Video : स्टेशन पर RPF कर्मी ने फरिश्ता बन बचाई महिला की जान, रेलवे ने वीडियो शेयर की खास गुजारिश

Ministry of Railways ने सोशल मीडिया पर वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि आरपीएफ कर्मी की सतर्कता और तत्परता से बचाई गई महिला की जान! झांसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर पटरी पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को वहां तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर बचाया.

Video : स्टेशन पर RPF कर्मी ने फरिश्ता बन बचाई महिला की जान, रेलवे ने वीडियो शेयर की खास गुजारिश

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

उत्तर प्रदेश:

रेलवे ट्रेक के करीब से गुजरते वक्त हमेशा सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. वजह साफ है कि ज़रा सी लापरवाही के किसी की भी जान पर बन आती है. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेल पटरियों को पार करने में लगी है. लेकिन तभी ट्रेन आ जाती है. मगर शुक्र इस बात का रहा कि एक RPF कर्मी की नज़र पड़ी और महिला को बचा लिया. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया वीडियो देख साफ अंदाजा हो जाएगा कि अगर सिपाही वक्त रहते महिला को नहीं बचाता तो यकीनन कोई हादसा घट सकता था. ये वीडियो उत्तर प्रदेश के ललितपुर रेलवे स्टेशन का है. जहां RPF कर्मी ने फरिश्ता बन महिला को बचा लिया. Ministry of Railways ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. 

यहां देखिए वायरल वीडियो-

Ministry of Railways ने सोशल मीडिया पर वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि आरपीएफ कर्मी की सतर्कता और तत्परता से बचाई गई महिला की जान! झांसी मंडल के ललितपुर स्टेशन पर पटरी पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को वहां तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मी ने अपनी जान पर खेलकर बचाया. सभी से अनुरोध है कि एक से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज का उपयोग करें.

ये भी पढ़ें: 'अग्निपथ प्रदर्शन' की वजह से सफ़र में फंसे लोगों को बड़ी राहत, रेलवे इन स्टेशन से चलाएगा स्पेशल ट्रेन

इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आरपीएफ कर्मचारी की तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा कि सच में आपने दिल जीतने वाला काम किया. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर जरा सी लापरवाही किसी हादसे की वजह बन जाती है. इसलिए जरूरी है कि सावधानी बरतें, सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो लोगों को खूब पंसद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 78 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: अग्निपथ को लेकर डैमेज कंट्रोल में जुटी सरकार, अग्निवीरों को 16 पब्लिक सेक्‍टर में 10% आरक्षण