Coronavirus : विदेश से लाए गए भारतीयों का तीसरा दल आज जैसलमेर पहुंचा. यह 195 भारतीयों का एक दल है जो कि ईरान में फंसा हुआ था. इन्हें एक विशेष विमान से आज शाम को जैसलमेर लाया गया. इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग के बाद जैसलमेर स्थित सैन्य स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया.
इस दल के आने से जैसलमेर स्थित सैन्य स्वास्थ्य केन्द्र में रह रहे लोगों की संख्या बढ़कर 484 हो गई है. सैन्य अधिकारियों ने सूचित किया है कि सभी लोग जिन्हें क्वारेंटाइन में रखा गया है उनकी हालत स्थिर है. वे स्वस्थता केन्द्र में उपलब्ध सुविधाओं का भरपूर उपयोग कर रहे हैं.
अधिकारियों ने कहा है कि यह लोग जिस आराम से स्वास्थ्य केन्द्र में रह रहे हैं, यह दर्शाता है कि वे भी देश की COVID-19 के खिलाफ इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए तैयार हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं