विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2016

हमारा 98 फीसदी वक्त फालतू मामलों में चला जाता है, कुछ कदम उठाए सरकार : सुप्रीम कोर्ट

हमारा 98 फीसदी वक्त फालतू मामलों में चला जाता है, कुछ कदम उठाए सरकार : सुप्रीम कोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की तर्ज पर देश में चार नेशनल कोर्ट ऑफ अपील बनाने का मामले में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया टीएस ठाकुर ने कहा है कि हमारा 98 फीसदी वक्त फालतू के मामलों में ही चला जाता है। सरकार को कुछ कदम उठाना चाहिए।

मामला संविधान पीठ को भेजा
कोर्ट ने इस बारे में अटार्नी जनरल (एजी) और एमिकस क्यूरी सलमान खुर्शीद और केके वेणुगोपाल को सारी संभावनाओं को तलाशने के लिए कहा है। सीजेआई ने कहा कि हम मामले को संविधान पीठ को भेज देंगे। उन्होंने कहा कि कोर्ट में मामले बढ़ते जा रहे हैं और ये संभव नहीं है कि जजों की संख्या 30 से 150 की जाए।  दूसरी ओर अटार्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने नेशनल कोर्ट ऑफ अपील  का विरोध करते हुए कहा कि यह ये संभव नहीं है। एजी ने कहा कि पाकिस्तान ने भी इसका प्रयास किया था लेकिन यह सफल नहीं हुआ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुप्रीम कोर्ट, नेशनल कोर्ट ऑफ अपील, अटार्नी जनरल, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, Supreme Court, National Court Of Appeal, AG, CJI