विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव: अशोक गहलोत ने विधायकों संग की बैठक, CM पद पर बने रहने के दिए संकेत

बैठक के बाद सीएम हाउस के बाहर गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब मीडिया ने पूछा कि अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बन जाने के बाद नया मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा, "अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं और वही रहेंगे. वह राजस्थान छोड़ने नहीं जा रहे हैं."

राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने कल देर रात पार्टी विधायकों की एक मीटिंग की.

जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नव निर्वाचित उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को रात्रिभोज देने के बाद कल देर रात पार्टी विधायकों की एक मीटिंग की और उन्हें बताया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन करने जा रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में गहलोत ने विधायकों से कहा कि पहले वह राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मनाएंगे और अगर वो नहीं माने तो खुद नामांकन करेंगे.

बैठक में मौजूद सूत्रों ने बताया कि अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा कि वो बुधवार को दिल्ली जाएंगे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. फिर शाम में फ्लाइट से केरल जाएंगे, जहां राहुल गांधी पदयात्रा कर रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने कहा कि वह वहां राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए अंतिम बार मनाने की कोशिश करेंगे, अगर वो नहीं माने तो खुद दिल्ली आकर नामांकन करेंगे. गहलोत ने कहा कि पार्टी आलाकमान जैसा कहेगा, वैसा करेंगे. उन्होंने कहा कि वो पार्टी के वफादार सिपाही हैं.

सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने विधायकों से नामांकन के समय सभी को दिल्ली आने को कहा है. कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू होगा. सूत्रों ने बताया कि गहलोत 26 सितंबर के बाद नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

आज सोनिया गांधी से मिलेंगे अशोक गहलोत, कहा- "राहुल को मनाऊंगा, नहीं माने तो ही चुनाव लड़ूंगा"

सूत्रों ने बताया कि विधायकों के साथ बैठक में गहलोत ने संकेत दिया कि वो मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, उन्हें यह कहते हुए सुना गया कि "मैं कहीं नहीं जा रहा, चिंता मत करो. जहां भी जाऊंगा, राजस्थान की सेवा करूंगा और आपसे दूर नहीं जा रहा."

बैठक के बाद सीएम हाउस के बाहर गहलोत सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से जब मीडिया ने पूछा कि अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बन जाने के बाद नया मुख्यमंत्री कौन होगा तो उन्होंने कहा, "अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं और वही रहेंगे. वह राजस्थान छोड़ने नहीं जा रहे हैं. जब मुख्यमंत्री खुद बजट तैयार करने में जुटे हैं तो इससे साफ है कि वो कहीं नहीं जा रहे."

बहरहाल राजस्थान में संशय और कयास जारी हैं कि क्या नामांकन दाखिल करने से पहले अशोक गहलोत इस्तीफा देंगे या पद पर बने रहेंगे या अपने किसी नजदीकी और विश्वस्त की ताजपोशी कराएंगे? इस संशय से सचिन पायलट खेमे में भी बेचैनी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: