कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव में 370 सीट जीतने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावे पर सोमवार को उन पर कटाक्ष किया और पूछा कि अगर भाजपा को दावे से कम सीट मिलीं तो क्या वह शपथ लेने से इनकार कर देंगे. मुख्य विपक्षी दल ने पूर्व प्रधानमंत्रियों - जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी पर बार-बार किए जाने वाले हमलों के लिए भी मोदी की आलोचना की और कहा कि अगर वह अपने द्वारा दावा की गई सीट की आधी संख्या के करीब भी पहुंचना चाहते हैं तो उन्हें अपनी भाषण कला में सुधार करने की जरूरत है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री इस बीच अक्सर कह रहे थे कि देश में सिर्फ दो जातियां हैं - अमीर और गरीब, मगर आज संसद में उन्होंने खुद को ‘सबसे बड़ा ओबीसी' बताया.'' उन्होंने कहा, ‘‘किसी को छोटा और किसी को बड़ा समझने की इस मानसिकता को बदलना ज़रूरी है. ओबीसी हों, दलित हों या आदिवासी, बिना गिनती के उन्हें आर्थिक और सामाजिक न्याय नहीं दिलाया जा सकता. मोदी जी इधर-उधर की इतनी बातें करते हैं, तो गिनती (जाति जनगणना) से क्यों डरते हैं?''
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री को कांग्रेस पार्टी का नाम लिए बिना नींद नहीं आती. खरगे ने कहा, ‘‘उन्होंने परिवारवाद के बारे में बात की, हमारे नेताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है.'' खरगे ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘मैं मोदीजी से पूछना चाहता हूं - आपकी पार्टी या आपके राजनीतिक वंशजों में से किसने देश की आजादी, एकता और अखंडता के लिए अपनी जान दी है.'' कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि खुद को ‘‘सबसे बड़ा ओबीसी'' बताकर प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार सहित सभी क्षेत्रों में ओबीसी के पूर्ण रूप से कम प्रतिनिधित्व की कड़वी सच्चाई को खारिज करने के अलावा कुछ नहीं किया है.
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा कि अगर उनकी पार्टी चुनाव में 370 सीट का आंकड़ा हासिल करने से चूक गई, तो क्या वह शपथ नहीं लेंगे. उन्होंने कहा, “अगर वे 370 का आंकड़ा नहीं छूते, तो क्या मोदी शपथ नहीं लेंगे? उन्हें पहले जवाब देना चाहिए. भाजपा का इस तरह का सपना हमेशा विफल रहा है.” उन्होंने 2004 के लोकसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के नारे की ओर इशारा करते हुए कहा, “अब 'इंडिया शाइनिंग' पार्ट दो होने जा रहा है.”
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘देश के युवा कह रहे हैं कि मोदी जी का आज संसद में प्रधानमंत्री के तौर पर आख़िरी भाषण था. बाय बाय मोदी नंबर-1 पर ट्रेंड कर रहा है. अब लोग आपके जुमले सुन-सुन कर थक गए हैं. ‘मोदानी' का दौर जाने वाला है.''
ये भी पढ़ें-:
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं