हिमाचल में राहुल की बैठक से पहले कांग्रेस की महिला विधायक और महिला पुलिस कांस्टेबल के बीच हाथापाई हो गई.
शिमला:
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और विधायक आशा कुमारी ने एक महिला कांस्टेबल के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई. आशा कुमारी के खिलाफ ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल को थप्पड़ मारने के आरोप में आईपीसी की धारा 353 और धारा 332 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें : हिमाचल: MLA आशा कुमारी ने मारा चांटा तो पलटकर महिला पुलिस ने भी थप्पड़ जड़ा, देखें VIDEO
अपनी शिकायत में विधायक आशा कुमारी ने महिला कांस्टेबल पर बदसलूकी करने और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यालय में उनके जाने में बाधा डालने और उन्हें बार-बार थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. कुमारी ने बाद में महिला कांस्टेबल से माफी मांग ली थी.
VIDEO : विधायक और पुलिस कांस्टेबल में हाथापाई
अधिकारियों ने बताया कि विधायक ने अपनी शिकायत में कहा कि वह बेहद महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने गई थीं और इसलिए वह कल शिकायत नहीं दर्ज करा पाई थीं.
(इनपुट : भाषा)
यह भी पढ़ें : हिमाचल: MLA आशा कुमारी ने मारा चांटा तो पलटकर महिला पुलिस ने भी थप्पड़ जड़ा, देखें VIDEO
अपनी शिकायत में विधायक आशा कुमारी ने महिला कांस्टेबल पर बदसलूकी करने और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यालय में उनके जाने में बाधा डालने और उन्हें बार-बार थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है. कुमारी ने बाद में महिला कांस्टेबल से माफी मांग ली थी.
VIDEO : विधायक और पुलिस कांस्टेबल में हाथापाई
अधिकारियों ने बताया कि विधायक ने अपनी शिकायत में कहा कि वह बेहद महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेने गई थीं और इसलिए वह कल शिकायत नहीं दर्ज करा पाई थीं.
(इनपुट : भाषा)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं