COVID-19) के मामले (24 घंटों में) 50 हजार के पार हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 52,123 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान जिन पांच राज्यों में कोरोना के कुल 66.41 फीसदी मामले सामने आए हैं, वह हैं- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश.

पिछले 24 घंटों में कोरोना से जिन पांच राज्यों में 74.58 फीसदी मौतें हुई हैं, वह हैं- महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल. बता दें कि देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra Coronavirus Report) है. प्रदेश में संक्रमण के मामले चार लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं. महाराष्ट्र में अब तक 14,463 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

गौरतलब है कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस (Coronavirus) का खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 1.70 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 6.67 लाख से ज्यादा मरीजों की जिंदगी छीन चुका है. भारत में भी हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 15,83,792 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 52,123 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वालों मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.

महाराष्ट्र में 31 अगस्त तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, 'मिशन बिगन अगेन' के तहत रियायतें भी दी गईं

इस दौरान देश में 775 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. 10,20,582 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक कुल 34,968 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 64.43 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 11.67 प्रतिशत है. देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए.

VIDEO: कोवैक्सीन पूरी तरह से भारतीय , शुरुआती ट्रायल में सुरक्षित पाई गई है : रणदीप गुलेरिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com