कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं को भारतीय क्रिकेट टीम के इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में नारंगी रंग की जर्सी पहनने के पीछे 'भगवाकरण' का संदेह है. उधर, भाजपा ने इसका मजाक बनाते हुए उनकी प्रतिक्रिया को 'संकुचित सोच' करार दिया. मेजबान इंग्लैंड सहित कुछ टीमों के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैचों में भारतीय टीम नारंगी जर्सी पहन सकती है, क्योंकि भारत और इंग्लैंड दोनों की टीमें नीली रंग की जर्सी पहनती हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इंग्लैंड को छोड़कर सभी टीमों से दो तरह की यूनीफॉर्म तैयार रखने को कहा है.
Maharashtra Congress MLA MA Khan on being asked about Team India's alternate jersey: Yeh sarkaar har cheez ko alag nazar se dekhne aur dikhane ki koshish poore desh mein pichle panch saal se kar rahi hai. Yeh sarkaar bhagwakaran ki taraf iss desh ko le jane ka kaam kar rahi hai. pic.twitter.com/dlwoZALMqH
— ANI (@ANI) June 26, 2019
महाराष्ट्र के मुंबई से समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हर चीज का 'भगवाकरण' करने के प्रयास का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'लेकिन मोदी पूरे देश को भगवा रंग में रंगना चाहते हैं. आज, जर्सी भगवा रंग की हो रही है. अगर आप जर्सी के लिए रंग चुनना चाहते हैं तो तिरंगे के रंग को चुनिये, मुझे कोई परेशानी नहीं.'
224 रनों पर सिमटी टीम इंडिया, तो कुमार विश्वास बोले- ये अफगानिस्तान वाले पिज्जा-बर्गर...
उधर, कांग्रेस विधायक नसीम खान ने आजमी के आरोप का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार देश को हर क्षेत्र में भगवाकरण की ओर लेकर जा रही है, चाहे वह खेल हो, संस्कृति हो या शिक्षा. हालांकि, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने जर्सी के रंग को लेकर राजनीतिक विवाद की बात को खारिज किया और कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा, 'यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. अगर टीम और बीसीसीआई को कोई समस्या नहीं है, तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारतीय टीम किस रंग की जर्सी पहनती है. मतलब इस बात से है कि वे अच्छा खेलें और वर्ल्ड कप जीतें.'
World Cup 2019: भारत और अफगानिस्तान के रोमांचक मुकाबले पर ऋषि कपूर किया ट्वीट, लिखा- बेस्ट...
भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने नारंगी रंग की जर्सी की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा. कोहली ने कहा, 'यह संकुचित सोच और प्रतिक्रियावादी राजनीति है. भगवा की आलोचना करने वालों को यह नहीं भूलना चाहिए कि राष्ट्रीय ध्वज में भी यह मौजूद है. यह कोई त्वरित निर्णय नहीं है. अगर झंडे के रंग का इस्तेमाल किया गया है तो इससे गर्व और राष्ट्रीयता की भावना बढ़नी चाहिए और इस तरह की प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए.'
VIDEO: मैच के साथ क्या-क्या हारा पाकिस्तान?
(इनपुट: भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं