विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2022

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव : मल्लिकार्जुन खड़गे का पलड़ा दिख रहा भारी, G-23 के बड़े नेता भी प्रस्तावक, देखें- सबके नाम

Congress President Election: खड़गे के नामांकन के समय मधुसूदन मिस्त्री के कक्ष में अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, जी-23 के भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण, आनंद शर्मा, दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, पवन बंसल और दिल्ली प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.  

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव अब मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर हो गया है.

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव अब मल्लिकार्जुन खड़गे बनाम शशि थरूर हो गया है. हालांकि, थरूर ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि खड़गे उनके लिए अभिभावक हैं और पार्टी के भीष्म पितामह हैं. उन्होंने कहा कि उनसे कोई मतभेद नहीं है. इससे पहले दोनों नेताओं ने अपने-अपने प्रस्तावकों के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचकर कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के सामने नामांकन दाखिल किया. 

80 वर्षीय खड़गे को गांधी परिवार का विश्वस्त और करीबी माना जाता है. वह फिलहाल राज्यसभा में नेता विपक्ष हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, एके एंटनी, पवन कुमार बंसल, सलमान खुर्शीद, अवनीश पांडे, राजीव शुक्ला और मुकुल वासनिक उनके प्रस्तावकों में शामिल हैं.

VIDEO : दिग्विजय सिंह ने बताया आखिर क्यों हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर?

इनके अलावा जी-23 के नेता आनंद शर्मा और मनीष तिवारी भी खड़गे की उम्मीदवारी के प्रस्तावक हैं. कर्नाटक से राज्यसभा सदस्य नासिर हुसैन, पुद्दिचेरी के पूर्व सीएम वी नारायणसामी और पार्टी महासचिव तारिक अनवर भी प्रस्तावकों में शामिल रहे.

खड़गे के नामांकन के समय मधुसूदन मिस्त्री के कक्ष में अशोक गहलोत, दिग्विजय सिंह, जी-23 के भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पृथ्वीराज चव्हाण, आनंद शर्मा, दीपेंद्र हुड्डा, कुमारी शैलजा, पवन बंसल और दिल्ली प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी समेत कई लोग मौजूद थे.  

उधर, शशि थरूर के प्रस्तावकों में कार्ति चिदंबरम बड़ा नाम है, जो तमिलनाडु से सांसद हैं, जबकि थरूर केरल से सांसद हैं.

वीडियो: मल्लिकार्जुन खड़गे की दावेदारी पर पार्टी नेता पीएल पुनिया ने NDTV से की खास बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com