विज्ञापन

हुड्डा गढ़ी सांपला से तो विनेश फोगाट जुलाना से : कांग्रेस की हरियाणा के लिए पहली लिस्ट जारी, जानिए किसे मिली कौनसी सीट

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें गढ़ी सांपला किलोल से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं.

नई दिल्ली:

कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 31 प्रत्याशियों के नाम हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपनी परंपरागत सीट गड़ी सापला किलोई से चुनाव लड़ेंगे, वे अभी वहीं से विधायक हैं.

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 31 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. इनमें गढ़ी सांपला किलोल से उम्मीदवार बनाए गए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शामिल हैं.

कांग्रेस ने जेल में बंद सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पवार को भी टिकट दिया है. बादली के विधायक को फिर से टिकट दिया गया है. विधायकों के टिकट नहीं काट पाए. इस लिस्ट में ज्यादातर विधायकों को दुबारा उम्मीदवार बनाया गया है. पार्टी ने राव दान सिंह को भी टिकट दिया है. वे 2024 के लोकसभा चुनाव में भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर हारे थे, हालांकि वह मौजूदा विधायक हैं. नारायणगढ़ से शैली चौधरी को, बदली से कुलदीप वत्स को उम्मीदवार बनाया गया है. नूंह से आफताब अहमद को प्रत्याशी बनाया गया है. 

विनेश फोगाट पर सबकी निगाहें टिकी थीं. उनको लेकर कयास कई दिन से लग रहे थे. हालांकि विनेश फोगाट का कांग्रेस से चुनाव लड़ना करीब पहले से ही तय माना जा रहा था, लेकिन अब लिस्ट में उनका नाम आ गया है. विनेश फोगाट की सीट को लेकर भी तमाम अटकलें थी जिन पर आज विराम लग गया. वे जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रही हैं. 

विधानसभा का नामकांग्रेस प्रत्याशीसंक्षिप्त परिचयभाजपा प्रत्याशी
कालकाप्रदीप चौधरीसीटिंग विधायकशक्ति रानी शर्मा
नारायणगढ़शैली चौधरीसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
सढ़ोरा (एससी)रेणु बालासीटिंग विधायकबलवंत सिंह
रादौरबिशन लाल सैनीसीटिंग विधायकश्याम सिंह राणा
लाडवामेवा सिंहसीटिंग विधायकनायब सिंह सैनी
शाहबाद (एससी)राम करणसीटिंग विधायक मगर जजपा से कांग्रेस में आए हैं.सुभाष कलसाना
निलोखरी (एससी)धर्मपाल गोंडरसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
असांधशमशेर सिंह गोगीसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
समालखाधरम सिंह छोक्करसीटिंग विधायकमनमोहन भडाना
खरखौदा (एससी)जयवीर सिंहसीटिंग विधायकपवन खरखौदा
सोनीपतसुरेंद्र पंवारसीटिंग विधायकनिखिल मदान
गोहानाजगवीर सिंह मलिकसीटिंग विधायकअरविंद शर्मा
बरोदाइंदूराज सिंह नरवालसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
जुलानाविनेश फोगाटमहिला पहलवानअभी घोषित नहीं
सफीदोंसुभाष गंगोलीसीटिंग विधायकराम कुमार गौतम
कालांवाली (एससी)शिशपाल सिंहसीटिंग विधायकराजिंदर देशुजोधा
डबवालीअमित सिहागसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
गढ़ी सांपला-किलोईभूपेंद्र सिंह हुड्डासीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
रोहतकभारत भूषण बत्रासीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
कालानूर (एससीशकुंतला खटकसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
बहादुरगढ़राजिंद्र सिंह जूनसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
बादलीकुलदीप वत्ससीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
झज्जर (एससी)गीता भुक्कलसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
बेरीडॉ. रघुवीर सिंह कादियानसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
महेंद्रगढ़राव दान सिंहसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
रेवाड़ीचिरंजीव रावसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
नूंहआफताब अहमदसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
फिरोजपुर झिरकामम्मन खानसीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
पुन्हानामोहम्मद इलियाससीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं
होडल (एससी)उदयभानकांग्रेस प्रदेश अध्यक्षअभी घोषित नहीं
फरीदाबाद(एनआईटी) नीरज शर्मासीटिंग विधायकअभी घोषित नहीं

हरियाणा में पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य में 90 विधानसभा सीटें हैं और सभी विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान होना है. 

हरियाणा में कांग्रेस ने 32 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी की, इनमें 30 सिटिंग विधायक, जानिए बीजेपी में इनके मुकाबले कौन

हरियाणा के चुनाव में उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए कांग्रेस के बैठकों के कई दौर चले एक-एक टिकट के लिए कई-कई दावेदार थे. उन तमाम नामों पर मंथन करने के बाद आखिरकार कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने पहली लिस्ट को अंतिम रूप दिया और देर शाम को इसे जारी कर दिया. कुल 31 नाम इस लिस्ट में हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'हमारे तीसरे कार्यकाल पर लोगों का भरोसा...' ग्लोबल री-इंवेस्ट का उद्घाटन करते हुए बोले पीएम मोदी
हुड्डा गढ़ी सांपला से तो विनेश फोगाट जुलाना से : कांग्रेस की हरियाणा के लिए पहली लिस्ट जारी, जानिए किसे मिली कौनसी सीट
'दुश्मनों को प्रोत्साहित करने वाले ये लोग, इनके अलग एजेंडे...' : CM योगी का राहुल गांधी पर हमला
Next Article
'दुश्मनों को प्रोत्साहित करने वाले ये लोग, इनके अलग एजेंडे...' : CM योगी का राहुल गांधी पर हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com