विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2021

दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे, 300 के पार पहुंची तादाद

पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 4 मौतें हुई हैं.जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1812 हो गई है. 24 घंटे में 320 केस सामने आए और कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 6,41,660 तक पहुंच गया.

दिल्ली में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे, 300 के पार पहुंची तादाद
Delhi Corona Cases : दिल्ली में पिछले माह 200 के करीब केस सामने आ रहे थे
नई दिल्ली:

दिल्ली में भी कोरोना के मामले (Delhi Corona Cases) लगातार बढ़ रहे हैं. मंगलवार को यह तादाद 300 के पार पहुंच गई. राजधानी में कोरोना संक्रमण दर 0.48 फीसदी हुई है. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.28 फीसदी हो गई है.

दिल्ली में मरीजों की रिकवरी दर 98.01 फीसदी तक पहुंच गई है. पिछले 24 घण्टे में कोरोना से 4 मौतें हुई हैं. मौत का कुल आंकड़ा 10,928 तक पहुंच गया है.जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 1812 हो गई है. 24 घंटे में 320 केस सामने आए और कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 6,41,660 तक पहुंच गया.

24 घण्टे में 234 मरीज ठीक हुए हैं और कुल स्वस्थ्य मरीजों का आंकड़ा 6,28,920 हो गया है.पिछले 24 घण्टे में 66,744 टेस्ट हुए. इनमें कोरोना की कुल जांचों का आंकड़ा 1,29,40,550 तक पहुंच गया है. मंगलवार को 40,885 RTPCR टेस्ट और 25,859 एंटीजन टेस्ट हुए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com