विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 03, 2023

देश में फिलहाल नियंत्रण में हैं कोरोना के पॉजिटिव केस, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए मामले

बीते 24 घंटे में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

Read Time: 2 mins
देश में फिलहाल नियंत्रण में हैं कोरोना के पॉजिटिव केस, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए मामले
कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है.
नई दिल्ली:

चीन में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच भारत में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. देश में फिलहाल कोविड के संक्रमित और नए मामले नियंत्रण में हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 134 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इलाजरत मरीजों की संख्या कम होकर 2,582 हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,78,956) दर्ज की गई. वहीं संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 5,30,707 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, संक्रमण की रोजाना दर 0.09 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत है. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या में 88 मामलों की कमी दर्ज की गई है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,41,45,667 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.11 करोड़ खुराक दी जा चुकी है.

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोविड-19 के मामलों की संख्या 20 लाख के पार हो गई थी और 16 सितंबर को 50 लाख के पार हो गई थी. वहीं 25 जनवरी 2022 को ये संख्या 4 करोड़ के पार चली गई थी.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
"रिवर और सीवर को अलग-अलग किए बगैर शुद्ध पानी नहीं पाया जा सकता": NDTV टेलीथॉन में बोले वॉटर मैन राजेंद्र सिंह
देश में फिलहाल नियंत्रण में हैं कोरोना के पॉजिटिव केस, पिछले 24 घंटे में आए इतने नए मामले
जन्म से दिव्यांग, पिता के गम में चुनी UPSC की राह, अब दुनिया के नंबर-1 पैरा बैटमिंटन प्लेयर बने ये IAS अफसर
Next Article
जन्म से दिव्यांग, पिता के गम में चुनी UPSC की राह, अब दुनिया के नंबर-1 पैरा बैटमिंटन प्लेयर बने ये IAS अफसर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;