विज्ञापन
This Article is From May 13, 2021

हरियाणा में गांवों में फैला कोरोना, सीएम खट्टर ने क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश दिया

हर जिले में अगले दो दिनों में 50 या उससे अधिक गांवों में संक्रमण हॉटस्पॉट होने पर क्वारेंटाइन सेंटर खोलने का निर्देश दिया

हरियाणा में गांवों में फैला कोरोना, सीएम खट्टर ने क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश दिया
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर (फाइल फोटो).
चंडीगढ़:

ग्रामीण क्षेत्रों में हाल ही कोरोना वायरस के मरीजों में वृद्धि का संज्ञान लेते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी उपायुक्तों को हर जिले में अगले दो दिनों में 50 या उससे अधिक गांवों (संक्रमण हॉटस्पॉट होने पर) में क्वारेंटाइन सेंटर (पृथक-वास केंद्र) खोलने का निर्देश दिया. हरियाणा में बुधवार को कोविड-19 के चलते 165 लोगों की जान चली गई. राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 6,075 मरीजों ने जान गंवायी है. बुधवार को 12490 नये मामले सामने आने से राज्य में सक्रमितों की संख्या 6,52,742 हो गई.

खट्टर ने उपायुक्तों से कार्रवाई रिपोर्ट विकास एवं पंचायत महानिदेशक कार्यालय को सौंपने को भी कहा. एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए पहले से कदम उठाये जा रहे हैं कि हर कोविड-19 मरीज को उचित इलाज मिले.

इसी सप्ताह उन्होंने कहा था कि यह बीमारी बस शहरी क्षेत्रों तक सीमित नहीं है बल्कि गावों में भी तेजी से पैर पसार रही है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com