विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2023

देश में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, कितने तैयार हैं हम?

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण सरकार की तरफ से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

केंद्र और राज्य सरकारों ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है

नई दिल्ली:

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार पूरी तरह अलर्ट है. सोमवार और मंगलवार को देश के अस्पतालों में इसे लेकर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है. मॉक ड्रिल के माध्यम से सरकार यह जानना चाह रही है कि अस्पताल ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति समेत ज़रूरी उपकरणों को लेकर हमारी तैयारी कैसी है. बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया   खुद इस मॉक ड्रिल की निगरानी करने RML अस्पताल पहुंचे. झज्जर, दिल्ली, भोपाल, चेन्नई, हैदराबाद, पटना और अहमदाबाद समेत कई जगहों से मॉक ड्रिल की तस्वीरें भी सामने आई है. 

देश में क्यों बढ़ रहे हैं मामले? 

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. IMA की तरफ से कहा गया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करना इसके पीछे अहम वजह है. कम परीक्षण दर, नए वैरिएंट का उभरना भी एक कारक है. देशभर में बीते 24 घंटों में 5,880 नए केस सामने आए हैं.बीते 24 घंटों में 10 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. 

सरकार ने उठाया यह कदम

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में सरकार की तरफ से कई कदम उठाए जा रहे हैं. हरियाणा में स्कूलों, सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. कोरोना प्रोटोकॉल के लिए ज़िला प्रशासन, पंचायतों को निर्देश दिया गया है. केरल में गर्भवती महिलाओं, बुज़ुर्गों के लिए मास्क अनिवार्य किया गया है. पुदुचेरी में सार्वजनिक जगहों पर मास्क अनिवार्य यूपी में हवाई अड्डों पर विदेश से आए यात्रियों का टेस्ट ज़रूरी कर दिया गया है. वहीं मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों, रोगियों और आगंतुकों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है.

कैसे करें बचाव?

ILBS के निदेशक डॉक्टर एसके सरीन ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि किसी भी हालत में मास्क पहना करें. आपके पास यह एक वैक्सीन है जो आपको बचा सकता है. वैक्सीन लेने के बाद भी लोग संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को बूस्टर डोज लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह वैरिएंट काफी तेजी से फैलता है इसलिए हमें सावधान रहने की जरूरत है. 

कोवोवैक्स टीके को मिल सकती है ‘हेटेरोलॉगस बूस्टर' के तौर पर मंजूरी

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर, समझा जाता है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सीरम इंस्टीट्यूट के कोवोवैक्स टीके को वयस्कों के लिए ‘हेटेरोलॉगस बूस्टर' खुराक के तौर पर कोविन पोर्टल में शामिल करने को मंजूरी दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. ‘हेटेरोलॉगस बूस्टर' का अर्थ है कि किसी व्यक्ति ने विगत में कोई टीका लगवाया हो तो उसे बूस्टर खुराक के तौर पर किसी अन्य कंपनी का टीका लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com