
कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद घर पर ही पृथक रह रहे गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को अपनी एक तस्वीर जारी की, जिसमें वह फाइलों पर हस्ताक्षर करते नजर आ रहे हैं. इस पर, विपक्षी कांग्रेस ने सावंत की तस्वीर की आलोचना करते हुए दावा किया कि उन्होंने फाइलों पर हस्ताक्षर करने के दौरान दस्ताने नहीं पहन रखे हैं. पार्टी ने कहा कि इससे उन अधिकारियों के संक्रमित होने का खतरा है, जिनके पास आगे ये फाइल जाएगी.
मुख्यमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट के साथ यह तस्वीर संलग्न की गई है, जिसमें सावंत यहां अपने आधिकारिक आवास में मास्क पहने हुए दिख रहे हैं. ट्वीट में कहा गया है, ‘‘ डॉ प्रमोद सावंत ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन जारी रखा है. ''
यह भी पढें- गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया, मैं कोरोनावायरस पॉज़िटिव हूं, होम आइसोलेशन में रहूंगा
इस पर, गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख गिरीश चोडनकर ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बावजूद गोवा के मुख्यमंत्री को तस्वीर के जरिये काम करते हुए दिखाया जा रहा है, जबकि डॉ प्रमोद सावंत फाइलों के जरिये वायरस को और फैला रहे हैं, जिसे (फाइलों को) वह दस्ताने पहने बगैर छू रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘इन फाइलों का उपयोग करते हुए यदि सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी वायरस से संक्रमित हो गये, तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.''
सावंत के दो सितंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वह घर पर पृथक रह रहे हैं क्योंकि उनमें इस रोग के लक्षण नहीं हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं