विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2023

कांग्रेस ने अपने सदस्यों के लिए जोड़े नए नियम : ड्रग्स सेवन और पार्टी की सार्वजनिक आलोचना की मनाही

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुरू हुए कांग्रेस के तीन दिवसीय 85वें पूर्ण अधिवेशन में पार्टी के नियमों को मंजूरी दी गई.

कांग्रेस ने अपने सदस्यों के लिए जोड़े नए नियम : ड्रग्स सेवन और पार्टी की सार्वजनिक आलोचना की मनाही
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का महाधिवेशन का आज दूसरा दिन है.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन जारी है. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में पार्टी के संविधान में नए नियम जोड़े गए. नए नियमों के मुताबिक, कांग्रेस सदस्यों को ड्रग्स सेवन से दूर रहना है और सार्वजनिक रूप से पार्टी की आलोचना नहीं करनी जैसी बातें प्रमुख हैं. नए नियम, सदस्यों को स्वयंसेवी कार्य और सामुदायिक सेवा करने के लिए भी कहते हैं. कांग्रेस के संविधान में किए गए संशोधन में कहा गया है, "सदस्यों को साइकोट्रोपिक पदार्थों, प्रतिबंधित दवाओं और नशीले पदार्थों के उपयोग से दूर रहना है."

इसके साथ ही समाज के लिए सार्वजनिक संपत्तियों के निर्माण के लिए कार्यों और परियोजनाओं में भाग लेने और श्रमदान करने के लिए कहा गया है. विशेष रूप से वंचित और गरीब वर्गों के लिए.  सामाजिक न्याय, समानता और सद्भाव के लिए सेवा करने को तत्पर रहने को भी कहा गया है. कांग्रेस सदस्यों को अपराधिक कार्यों से भी दूर रहने को कहा गया है.  

इसी के साथ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से, खुले तौर पर या अन्यथा, सार्वजनिक मंचों पर पार्टी की स्वीकृत नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करने के लिए कहा गया है. कांग्रेस के 85वें पूर्ण सत्र में 15,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जो एक दिन पहले शुरू हुआ. इसमें 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने की उम्मीद की जा रही है. खास तौर पर अन्य विपक्षी दलों के साथ चुनावी गठजोड़ का मुद्दा.

सत्र के पहले दिन, कांग्रेस संचालन समिति ने पार्टी की शीर्ष परिषद, कार्य समिति के लिए चुनाव नहीं कराने का फैसला किया और नए पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को अपने सदस्यों को नामित करने के लिए अधिकृत किया. बाद में दिन में, पार्टी की विषय समिति ने अपनी पहली बैठक की, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी शुक्रवार दोपहर यहां पहुंचने के तुरंत बाद उपस्थित थे. बैठक में सत्र में अपनाए जाने वाले छह प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ.

ये भी पढ़ें  : सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 3 जवानों की मौत, दो घायल

ये भी पढ़ें  : "नोटबंदी एक ऐतिहासिक बेवकूफी": कांग्रेस महाधिवेशन में बोले मल्लिकार्जुन खरगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com