India Coronavirus Cases Updates : देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कुल 35,662 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 34 लाख, 17 हजार 390 हो गई है. यह लगातार तीसरा दिन है, जब रोजाना 30 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. कल (शुक्रवार) को कुल 34,403 नए मरीज सामने आए थे. कल ही देशभर में रिकॉर्ड कुल 2.5 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई थी.
देशभर में फिलहाल 3,40,639 कुल एक्टिव मामले हैं , जो कुल मामलों का 1.02 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट 97.65 फीसदी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटों में कुल 33,798 लोग कोविड से ठीक हो चुके हैं. देशभर में अबतक कुल 3 करोड़, 26 लाख, 32 हजार, 222 लोग कोविड महामारी से स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोविड से 281 लोगों की मौत भी हुई है. इसके साथ ही अब तक कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4.44.529 हो गई है.
देश में वीकली पॉजिटिविटी रेट 2.02 फीसदी दर्ज की गई है जो पिछले 85 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है. डेली पॉजिटिविटी रेट भी 2.46 फीसदी रिकॉर्ड की गई है. यह पिछले 19 दिनों से तीन फीसदी से नीचे बनी हुई है.
अब तक (17 सितंबर तक) देश में कुल 55.07 करोड़ सैंपल की कोविड टेस्टिंग हो चुकी है. ICMR के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 14, 48, 833 सैंपल की जांच हुई है. पिछले 24 घंटों के अंदर अब तक का सर्वाधिक ढाई करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी गई है.
- - ये भी पढ़ें - -
* कोरोना वायरस के खिलाफ मुंबई की 86 प्रतिशत से ज्यादा आबादी में एंटबॉडी विकसित: सर्वेक्षण
* कोविड-19 की दवाओं पर छूट की अवधि 31 दिसंबर तक बढ़ाई : निर्मला सीतारमण
* मिजोरम में कहर बरपा रहा कोरोना, एक दिन में मिले नए COVID केसों में 251 बच्चे शामिल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं