विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2024

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- "भारत के लिए 'अमृत काल' से ज्यादा जरूरत 'शिक्षा काल' की"

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 17 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 25 प्रतिशत युवाओं ने 'रुचि के अभाव' के कारण शिक्षा बंद कर दी है. खरगे ने अपने पोस्ट के साथ 35 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि 'भाजपा हमारे युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रही है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- "भारत के लिए 'अमृत काल' से ज्यादा जरूरत 'शिक्षा काल' की"

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने देश में शिक्षा की स्थिति को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार (Modi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत 2024 में अपने छात्रों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा. उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, 'भारत को 'अमृत काल' से ज्यादा 'शिक्षा काल' की जरूरत है.' खरगे ने वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट (एएसईआर) का हवाला देते हुए कहा, '2024 में भारत अपने छात्रों के लिए मोदी सरकार से न्याय सुनिश्चित करेगा, क्योंकि शिक्षा पर उसका रिपोर्ट कार्ड घोर विफलता के साथ चिह्नित है.'

इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा, 'ग्रामीण भारत में 14 से 18 वर्ष के 56.7 प्रतिशत छात्र तीसरी कक्षा का गणित हल नहीं कर सकते. इस आयु वर्ग के 26.5 प्रतिशत छात्र अभी भी अपनी क्षेत्रीय भाषा में दूसरी कक्षा के स्तर का पाठ धाराप्रवाह नहीं पढ़ सकते हैं.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 17 वर्ष से 18 वर्ष के आयु वर्ग के 25 प्रतिशत युवाओं ने 'रुचि के अभाव' के कारण शिक्षा बंद कर दी है. खरगे ने अपने पोस्ट के साथ 35 सेकंड का एक वीडियो भी साझा किया जिसमें आरोप लगाया गया है कि 'भाजपा हमारे युवाओं के भविष्य को नष्ट कर रही है.'

इसे भी पढ़ें- भारत सरकार कर्ज के चक्रव्यूह में लगातार फंसती जा रही है: मल्लिकार्जुन खरगे

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com