देशभर में फैले कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के चेयरमैन डॉक्टर वीके मोंगा (Doctor VK Monga) द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया था. अपने इस बयान में उन्होंने कहा था कि ''कोरोनावायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. रोजाना कोरोना के 30,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं और स्थिति काफी खराब है. उन्होंने कहा था कि अब कोरोनावायरस कम्युनिटी ट्रांसमिशन (Coronavirus Community Transmission) की स्टेज पर पहुंच गया है.''
इसके बाद अब सोमवार को आईएमए द्वारा एक बयान जारी किया गया है. अपने इस बयान में आईएमए ने यह स्पष्ट किया है कि कथित तौर पर कम्युनिटी ट्रांसमिशन पर दिया गया बयान आईएमए के हेड क्वाटर द्वारा जारी नहीं किया गया था बल्कि यह व्यक्ति की अपनी राय थी.
अपने इस बयान में आईएमए ने स्पष्ट किया है कि क्राउडसोर्सिंग डेटा को प्रामाणिक डेटा के साथ बदला नहीं जा सकता है. आईएमए को विश्वास है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी और चिकित्सकों द्वारा कोरोनावायरस से लड़ने के लिए हर संभर प्रयास किए जा रहे हैं और हर तरह से इसे फैलने से रोकने की कोशिश की जा रही है.
आईएमए के मुताबिक, डेटा से पता चलता है कि महामारी मुख्य रूप से महानगरों में फैली हुई है और ग्रामीण इलाके काफी हद तक सुरक्षित हैं. गौरतलब है कि सोमवार सुबह तक देशभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या 11,18,043 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 40,425 नए मामले सामने आए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं