कोरोना वायरस महामारी से निपटने हेतु स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को मध्यप्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल किया गया. लेकिन इस दौरान कई जगहों पर व्यवस्था की पोल खुल गयी. कहीं ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़े थे तो कहीं पंप का स्टार्टर खराब था. भोपाल के जेपी अस्पताल में 2 ऑक्सीजन प्लांट हैं जिनमें से एक प्लांट की बिजली सप्लाई कटी हुई थी. मॉक ड्रिल के दौरान इसकी मरम्मत चलती रही. वहीं गुना में सेक्शन पंप का स्टार्टर खराब था.
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने स्वयं कई जगहों पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कहीं कोई समस्या नहीं है. राजधानी भोपाल के सरकारी हमीदिया अस्पताल में आयोजित छद्म अभ्यास के दौरान प्रदेश के मंत्री सारंग मौजूद थे. सारंग ने कहा,‘‘ कोविड-19 को लेकर स्थिति चिंताजनक नहीं है, लेकिन हमें सावधान रहने की जरूरत है. ''
मंत्री ने कहा कि कहा, ‘‘हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. ऑक्सीजन संयंत्रों की 24 घंटे जीपीएस के माध्यम से निगरानी की जा रही है. अभी मध्यप्रदेश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन आप सभी से अपील है कि आप कोविड नियमों का पालन करें और अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें.'' सारंग ने बताया, ‘‘मैंने भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में कोरोना की तैयारियों को लेकर ऑक्सीजन प्लांट के छद्म अभ्यास का निरीक्षण किया. पूरे प्रदेश में हर स्थिति से निपटने के लिये सभी तैयारियां चुस्त-दुरुस्त है.''उन्होंने कहा ,‘‘ पूरे प्रदेश में हमारे जितने भी स्वास्थ्य अवसंरचनाएं हैं.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं