कांग्रेस नेत्री एवं सिने अभिनेत्री नगमा की मौजूदगी में रविवार को यहां कांग्रेसियों ने खूब हंगामा किया। अव्यवस्था की स्थिति के चलते नगमा जल्दी ही बैठक छोड़ कर चली गई।
नगमा ने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई भिडंत के बारे में कुछ नहीं कहा। लेकिन कहा कि बेशक वह चुनाव हार गई हैं, लेकिन मेरठ के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहेगी।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हार-जीत होती रहती हैं। वह आज मेरठ की जनता का आभार व्यक्त करने आई थी। उन्होंने कहा, 'मैं मेरठ में चुनाव लड़ने नहीं आई थी बल्कि मेरठ के हक की लड़ाई लड़ने आई थी जो आगे भी जारी रहेगी।'
इससे पहले दिल्ली मार्ग पर स्थित चेंबर ऑफ कामर्स में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में पहले तो मंच पर बैठने को लेकर कांग्रेसियों के बीच कहासुनी और मारपीट हुई। फिर कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए।
कांग्रेस के स्थानीय प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा ने कांग्रेसियों के हंगामें और आपस में मारपीट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कांग्रेस बैठक में हंगामें और मारपीट की घटना के पीछे उन्हीं लोगों का हाथ रहा है जिनके कारण कांग्रेस को मेरठ में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि हंगामें और मारपीट की घटना के बाद कांग्रेसी गुटों में जो तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी। उसको बाद में आपस में बातचीत कर सुलझा लिया गया है।
इधर, पुलिस ने बताया कि उनके पास इस घटना के संबंध में किसी की तरफ से कोई तहरीर नही आई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं