विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2022

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 2,700 से ज्यादा नए केस दर्ज

महाराष्ट्र (Maharashtra)  में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं.  

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, 2,700 से ज्यादा नए केस दर्ज
 राज्य में इस साल 17 फरवरी को 2,797 मामले मिले थे.
मुंबई:

महाराष्ट्र (Maharashtra)  में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 2,710 नए मामले सामने आए जो करीब चार महीने में सबसे ज्यादा दैनिक मामले हैं.  स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या अब दस हजार के करीब पहुंच गई है, हालांकि महामारी से किसी और मरीज की मौत नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग ( Health Department) ने बताया कि नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 78,98,815 हो गई है. 

विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 9,806 है.  राज्य में इस साल 17 फरवरी को 2,797 मामले मिले थे. मंगलवार को महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1,881 नए मामले सामने आए थे जबकि सोमवार को 1,036 मामले मिले थे. अधिकारियों ने बताया कि मुंबई शहर में बुधवार को संक्रमण के 1,765 नए मामले सामने आए जबकि एक दिन पहले 1,242 नए मामले सामने आए थे. 


इसे भी पढ़ें : मुंबई में कोरोना के 1,765 रिकॉर्ड नए मामले, एक दिन में 42% का इजाफा, संक्रमण दर पहुंची 9.19 फीसदी

मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड 1242 नए मामले, 4 माह के सर्वोच्च स्तर पर पहुंचे कोविड केस

Coronavirus in Mumbai : मुंबई में 1000 के करीब कोरोना के नए मामले, 1 व्यक्ति की मौत

इसे भी देखें : मुंबई में एक दिन में कोविड के 889 नए केस

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com