
प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजनीति में आने को राजी प्रियंका
देश के कई हिस्सों में करेंगी प्रचार
शीला को मिल सकती है यूपी की कमान
सूत्रों ने बताया कि शुरुआत में शीला दीक्षित ने खुद को यूपी की सीएम उम्मीदवार बनाए जाने के विचार को नकार दिया था, लेकिन उन्हें अपनी राय पर दोबारा गौर करने को कहा गया था। अब उन्होंने नई भूमिका को स्वीकार करने का फैसला किया है। शीला दीक्षित ने पिछले महीने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।
सूत्रों ने कहा कि शीला दीक्षित को दो विकल्प दिए गए थे- यूपी में शीर्ष पद या पंजाब में कांग्रेस के चुनाव प्रचार संभालने की जिम्मेदारी। शीला ने इसके लिए समय मांगा था और बाद में उन्होंने पंजाब में जिम्मेदारी संभालने से मना कर दिया।
गौरतलब है कि शीला दीक्षित के ससुर उमाशंकर दीक्षित यूपी में कांग्रेस के दिग्गज नेता थे। कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित की पृष्ठभूमि यूपी में उन्हें पार्टी का मजबूत चेहरे के रूप में पेश कर सकेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शीला दीक्षित, यूपी चुनाव 2017, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, कांग्रेस, प्रियंका गांधी वाड्रा, Sheila Dikshit, UP Polls 2017, Uttar Pradesh Assembly Polls, Congress, Priyanka Gandhi Vadra